निर्देश (प्रश्न संख्या 80 से 83 के लिए) : नीचे दी गई जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) 6 व्यक्ति A, B, C, D, E और F दो पंक्तियों में आमने-सामने बैठे हैं तथा प्रत्येक पंक्ति में तीन व्यक्ति हैं।
(ii) E किसी भी पंक्ति के अन्त में नहीं है।
(iii) D, F के बाएँ से दूसरे स्थान पर है।
(iv) C, जो E का पड़ोसी है, D के विकर्णवत बैठा है।
(v) B, F का पड़ोसी है।
80. B के सामने कौन बैठा है ?
(A) C
(B) D
(C) E
(D) A
Show Answer/Hide
81. कौन-से दो व्यक्ति एक ही पंक्ति में हैं ?
(A) A और E
(B) E और D
(C) C और B
(D) A और F
Show Answer/Hide
82. विकर्णवत बैठे दोस्तों का जोड़ा होगा :
(A) F और C
(B) D और A
(C) A और C
(D) A और F
Show Answer/Hide
83. यदि D, E के स्थान पर चला जाए, तो नए स्थान पर D के पड़ोसी होंगे :
(A) A और C
(B) F और B
(C) केवल B
(D) केवल A
Show Answer/Hide
84. अविनाश 100 मी दक्षिण की ओर जाता है, वहाँ से वह फिर 60 मी उत्तर की ओर जाता है, फिर वह 30 मी पूरब की ओर जाता है। बताएँ कि वह अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में और कितनी दूरी पर है ?
(A) 70 मी पूरब
(B) 70 मी पश्चिम
(C) 50 मी दक्षिण-पूर्व
(D) 50 मी उत्तर-पूर्व
Show Answer/Hide
85. कुछ घोड़े और उतनी ही संख्या में आदमी कहीं जा रहे हैं। आधे आदमी अपने घोड़े पर बैठे हैं जबकि शेष आदमी अपने घोड़े का नेतृत्व करते हुए पैदल चल रहे हैं। यदि जमीन पर चल रहे पैरों की संख्या 70 हो, तो बताएँ कि घोड़ों की संख्या कितनी है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में ऐसे कितने y जिनके बाद i हो, परन्तु i के साथ x न हो ?
y i x y i y x y i i y x i i y i x y i y y x y i y i x
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer/Hide
87. निम्न में से कौन-सा वेन आरेख विद्यार्थी, शिक्षक तथा विद्यालय के बीच सर्वश्रेष्ठ संबंध को दर्शाता है ?
Show Answer/Hide
निर्देश ( प्रश्न संख्या 88 से 90 के लिए) : निम्नलिखित कथनों का सावधानी से परीक्षण कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
चार मित्रों a, b, c और d में से,
(i) a और b फुटबॉल और क्रिकेट खेलते हैं।
(ii) b और c क्रिकेट और हॉकी खेलते हैं।
(iii) a और d बास्केटबॉल और फुटबॉल खेलते हैं।
(iv) c और d हॉकी और बास्केटबॉल खेलते हैं।
88. हॉकी कौन नहीं खेलता है ?
(A) d
(B) c
(C) b
(D) a
Show Answer/Hide
89. फुटबॉल, बास्केटबॉल और हॉकी कौन खेलता है ?
(A) d
(B) c
(C) b
(D) a
Show Answer/Hide
90. b, c और d तीनों कौन-सा खेल खेलते हैं ?
(A) बास्केटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) फुटबॉल
Show Answer/Hide