Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

November 30, 2024


21. उत्तराखण्ड के किस जिले में मालपा भूस्खलन आपदा घटित हुई थी ?
(A) चमोली
(B) चम्पावत
(C) रुद्रप्रयाग
(D) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानान्तरित किया ?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेबु
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. मणिपुर राज्य का सबसे बड़ा जातीय समुदाय है :
(A) कुकी
(B) नागा
(C) मैतेई
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. कौन-सा बैंक कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकताओं तक सीमित है ?
(A) IFC
(B) RBI
(C) NABARD
(D) SBI

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है ?
(A) 273
(B) 100
(C) 160
(D) 50

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी ?
(A) चोल
(B) पांड्या
(C) चेर
(D) पल्लव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. ‘साँची स्तूप’ का निर्माण किसने कराया था ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) गौतम बुद्ध
(C) आदिशंकराचार्य
(D) अशोक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. भारत के संविधान में ‘कल्याणकारी राज्य’ का आदर्श किसमें निहित है ?
(A) उद्देशिका
(B) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(C) मूल अधिकार
(D) सातवीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. सबसे स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र है :
(A) पर्वत
(B) रेगिस्तान
(C) वन
(D) महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित में से किस एजेंसी द्वारा की जाती है ?
(A) NITI आयोग
(B) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop