Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

निर्देश (प्रश्न संख्या 70 से 72 के लिए) : दी गयी श्रृंखलाओं में प्रश्न चिहून (?) के स्थान पर क्या आएगा सही विकल्प का चयन कीजिए:

70. XZY, UWV, RTS, ?, LNM
(A) NPO
(B) QPO
(C) OQP
(D) PRQ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. aZ, Yb, cX, Wd, ?
(A) Ve
(B) VE
(C) Ev
(D) eV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. 16, 24, ?, 54, 81
(A) 32
(B) 36
(C) 40
(D) 45

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. कुछ घनों को चित्र में दिखाए गए अनुसार व्यवस्थित किया गया है। कितने घन हमें दिखाई नहीं दे रहे हैं ?
Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश ( प्रश्न संख्या 74 एवं 75 के लिए) : एक 4 सेमी. वाले धन को एक-एक सेमी. वाले छोटे घनों में विभाजित किया जाता है। विभाजन से पूर्व इस घन की सभी सतहों को नीले रंग से रंगा गया।

74. कम-से-कम एक सतह रंगीन बनने वाले घनों की संख्या बताइये :
(A) 60
(C) 28
(B) 42
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. कम-से-कम दो सतह रंगीन बनने वाले घनों की संख्या बताइये
(A) 32
(B) 12
(C) 8
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. 4 बजकर 40 मिनट पर घड़ी की दोनों सूईयों के बीच कितने अंश का कोण होगा ?
(A) 120°
(B) 100°
(C) 90°
(D) 130°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. यदि किसी महीने में तीसरे सोमवार को 17 तारीख है, तो बताइये कि इस महीने में वह कौन-सा दिन है जो पाँच बार आएगा ?
(A) मंगलवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. निम्न में से कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी ?
प्रश्न आकृति :
Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)
Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. दिये गए पैटर्न में कौन-सी संख्या प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह लेगी ?
Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

(A) 48
(B) 40
(C) 30
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!