Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 09 April 2023 (Answer Key) in English Language |
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन)
21. प्रेस की स्वतंत्रता की प्रत्याभूति निम्न में से, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दी गई है ?
(a) अनुच्छेद 19(1) (क)
(b) अनुच्छेद 19 (1) (ख)
(c) अनुच्छेद 19(1) (ग)
(d) अनुच्छेद 19(1) (द)
Show Answer/Hide
भारत के संविधान में अनुच्छेद 19(1)(क) में प्रत्येक नागरिक को वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान किया गया है। इसके अर्थ में जानने का अधिकार, विचारों की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार अंतíनहित हैं।
22. संघीय संसद की सार्वजनिक उपक्रमों सम्बन्धी समिति की बनावट निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a) 12 लोक सभा सदस्य एवं 10 राज्य सभा सदस्य
(b) 15 लोक सभा सदस्य एवं 7 राज्य सभा सदस्य
(c) 11 लोक सभा सदस्य एवं 11 राज्य सभा सदस्य
(d) 14 लोक सभा सदस्य एवं 8 राज्य सभा सदस्य
Show Answer/Hide
सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति में सदस्यों की संख्या 22 (15 लोक सभा + 7 राज्य सभा) होती हैं, जिसका कार्यकाल 1 वर्ष का होता हैं।
23. भारत के राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन के सन्दर्भ में, निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) संसद द्वारा 2/3 बहुमत की विधायी प्रक्रिया द्वारा
(b) संसद के और सम्बन्धित राज्यों के साधारण बहुमत की विधायी प्रक्रिया द्वारा
(c) संसद के साधारण बहुमत द्वारा विधायी प्रक्रिया
(d) केवल लोक सभा के साधारण बहुमत द्वारा विधायी प्रक्रिया
Show Answer/Hide
24. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 : (1) के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) भारत राज्यों का संघ होगा ।
(c) भारत केन्द्र और राज्यों का संघ होगा ।
(b) भारत अर्थात् इंडिया राज्यों का संघ होगा ।
(d) भारत अर्थात् हिन्दुस्तान राज्यों का संघ होगा ।
Show Answer/Hide
25. सूचना का अधिकार है :
(a) विधिक अधिकार
(c) सामाजिक अधिकार
(b) मूल अधिकार
(d) व्यक्तिगत अधिकार
Show Answer/Hide
26. कौन सा कर ग्राम पंचायत द्वारा लिया जाता है ?
(a) वस्तु एवं सेवा कर
(b) स्थानीय मेलों पर कर
(c) सीमा शुल्क
(d) भू-राजस्व
Show Answer/Hide
27. एन.एफ.एच.एस.-5 (2019-21) के अनुसार, भारत के किस राज्य की शिशु मृत्यु दर (आई. एम. आर. प्रति 1000 जन्म) सबसे कम थी ?
(a) गोवा
(b) बिहार
(c) केरल
(d) सिक्किम
Show Answer/Hide
28. “स्मार्ट सिटी मिशन” की शुरुआत किस वर्ष में हुई ?
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2015
Show Answer/Hide
माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 25 जून, 2015 को स्मार्ट सिटीज मिशन शुरू किया गया था।
29. भारत में वर्तमान मौद्रिक प्रणाली का प्रबन्धन कौन करता है ?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) वित्त मंत्रालय
(d) प्रधानमंत्री
Show Answer/Hide
भारत की मौद्रिक नीति का क्रियान्वयन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया जाता है।
30. भारत में कौन सा ग्रामीण गरीबी निवारण कार्यक्रम सबसे पहले शुरू किया गया था ?
(a) ग्रामीण भूमिहीन रोज़गार गारण्टी कार्यक्रम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम
(c) जवाहर रोज़गार योजना
(d) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
Show Answer/Hide
(a) ग्रामीण भूमिहीन रोज़गार गारण्टी कार्यक्रम – 15 अगस्त 1983
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम – 1980
(c) जवाहर रोज़गार योजना – 1 अप्रैल, 1989
(d) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम – 1978
31. निम्नलिखित प्रदेशों में से सुन्दरवन कहाँ पाया जाता है ?
(a) उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन
(c) कैसुरीना वन
(b) ज्वारीय वन
(d) मरुस्थलीय वनस्पति
Show Answer/Hide
32. आई.सी.सी. महिला T-20 अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2023 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित हुआ ?
(a) पोटच्सटरूम
(b) लॉस एन्जिलीस
(c) मैनचेस्टर
(d) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
दक्षिण अफ्रीका में
33. फरवरी 2023 में तुर्की में आए शक्तिशाली भूकम्प की तीव्रता क्या थी ? निम्न में से चुनाव कीजिए :
(a) 6.8
(b) 7.8
(c) 8.1
(d) 5.9
Show Answer/Hide
34. उच्चतम न्यायालय ने 8 फरवरी, 2023 को अपने ही फैसले पर आदेश देते हुए, सिक्किम नेपाली लोगों को “विदेशी मूल के लोग” का उल्लेख हटा दिया है। यह फैसला किस तिथि का था ?
(a) 8 अक्टूबर, 2022
(b) 2 दिसम्बर, 2022
(c) 13 जनवरी, 2023
(d) 4 जनवरी, 2023
Show Answer/Hide
35. भारत की G-20 अध्यक्षता का थीम है :
(a) सत्यमेव जयते
(b) वसुधैव कुटुम्बकम्
(c) एक पृथ्वी
(d) वैश्वीकरण
Show Answer/Hide
36. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 से कौन सी जगह संबंधित नहीं है ?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी सबसे फास्ट है ?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) कैश मेमोरी
(d) हार्ड डिस्क
Show Answer/Hide
38. __________ शॉर्टकट कुँजी संयोजन के द्वारा एम एस वर्ड में खुली फाइल को प्रिंट किया जाता है ।
(a) Shift + W
(b) Ctrl + W
(c) Shift + P
(d) Ctrl + P
Show Answer/Hide
39. एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, जिसका उपयोग वेब पेजों को देखने के लिये किया जाता है, कहलाता है :
(a) कम्पाइलर
(b) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(c) वियू
(d) ब्राउज़र
Show Answer/Hide
40. इनमें से कौन सा वैध IPV4 एड्रेस है ?
(a) 132.64.8.255
(b) 13.260.3.255
(c) 24.0.300.0
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
सुमित्रानन्दन पन्त का