81. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है ?
(a) उत्पादन नीति
(b) कर नीति
(c) विदेश नीति
(d) ब्याज दर नीति
Show Answer/Hide
82. नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम कब दिया गया ?
(a) 2 अक्टूबर, 2007 को
(b) 2 फरवरी, 2008 को
(c) 2 अक्टूबर, 2009 को
(d) 2 अक्टूबर, 2010 को
Show Answer/Hide
83. भारतीय रुपये को मार्च 1994 से निम्नलिखित में से किस खाते में परिवर्तनीय बनाया गया ?
(a) पूंजी खाता
(b) चालू खाता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) राजस्व खाता
Show Answer/Hide
84. भारत सरकार द्वारा, बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी :
(a) अप्रैल 2000 में
(b) अप्रैल 2001 में
(c) अप्रैल 2002 में
(d) अप्रैल 2003 में
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है ?
(a) करेन्सी का नियमन
(b) विदेशी व्यापार का नियमन
(c) साख का नियमन
(d) देश के विदेशी विनिमय कोषों की रखवाली एवं प्रबंध
Show Answer/Hide
86. साइबर लॉ की शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ है :
(a) डिनाइल ऑफ सर्विस
(b) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डिस्टैंट ऑपरेटर सर्विस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. मल्टीमीडिया में सम्मिलित हो सकता है :
(a) न्यूमेरिक, टेक्स्ट व पिक्चर डाटा
(b) ग्राफिक्स, एनीमेशन, वीडियो, म्युनिक और आवाज
(c) केवल न्यूमेरिक डाटा टाइप
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. एक निश्चित पते पर किसी एब्युजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है :
(a) ई-मेल स्पृफिंग
(b) ई-मेल स्पेमिंग
(c) ई-मेल बार्मिबग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियाँ स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है. वह कहलाता है :
(a) वॉर्म
(b) वायरस
(c) ट्रोजन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. कम्प्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता है :
(a) मल्टीमीडिया
(b) मैक्रोमीडिया
(c) इंटरएक्टिविट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
91. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है :
(a) 10 किग्रा CO2
(b) 100 किग्रा CO2
(c) 1000 किग्रा CO2
(d) 10,000 किग्रा CO2
Show Answer/Hide
92. जून 2013 की केदार घाटी की आपदा जिस नदी के जलागम क्षेत्र में भीषण वर्षा के कारण हुई, वह नदी थी
(a) अलकनन्दा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) मन्दाकिनी
Show Answer/Hide
93. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किसके रिसाव के कारण हुई ?
(a) मिथाइल आइसोसाइनेट
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड
Show Answer/Hide
94. मिनामाता ब्याधि का मुख्य कारण है :
(a) आर्सेनिक विषाक्तता
(b) सीसा विषाक्तता
(c) पारद विषाक्तता
(d) कैडमियम विषाक्तता
Show Answer/Hide
95. किसी निश्चित क्षेत्र में प्राणियों की संख्या की सीमा, जिसे पर्यावरण समर्थन कर सकता है. कहलाती है :
(a) जनसंख्या
(b) वहन-क्षमता
(c) संख्या या जैव-द्रव्यमान का पिरैमिड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
96. नैनो-कण का आकार निम्नलिखित में से किसके बीच होता है ?
(a) 100 एन-एम. से 1000 एन-एम.
(b) 0.1 एन-एम. से 1 एन-एम.
(c) 1 एन-एम. से 100 एन-एम.
(d) 0.01 एन-एम. से 0.1 एन-एम
Show Answer/Hide
97. जैव-विविधता में परिवर्तन होता है :
(a) भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ती है ।
(b) भूमध्य रेखा की तरफ घटती है।
(c) पृथ्वी पर एक समान रहती है ।
(d) ध्रुवों की तरफ बढ़ती है ।
Show Answer/Hide
98. बैसिलस थुरिनजिएन्सिस का उपयोग होता है :
(a) जैविक खाद
(b) जैविक कीटनाशक
(c) रासायनिक खाद
(d) रासायनिक कीटनाशक
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से किस जोड़े का मिलान सही नहीं है ?
(a) इबोला वायरस : चेचक
(b) जीव-सांख्यिकी पहचान : उंगली छापन तथा आयरिस स्कैन
(c) क्लोनिंग : आनुवंशिक प्रतिकृति
(d) डी.एन.ए. फिंगरप्रिटिंग : पैत्रक या अपराधी की पहचान
Show Answer/Hide