Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

November 30, 2024

41. दूध का दही के रूप में जमने का कारण है :
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) यीस्ट (खमीर )
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) स्यूडोमोनास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा एवं संगठित उद्योग माना जाता है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) सीमेन्ट उद्योग
(D) कागज उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. सिडकुल (राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड उत्तराखण्ड) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) पन्तनगर
(D) कोटद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अमजद अली खाँ – सरोद
(B) पण्डित रविशंकर – सितार
(C) एम० एस० सुब्बुलक्ष्मी – वीणा
(D) अल्ला रक्खा – तबला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है:
(A) नेटम से
(B) साइकस से
(C) देवदार से
(D) चीड़ से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्नलिखित में से कौन – सा केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) आयकर
(B) कॉर्पोरेट टैक्स
(C) कृषि आयकर
(D) उत्पाद शुल्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र को उत्तराखण्ड का राज्य वाद्य यंत्र घोषित किया गया है ?
(A) ढोल
(B) बाँसुरी
(C) हुड़का
(D) मशकबीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है :
(A) लोहा
(B) कैल्सियम्
(C) एल्युमीनियम
(D) ताँबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :
(A) दाँत
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) मस्तिष्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop