60. नीचे दी गयी उत्तर आकृतियों में से किसमें प्रश्न आकृति सन्निहित है ?
Show Answer/Hide
61. लड़कियों की एक पंक्ति में रीता बाएँ से 15वें स्थान पर है तथा मधु दाएँ से 18वें स्थान पर है। यदि इन दोनों के बीच 4 लड़कियाँ हों, तो बताएँ कि पंक्ति में कम-से-कम कितनी लड़कियाँ हैं ?
(A) 36.
(B) 27
(C) 35
(D) 26
Show Answer/Hide
62. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘GARDEN’ का कोड ‘HVS’ हो, तो उसी सांकेतिक भाषा में ‘BRIGHT’ का कोड क्या होगा ?
(A) TOB
(B) TPB
(C) SPB
(D) TPA
Show Answer/Hide
63. नीचे एक पासे की दो स्थितियाँ दी गई हैं। जब संख्या 3 नीचे हो, तो ऊपर कौन-सी संख्या होगी ?
(A) 6
(B) 1
(C) 4
(D) 2
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 64 एवं 65 के लिए) : आकृति (i) और (ii) एक विशेष तरीके से संबंधित हैं दिए विकल्पों में से एक आकृति चुनकर आकृति (iii) और (iv) के बीच समान संबंध स्थापित करें, जो आकृति (iv) में प्रश्न चिह्न (?) का स्थान ले।
64.
Show Answer/Hide
65.
Show Answer/Hide
66. जिस प्रकार ‘अध्ययन’ का संबंध ‘ज्ञान’ से है, उसी प्रकार ‘कार्य’ का संबंध किससे है ?
(A) अनुभव
(B) नौकरी
(C) नियुक्ति
(D) प्रयोग
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 67 एवं 68 के लिए) : दी गयी चार आकृतियों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं परन्तु एक भिन्न है। भिन्न / विषम आकृति का चयन कीजिए:
67.
Show Answer/Hide
68.
Show Answer/Hide
69. एक सांकेतिक भाषा में, कुछ तथ्य नीचे दिए गए हैं :
(I) 123 का अर्थ है → it is Black
(II) 345 का अर्थ है → Dog is running
(III) 356 का अर्थ है → is running good
(IV) 728 का अर्थ है → Black pet Cow
(V) 637 का अर्थ है → Cow is good
‘Black cow is running’ का संकेत उक्त भाषा में क्या होगा ?
(A) 5342
(B) 2735
(C) 6321
(D) 7435
Show Answer/Hide