उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 08 अगस्त, 2021 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, संगीत, संस्कृत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के विज्ञान विषय (Science Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 08th August 2021. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2021 Science Subject Question Paper with Answer Key.
Post Name | उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2021 |
Exam Date |
08 August, 2021 |
Number of Questions | 100 |
Paper Set |
A |
UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2021
Subject – Science (Official Answer Key)
1. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा 2005 के अनुसार अंग्रेजी विषय को किस कक्षा से अनिवार्य किया गया ?
(A) कक्षा – 5 से
(B) कक्षा – 6 से
(C) कक्षा – 1 से
(D) कक्षा – 4 से
Show Answer/Hide
2. निम्न में से कौन-सी उत्तम परीक्षण की विशेषता नहीं है ?
(A) वैधता
(B) व्यक्तिनिष्ठता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) विभेदीकरण
Show Answer/Hide
3. व्यक्तित्व मापन उपकरण – 16 पी०एफ० प्रश्नावली का निर्माण किसके द्वारा किया गया है ?
(A) सिग्मंड फ्रायड
(B) हेनरी ए0 मूरे
(C) रेमंड बर्नार्ड कैटल
(D) सी०एच० जुंग
Show Answer/Hide
4. क्रियात्मक अनुसंधान का प्रथम पद है :
(A) क्रियात्मक परिकलपना का निर्माण
(B) समस्या के सम्भावित कारणों का विश्लेषण
(C) समस्या का सीमांकन
(D) समस्या को पहचानना
Show Answer/Hide
5. ‘पूर्व – दृष्टि’ सीखने के किस सिद्धांत में निहित होती है?
(A) प्रयास और भूल द्वारा अधिगम का सिद्धांत
(B) अन्तर्दृष्टि द्वारा अधिगम का सिद्धांत
(C) सम्बद्ध अनुक्रिया अधिगम का सिद्धांत
(D) कुर्ट लेविन का क्षेत्र सिद्धांत
Show Answer/Hide
6. ब्रूनर के अनुसार बालक की मानसिक अनुभूतियों का तरीका कौन-सा नहीं है ?
(A) सक्रियता
(B) दृश्यप्रतिमा
(C) सांकेतिक
(D) मूर्त संक्रियात्मक
Show Answer/Hide
7. भाटिया बैटरी सामान्य बुद्धि परीक्षण में कितने उप-परीक्षण हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Show Answer/Hide
8. रोर्शा का स्याही – धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड का प्रयोग किया गया है ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) दस
Show Answer/Hide
9. किस शिक्षण – विधि में उदाहरणों के माध्यम नये नियम या सिद्धांत निकाले जाते हैं ?
(A) आगमन विधि
(B) व्याख्यान विधि
(C) संश्लेषण विधि
(D) निगमन विधि
Show Answer/Hide
10. जीन पियाज़े की संज्ञानात्मक विकास की मूर्त संक्रियात्मक अवस्था है :
(A) 2 से 7 वर्ष की आयु तक
(B) 11 से 15 वर्ष की आयु तक
(C) जन्म से 2 वर्ष की आयु तक
(D) 7 से 12 वर्ष की आयु तक
Show Answer/Hide
11. टर्मन के अनुसार, मन्दबुद्धि बालकों की बुद्धिलब्धि होती है :
(A) 70 से अधिक
(B) 75 से कम
(C) 70 से कम
(D) 75 से अधिक
Show Answer/Hide
12. यूरिस्टिक विधि के पदों का सही क्रम होता है :
(A) तथ्यों की खोज करना, समस्या उत्पन्न करना, परिकल्पना का निर्माण करना
(B) परिकल्पना का निर्माण करना, समस्या उत्पन्न करना, तथ्यों की खोज करना
(C) समस्या उत्पन्न करना, तथ्यों की खोज करना, परिकल्पना का निर्माण करना
(D) तथ्यों की खोज करना, परिकल्पना का निर्माण करना, समस्या उत्पन्न करना
Show Answer/Hide
13. किस योजना में स्कूल को बाल गृह समझा गया है ?
(A) मोरिसन योजना
(B) ठेका योजना
(C) विन्नेटका योजना
(D) डॉल्टन योजना
Show Answer/Hide
14. ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009’ के अनुसार, आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में सीट आरक्षित हैं :
(A) 20%
(B) 25%
(C) 15%
(D) 30%
Show Answer/Hide
15. सम्बन्धवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) थस्टर्न
(B) थार्नडाइक
(C) स्किनर
(D) पैवलोव
Show Answer/Hide
16. व्यक्तिगत परीक्षण का प्रकार है :
(A) आर्मी – अल्फा परीक्षण
(B) वैश्लर – बैलेव्यू परीक्षण
(C) आर्मी – बीटा परीक्षण
(D) क्यूलमैन – एण्डरसन बुद्धि परीक्षण
Show Answer/Hide
17. बाह्य अभिक्रमित अनुदेशन को कहा जाता है :
(A) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(B) रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन
(C) अवरोह अभिक्रमित अनुदेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. मूल्यांकन का सम्बन्ध शिक्षण की किस अवस्था से है?
(A) शिक्षण की पूर्व क्रिया अवस्था
(B) शिक्षण की अन्तर्क्रिया अवस्था
(C) शिक्षण की पश्चात् क्रिया अवस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. अधिगम का वक्र, ग्राफ द्वारा प्रकट करता है :
(A) अधिगम की उन्नति एवं गति
(B) भूलने की गति को
(C) धारण ( स्मूति) की गति को
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
20. समूह शिक्षण का विकास किया गया :
(A) जे0 फ्रीमैन द्वारा
(B) एम0बी0 बुच द्वारा
(C) बी०एफ० स्किनर द्वारा
(D) कार्लो ओल्सन द्वारा
Show Answer/Hide