भाग – 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ)
61. निम्नांकित में से कौन सा उत्सव उत्तराखण्ड से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) जागर
(b) रम्माण
(c) नंदा जात
(d) फूल वालों की सैर
Show Answer/Hide
62. ‘जाड़’ उत्तराखण्ड के किस जनजाति की एक उप-जाति है ?
(a) जौनसारी
(b) राजि
(c) भोटिया
(d) थारू
Show Answer/Hide
63. ‘नाद – नंदिनी’ पुस्तक के लेखक हैं :
(a) केशवदास अनुरागी
(b) रणवीरसिंह बिष्ट
(c) यशोधर मठपाल
(d) अनूप शाह
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखण्ड का ‘नाक’ में पहनने वाला पारम्परिक गहना नहीं है ?
(a) नथ
(b) मुर्खी
(c) बुलाक
(d) फूली
Show Answer/Hide
65. उत्तराखंड में ‘रागी’ को कहा जाता है :
(a) झंडला
(b) बाजरा
(c) चीना
(d) मँडुआ
Show Answer/Hide
66. उत्तराखंड में 2021-22 में मत्स्य उत्पादन कितना था ?
(a) 5.130 हजार मी . टन
(b) 5.367 हजार मी. टन
(c) 6.090 हजार मी. टन
(d) 7.900 हजार मी. टन
Show Answer/Hide
67. उत्तराखण्ड के हस्तशिल्प उत्पादों को भारत के दूसरे राज्यों में किस ब्रांड नाम से बेचा जाता है ?
(a) देव भूमि ब्रांड
(b) हिमालयन ब्रांड
(c) उत्तराखण्डी ब्रांड
(d) हिमाद्रि ब्रांड
Show Answer/Hide
68. उत्तराखण्ड की छठी आर्थिक गणना 2012-13 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जिले में सबसे कम संख्या में महिला उद्यमियों द्वारा उद्यमों को संचालित किया जाता है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित जिलों में से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पी.एम. – एस.वाई.एम.) के अन्तर्गत सर्वाधिक श्रमिकों के नामांकन किस जिले में हुए हैं ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) उधमसिंह नगर
Show Answer/Hide
70. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, उत्तराखण्ड की मुख्य निर्यात मद दिसम्बर 2021 तक (2021- 22 के दौरान) क्या थी ?
(a) प्लास्टिक एवं रबर
(b) केमिकल प्रोडक्टस
(c) बेस मेटल्स
(d) रत्न, बहुमूल्य एवं अर्द्ध बहुमूल्य स्टोन्स
Show Answer/Hide
71. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है :
(a) पौड़ी
(b) कर्णप्रयाग
(c) देहरादून
(d) मसूरी
Show Answer/Hide
72. भारत का प्रथम ‘लाइकेन पार्क’ विकसित किया जा रहा है
(a) भराड़ीसैंण में
(b) मुन्स्यारी में
(c) गंगोत्री में
(d) दूनागिरी में
Show Answer/Hide
73. ‘हरेला’ उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ________ है ।
(a) त्योहार
(b) लोकनृत्य
(c) लोकगीत
(d) फल
Show Answer/Hide
74. उत्तराखंड में कुल कितने वन्यजीव अभयारण्य हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Show Answer/Hide
उत्तराखंड में 7 वन्यजीव अभयारण्य, 6 राष्ट्रीय उद्यान, 4 संरक्षण रिजर्व और 1 बायोस्फीयर रिजर्व शामिल हैं।
75. उत्तराखंड में प्रथम पशु क्वारंटीन केन्द्र स्थापित किया है।
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गोविंद पशुलोक
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) अस्कोट अभयारण्य
Show Answer/Hide
76. _____ उत्तराखंड में यूनेस्को विरासत स्थल है ।
(a) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(b) भारतीय पर्वत रेल
(c) दी ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान
(d) नंदा देवी बायोस्फेयर रिज़र्व
Show Answer/Hide
77. उत्तराखण्ड की किन दो महिला सरपंचों को राष्ट्रपति के द्वारा ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023’ प्रदान किया गया ?
(a) निकिता चौहान और पार्वती देवी
(b) कविता देवी और निकिता चौहान
(c) कविता देवी और हेमलता
(d) खष्टी देवी और कमला देवी
Show Answer/Hide
78. उत्तराखण्ड के किस खिलाड़ी ने 22वें कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता ?
(a) जसपाल राणा
(b) लक्ष्य सेन
(c) वन्दना कटारिया
(d) चिराग सेन
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन सा नाम उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2022 की सूची में नहीं था ?
(a) वीरेन डंगवाल
(b) अजीत डोभाल
(c) नरेन्द्रसिंह नेगी
(d) गिरीश चंद्र तिवारी
Show Answer/Hide
नरेन्द्रसिंह नेगी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान-2021 के लिए चयनित किया गया था।
80. 2023 में केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड के एक 500 वर्ष पुराने नौले (स्टेप वेल) को संरक्षित घोषित किया है । यह स्थित है –
(a) बागेश्वर
(b) बिन्सर
(c) स्यूनराकोट
(d) रानीखेत
Show Answer/Hide
‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
सुमित्रानन्दन पन्त का