Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

111. एन्क्रिप्शन का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(a) नेटवर्क संचार को गति देना
(b) डेटा को चोरी होने, बदलने या छेड़छाड़ होने से बचाना
(c) वायरस का पता लगाना
(d) बैकअप बनाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

112. कुकीज़ का उपयोग किसलिये किया जाता है ?
(a) डेटा एन्क्रिप्ट करने के लिये
(b) मालवेयर से बचाव के लिये
(c) उपयोगकर्ता प्राथमिकताओं और सत्र डेटा को संगृहीत करने के लिये
(d) नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी करने के लिये

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

113. किस देश ने अन्य देशों के कुशल पेशेवरों को आकर्षित करने के लिए “ग्लोबल इलीट कार्ड” शुरू किया है ?
(a) ताइवान
(b) सिंगापुर
(c) जर्मनी
(d) हंगरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

114. आसियान शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) कंबोडिया
(b) चीन
(c) लाओस
(d) इंडोनेशिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

115. भारत गौरव एक्सप्रेस किस राज्य से उत्तराखंड के छह तीर्थस्थलों तक चलती है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

116. मुगलकालीन किस इमारत के निर्माण में विशेष तौर पर ‘पियट्रा ड्यूरा’ कला का प्रयोग किया गया है ?
(a) दीवान-ए-खास
(b) ताजमहल
(c) मोती मस्जिद
(d) जामी मस्जिद

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

117. शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था ?
(a) मई 1674
(b) मई 1675
(c) मई 1672
(d) मई 1673

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

118. ‘व्यपगत के सिद्धांत’ के आधार पर कंपनी द्वारा अधिग्रहित किया जाने वाला पहला राज्य था
(a) सम्भलपुर
(b) नागपुर
(c) झांसी
(d) सतारा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

119. ‘दिल्ली षड्यन्त्र केस’ से सम्बन्धित क्रांतिकारी कौन थे ?
(a) बालमुकुंद
(b) चंद्रशेखर आज़ाद
(c) श्यामाजी कृष्णा वर्मा
(d) वी.डी. सावरकर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

120. ‘कीर्ति नगर आंदोलन’ घटित हुआ था
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1947
(d) 1946

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop