141. DNA की दो पोलीन्यूक्लिओटाइड शृंखलाएँ होती है
(A) समान्तर
(B) असतत
(C) प्रतिसमान्तर
(D) अर्धसंरक्षी
Show Answer/Hide
142. किसी अभिक्रिया के लिय न्यूनतम आवश्यक ऊर्जा होती है
(A) आन्तरिक ऊर्जा
(B) देहली ऊर्जा
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) मुक्त ऊर्जा
Show Answer/Hide
143. [Co(CN)6]3- में कोबाल्ट पर आवेश है
(A) -6
(B) -3
(C) +3
(D)+6
Show Answer/Hide
144. एक तार में 1.8A धारा बह रही है। 1.36 मि. में कितने कूलॉम प्रवाहित होगी
(A) 147 C
(B) 100 C
(C) 247 C
(D) 347C
Show Answer/Hide
145. AlCl3 अभिक्रिया में व्यवहार करता है
(A) आक्सीकारक अभिकर्मक
(B) अपचायक अभिकर्मक
(C) अम्ल उत्प्रेरक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
146. चतुष्फलीय छिद्र को घेरने वाले धनायन की समन्वय संख्या है
(A) 9
(B) 8
(C) 12
(D) 4
Show Answer/Hide
147. समुद्री सों में होती है
(A) बेलनाकार पूँछ
(B) पार्श्व चपटी पूँछ
(C) अधर-पृष्ठ चपटी पूँछ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
148. हाइपोथ्रोम्बोमिया किसकी कमी से होता है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन E
(D) विटामिन H
Show Answer/Hide
149. किस रक्त समूह में ‘a’ तथा ‘b’ दोनों एण्टीबाडीज पायी जाती हैं ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
Show Answer/Hide
150. कौन शरीर में “सोने-जागने के चक्र” का नियन्त्रण करता है ?
(A) वैसाप्रेसिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) मीलेटोनिन
(D) ऑक्सिटोसिन
Show Answer/Hide
151. गैस्ट्रिन का स्रावण होता है, उसे
(A) आन्त्र
(B) आमाशय
(C) अग्नाशय
(D) यकृत
Show Answer/Hide
152. एक्टोडर्म से व्युत्पन्न कौन है ?
(A) यकृत
(B) पेशियाँ
(C) मस्तिष्क
(D) अस्थि
Show Answer/Hide
153. लाख होता है
(A) जन्तु उत्पाद
(B) पादप उत्पाद
(C) वायरल उत्पाद
(D) कृत्रिम उत्पाद
Show Answer/Hide
154. पाँच जगत वर्गीकरण का प्रतिपादन किया
(A) लिनियस
(B) कुवियर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
155. केरोलस लिनियस का योगदान ______ के लिए है।
(A) IUPAC
(B) ICZN
(C) द्विनाम पद्धति
(D) कृत्रिम वर्गीकरण
Show Answer/Hide
156. भ्रूण में हीमोपॉइटिक रचना है
(A) एम्निऑन
(B) एलैन्टॉइस
(C) कारियॉन
(D) योक सैक
Show Answer/Hide
157. AgCl अवक्षेप अमोनिया में घुल जाता है, निम्न के बनने के कारण
(A) [Ag(NH4)2]OH
(B) [Ag(NH4)2]Cl
(C) [Ag(NH3)2]OH
(D) [Ag(NH3)2]Cl
Show Answer/Hide
158. कौन सी गैस चूने के जल को दूधिया कर देती है ?
(A) H2S
(B) SO2
(C) CO2
(D) B और C दोनों
Show Answer/Hide
159. निम्न यौगिक का IUPAC नाम है
(A) 1, 2-एपोक्सी ब्यूटेन
(B) एथिल-मेथिल ईथर
(C) कीटो पेण्टेनॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
160. निम्न का सही अभिविन्यास है
(A) 1S, 2S
(B) 1R, 2S
(C) 1S, 2R
(D) 1R, 2R
Show Answer/Hide