141. उत्तराखण्ड में नन्दादेवी के बाद दूसरी सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
(a) त्रिशूल
(b) कामेट
(c) नीलकण्ठ
(d) चौखम्भा
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित में से किस स्थान पर उत्तराखण्ड का ‘आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र’ का मुख्यालय स्थित है ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) देहरादून
(c) उत्तरकाशी
(d) रुद्रप्रयाग
Show Answer/Hide
143. उत्तराखण्ड में ‘बिनसर वन्यजीव विहार’ किस जनपद में स्थित है ?
(a) हरिद्वार
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) बागेश्वर
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखित में से कौन सी नदी फूलों की घाटी से होकर बहती है ?
(a) अलकनंदा
(b) मन्दाकिनी
(c) पुष्पावती
(d) यमुना
Show Answer/Hide
145. वायुमंडल में गैसों की उपस्थिति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही आरोही क्रम है ?
(a) नियॉन, कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम, आर्गन
(b) आर्गन, हीलियम, कार्बन डाइऑक्साइड, नियॉन
(c) हीलियम, नियॉन, कार्बन डाइऑक्साइड, आर्गन
(d) नियॉन, आर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, हीलियम
Show Answer/Hide
146. 2018 में किस द्वीप का नाम बदलकर स्वराज द्वीप कर दिया गया ?
(a) रॉस द्वीप
(b) हैवलॉक द्वीप
(c) नील द्वीप
(d) बैरन द्वीप
Show Answer/Hide
147. ‘नदी सोपान’ का निर्माण किस प्रक्रिया का परिणाम है ?
(a) अपक्षय
(b) अपरदन
(c) निक्षेपण
(d) परिवहन
Show Answer/Hide
148. एन.एफ.एच.एस.-5 (2019-21) के अनुसार, शिशु मृत्यु दर (प्रति 1000 जीवित जन्म पर ) है,
(a) 30.4
(b) 35.2
(c) 26.4
(d) 37.2
Show Answer/Hide
149. भारत की ‘नवीनतम विदेश व्यापार नीति’ की घोषणा इस वर्ष में की गई थी :
(a) 2021
(b) 2022
(c) 2023
(d) 2024
Show Answer/Hide
150. भारत का पहला ‘पी एम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’ निम्न में से किस स्थान पर स्थापित किया गया ?
(a) विरुधुनगर (तमिलनाडु)
(b) सूरत (गुजरात)
(c) इन्दौर (मध्यप्रदेश)
(d) गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)
Show Answer/Hide