121. किस नृत्य का सम्बन्ध गोरखों को पराजित करने वाले राजा जीतसिंह से है ?
(a) रिंगोंड
(b) बग्डवाल
(c) मण्डान
(d) सरौं
Show Answer/Hide
122. दमकेश्वर शिव मंदिर कहाँ अवस्थित है ?
(a) देहरादून
(b) श्रीनगर
(c) कब्जीखाल
(d) टिहरी
Show Answer/Hide
123. गढ़वाल रेजीमेंट की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1885 ई.
(b) 1886 ई.
(c) 1887 ई.
(d) 1888 ई.
Show Answer/Hide
124. ‘आजाद पंचायत’ की स्थापना का सम्बन्ध किस आंदोलन से है ?
(a) डुंडी पैतोली आंदोलन
(b) रवाई का जन आंदोलन
(c) खीराकोट आंदोलन
(d) मैटी आंदोलन
Show Answer/Hide
125. प्रसिद्ध पुरातात्त्विक स्थल ‘गोविषाण’ का सर्वप्रथम सर्वेक्षण किसने किया ?
(a) कनिंघम
(b) ट्रेल
(c) जॉन मार्शल
(d) रैम्से
Show Answer/Hide
126. देहरादून की प्रसिद्ध ‘राजपुर नहर’ का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) नवाजत खान
(b) फतेह शाह
(c) रानी कर्णावती
(d) प्रदेश शाह
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से किसे बादशाह औरंगजेब ने 2000 जात और 1000 सवार की मनसबदारी प्रदान की थी ?
(a) मेदिनी शाह
(b) महिपति शाह
(c) श्याम शाह
(d) बालभद्र शाह
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से कौन गर्म महासागरीय धारा है ?
(a) फॉकलैण्ड धारा
(b) बेंगुएला
(c) ओयाशियो धारा
(d) गल्फ स्ट्रीम धारा
Show Answer/Hide
129. वाकाटक वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) अजयशक्ति
(b) विंध्यशक्ति
(c) रुद्रसेन II
(d) प्रवरसेन
Show Answer/Hide
130. सातवाहन शासक हाल ने गाथा सप्तशती नामक ग्रन्थ की रचना किस भाषा में की ?
(a) प्राकृत
(c) कन्नड़
(d) तेलुगू
(b) संस्कृत
Show Answer/Hide