231. रीना ने ₹ 1,200 का ऋण साधारण ब्याज की दर से उतने समय के लिए लिया जितनी की ब्याज दर है । यदि उसने ऋण की समाप्ति अवधि पर ₹ 432 का ब्याज दिया हो, तो ब्याज की प्रतिशत दर थी
(a) 3.6
(b) 6
(c) 18
(d) 5
Show Answer/Hide
232. 3 वर्षों में, साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर ₹800, ₹968 हो जाता है । यदि ब्याज की दर 4% बढ़ा दी जाए, तो 3 वर्षों में, ₹800 की राशि हो जायेगी
(a) ₹1,064
(b) ₹1,052
(c) ₹1,070
(d) ₹ 1,084
Show Answer/Hide
233. मयंक एक स्कूल की 51वीं मंजिल पर लिफ्ट पर चढ़ता है और वह 63 मंजिल प्रति मिनट की दर से नीचे उतरता है । उसी समय प्रणव उसी स्कूल की 11वीं मंजिल पर लिफ्ट पर चढ़ता है तथा 57 मंजिल प्रति मिनट की दर से ऊपर की ओर जाता है । यदि वे इन दरों पर यात्रा करना जारी रखें, तो वे किस मंजिल पर एक-दूसरे को पार करेंगे ?
(a) 19
(b) 28
(c) 30
(d) 37
Show Answer/Hide
234. ₹ 2,000 के ऋण पर वर्षों के लिए 10% वार्षिक ब्याज की दर से अर्द्धवार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा ?
(a) ₹315.25
(b) ₹315
(c) ₹310.25
(d) ₹310
Show Answer/Hide
235. ₹ 1,301 को A तथा B के बीच में इस प्रकार बाँटा जाता है कि 7 साल बाद A की राशि, 9 साल बाद B की राशि के बराबर है । यदि ब्याज 4% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि संयोजित हो, तो A का भाग है
(a) ₹625
(b) ₹726
(c) ₹676
(d) ₹725
Show Answer/Hide
236. ₹ 50,000 पर पहले वर्ष के लिए 3%, दूसरे वर्ष के लिए 4% तथा तीसरे वर्ष के लिए 5% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से, तीन वर्ष बाद राशि क्या होगी ?
(a) ₹54,165
(b) ₹54,142
(c) ₹56,238
(d) ₹ 52,244
Show Answer/Hide
237. यदि A की आय B की आय से 25% अधिक हो, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत कम है ?
(a) 22
(b) 23
(c) 20
(d) 21
Show Answer/Hide
238. एक व्यक्ति ने किसी संख्या को के बजाय 1⁄2 से गुणा किया, गणना में प्रतिशत त्रुटि है
(a) 64
(b) 60
(c) 56
(d) 52
Show Answer/Hide
239. एक गाँव में 40% लोग गणित पसन्द करते हैं, 65% लोग जीव विज्ञान पसन्द करते हैं तथा 25% लोग गणि व जीव विज्ञान दोनों पसन्द करते हैं। गणित व जीव विज्ञान दोनों को नापसन्द करने वाले लोगों का प्रतिशत है
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Show Answer/Hide
240. 40 पारियों में एक बल्लेबाज का औसत 50 रन है । उसका अधिकतम स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 170 रन अधिक है । यदि इन दोनों पारियों को हटा दिया जाए, तो उसका औसत 2 रन गिर जाता है । उसका अधिकतम स्कोर है
(a) 171
(b) 172
(c) 173
(d) 174
Show Answer/Hide