41. दूध का दही के रूप में जमने का कारण है :
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) यीस्ट (खमीर )
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) स्यूडोमोनास
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा एवं संगठित उद्योग माना जाता है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) सीमेन्ट उद्योग
(D) कागज उद्योग
Show Answer/Hide
43. सिडकुल (राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड उत्तराखण्ड) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) पन्तनगर
(D) कोटद्वार
Show Answer/Hide
44. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अमजद अली खाँ – सरोद
(B) पण्डित रविशंकर – सितार
(C) एम० एस० सुब्बुलक्ष्मी – वीणा
(D) अल्ला रक्खा – तबला
Show Answer/Hide
46. तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है:
(A) नेटम से
(B) साइकस से
(C) देवदार से
(D) चीड़ से
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन – सा केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) आयकर
(B) कॉर्पोरेट टैक्स
(C) कृषि आयकर
(D) उत्पाद शुल्क
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को उत्तराखण्ड का राज्य वाद्य यंत्र घोषित किया गया है ?
(A) ढोल
(B) बाँसुरी
(C) हुड़का
(D) मशकबीन
Show Answer/Hide
49. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है :
(A) लोहा
(B) कैल्सियम्
(C) एल्युमीनियम
(D) ताँबा
Show Answer/Hide
50. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :
(A) दाँत
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) मस्तिष्क
Show Answer/Hide