161. काउनसिल ऑफ स्टेट्स का नाम हिन्दी में ‘राज्य सभा’ कब किया गया ?
(a) 3 अप्रैल, 1952
(b) 13 मई, 1952
(c) 23 अगस्त, 1954
(d) 26 जनवरी, 1950
Show Answer/Hide
162. भारत के संविधान के अनुसार, निम्नांकित में से कौन ग्राम सभा की शक्तियों और कार्यों का निर्धारण करता है ?
(a) राज्य विधानमंडल
(b) राज्य के राज्यपाल
(c) राज्य निर्वाचन आयोग
(d) पंचायत राज विभाग
Show Answer/Hide
163. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति की शक्ति किसमें निहित है ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) कैबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय मंत्रालय
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Show Answer/Hide
164. भारत के संविधान के निम्न में से किस भाग में ‘समान न्याय’ तथा ‘निःशुल्क विधिक सहायता’ का उल्लेख किया गया है ?
(a) भाग I
(b) भाग III
(c) भाग IV
(d) भाग IV A
Show Answer/Hide
165. निम्नलिखित में से किस वर्ष में उत्तराखण्ड लोक सेवा अधिकरण के कार्यालय की स्थापना हुई थी ?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
Show Answer/Hide
166. उत्तराखंड सरकार द्वारा ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति’ कब लागू की गई ?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
Show Answer/Hide
167. उत्तराखण्ड राज्य निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय परिषद् में सम्मिलित है ?
(a) उत्तरी क्षेत्रीय परिषद्
(b) मध्य क्षेत्रीय परिषद्
(c) पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद्
(d) पूर्वी क्षेत्रीय परिषद्
Show Answer/Hide
168. उत्तराखण्ड के किस इतिहासकार को वर्ष 2024 में पद्मश्री पुरस्कार मिला है ?
(a) अजय सिंह रावत
(b) शेखर पाठक
(c) यशवंत सिंह कटोच
(d) राम सिंह
Show Answer/Hide
169. भारत और डेनमार्क ने निम्नलिखित में से किस नदी को पुनः स्थापित करने के लिए स्मार्ट लैबोरैटरी ऑन क्लीन रिवर्स (एस एल सी आर) परियोजना शुरू की है ?
(a) गंगा
(b) नर्मदा
(c) वरुणा
(d) कावेरी
Show Answer/Hide
170. नीति आयोग के एस डी जी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड ने कौन-सा स्थान (रैंक) हासिल किया है ?
(a) पहला
(b) दसवाँ
(c) सातवाँ
(d) नौवाँ
Show Answer/Hide