Uttarakhand Police Ranker Answer Key

Uttarakhand Police Ranker SI Exam 21 Feb 2021 (Official Answer Key)

41. कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बाक्साइट
(B) लौह अयस्क
(C) ताँबा
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. संविधान में नागरिकता का उल्लेख किस भाग में है ?
(A) भाग – III
(B) भाग – IV
(C) भाग – II
(D) भाग – I

Show Answer/Hide

Answer – (C)
भाग – II (अनुच्छेद – 5 – 11)

43. उत्तराखण्ड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना का वर्ष है :
(A) 2001 ई०
(B) 2002 ई०
(C) 2004 ई०
(D) 2008 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (*)
स्थापित – 2012

44. ‘परिष्कृत’ शब्द का अर्थ है :
(A) शुद्ध किया हुआ
(B) ख़राब किया हुआ
(C) तोडा हुआ
(D) जोड़ा हुआ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. गौतम बुद्ध का जन्म स्थान है :
(A) बोध गया
(B) वैशाली
(C) लुम्बिनी
(D) सारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. ‘आप चाय पीजिए’ है :
(A) विधिवाचक वाक्य
(B) विधानवाचक वाक्य
(C) संकेतवाचक वाक्य
(D) संदेहवाचक वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नांकित शब्दों में से ‘तद्भव’ शब्द है :
(A) ओष्ठ
(B) कोयल
(C) अग्नि
(D) स्वर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. स्वामी श्रद्धानन्द ने हरिद्वार में गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी :
(A) 1900 ई० में
(B) 1901 ई0 में
(C) 1902 ई0 में
(D) 1903 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. किस चिह्न का प्रयोग वाक्य के मध्य में होता है?
(A) पूर्ण विराम
(B) निर्देशक
(C) विवरण चिह्न
(D) अल्प विराम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. सोना नदी अभ्यारण्य स्थित है :
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) अल्मोड़ा
(C) टिहरी गढ़वाल
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Post

4 Comments

  1. Ques no.19
    कर्क रेखा उड़ीसा से होकर नहीं गुज़रती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!