Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

11. भूदान आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) विनोबा भावे
(B) महात्मा गाँधी
(C) ज्योतिबा फुले
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. किस अनुच्छेद के तहत संविधान ने संसद को संविधान और उसके प्रावधानों में संशोधन करने की शक्ति प्रदान की है ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 123
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 358

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) पिट्स इंडिया एक्ट – वारेन हेस्टिंग्स
(B) डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स – लॉर्ड डलहौजी
(C) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट – कर्ज
(D) इल्बर्ट बिल – रिपन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. वर्ष 2024 का फिल्म जगत का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘दादासाहेब फाल्के’ किसे मिला ?
(A) रेखा
(B) रजनीकांत
(C) शाहरुख खान
(D) मिथुन चक्रवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से किस देश में ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन 2024 आयोजित किया गया ?
(A) रूस
(B) ब्राज़ील
(C) चीन
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किसने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?
(A) आमेर
(B) मेवाड़
(C) मारवाड़
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. उत्तराखण्ड का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन-सा है ?
(A) नंदा देवी
(B) कामेट
(C) पंचाचूली
(D) कंचनजंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक गीगाबाइट (1 GB) डाटा बराबर है
(A) 1024 किलोबाइट
(B) 1000 बाइट
(C) 1024 मेगाबाइट
(D) 1000 टेराबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस फसल की खेती का क्षेत्रफल अधिकतम है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) गेहूँ
(D) मंडुवा (रागी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. नोबेल शान्ति पुरस्कार 2024 किसे देने की घोषणा की गई है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
(B) नरगिस मोहम्मदी
(C) एलेस बियलात्स्की
(D) परमाणु विरोधी समूह निहोन हिदांक्यो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!