Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

81. हिन्दी शब्दकोश में ‘क्ष’ वर्ण का क्रम इनमें से किस वर्ण के बाद आता है ?
(a) ‘ह’ के बाद
(b) ‘छ’ के बाद
(c) ‘क’ के बाद
(d) ‘च’ के बाद

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

82. निम्नलिखित में से ‘लुप्त’ शब्द का विलोम है :
(a) सुप्त
(b) गुप्त
(c) व्यक्त
(d) लिप्त

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

83. श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘सूर – शूर’ का अर्थ है –
(a) पुत्र – बाण
(b) काँटा – शूल
(c) सूर्य – वीर
(d) शिव – शत्रु

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

84. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संयुक्त वाक्य’ है ?
(a) राम ने पुस्तक खरीदी, मैंने उसे पढ़ा।
(b) जिसने चोरी की है, वह पकड़ा जाएगा।
(c) वाणी की मृदुता सबको वश में कर लेती है ।
(d) कोई नहीं बता सकता कि प्रलय कब आएगी ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

85. निम्नलिखित में से ‘एकवचन’ का शब्द है :
(a) जनता
(b) प्राण
(c) आँसू
(d) हस्ताक्षर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

86. ‘सरल वाक्य’ किसे कहते हैं ?
(a) जिस वाक्य में दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य हो ।’
(b) जिस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य तथा अन्य आश्रित उपवाक्य हों ।’
(c) ‘जिस वाक्य में केवल एक उद्देश्य और एक ही विधेय हो ।’
(d) ‘जिस उपवाक्य से समय, स्थान, कारण, मात्रा, आदि का बोध होता है ।’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

87. वैय्याकरण ‘कामताप्रसाद गुरु’ ने व्यंजन वर्णों की संख्या मानी है :
(a) 34
(b) 36
(c) 28
(d) 33

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

88. इनमें से ‘कहार’ शब्द का तत्सम रूप है :
(a) ‘स्कन्धवार’
(b) ‘कान्हार’
(c) ‘स्कन्धभार ‘
(d) ‘कंभार’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

89. निम्नलिखित में से संज्ञा पदबंध वाला वाक्य कौन-सा है ?
(a) उसकी बहन ने मेरे भाई को किताब दी ।
(b) आफत का मारा वह लौट आया।
(c) झगड़ा फैलाने वाले तुम शांति की बात करते हो ।
(d) दीन-दुःखियों पर प्रेम तथा दया दिखाने वाले आप हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

90. ‘अर्द्धसरकारी- पत्र’ का प्रयोग नहीं होता है –
(a) सरकारी अधिकारियों के आपसी पत्र-व्यवहार में।
(b) अधिकारियों में परस्पर विचारों के आदान-प्रदान
(c) किसी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए
(d) पृष्ठांकन के रूप में

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!