Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

11. ‘वह घर पहुँच गया’ इस वाक्य में क्रिया का कौन – सा रूप प्रयुक्त हुआ है ?
(a) द्विकर्मक क्रिया
(b) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) संयुक्त क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

12. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है :
(a) विशेषतया
(b) दुरावस्था
(c) अभिज्ञ
(d) वांछनीय

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

13. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अ’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ ?
(a) बेलन
(b) गायक
(c) भिड़न्त
(d) शैव

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. इनमें से ‘अमरकान्त’ द्वारा लिखित उपन्यास नहीं है :
(a) ‘ग्राम सेविका’
(b) ‘मुर्दों का टीला’
(c) ‘सुन्नर पाण्डे की पतोहू’
(d) ‘बीच की दीवार’

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. निम्नलिखित में से ‘सकर्मक क्रिया’ का उदाहरण है :
(a) कुँआ भरता है ।
(b) रस्सी ऐंठती है ।
(c) नौकर पानी भरता है ।
(d) चाँदी घिसती है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

16. बोलने या लिखने वाला अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, वे कहलाते हैं –
(a) ‘मध्यम पुरुष’
(b) ‘अन्य पुरुष’
(c) ‘उत्तम पुरुष’
(d) ‘परम पुरुष’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द नहीं है :
(a) अटारी
(b) कूप
(c) गोपाल
(d) गुहा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

18. निम्नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(a) विराट्
(b) साम्यता
(c) वाहनी
(d) सदोपदेश

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

19. ‘महाभोज’ उपन्यास की रचनाकार हैं-
(a) ‘महादेवी वर्मा’
(b) ‘मन्नू भण्डारी’
(c) ‘सुभद्राकुमारी चौहान’
(d) ‘शिवानी’

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. ‘वर्ण’ वह मूल ध्वनि है –
(a) जिसे कई टुकड़ों में बाँटा जा सकता है।
(b) जिसके खंड न हो सकें ।
(c) जिसे व्यक्त न किया जा सके ।
(d) जो बाहर से आगत है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!