Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 30 November 2024 (Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) (Uttarakhand Board of School Education – UBSE) द्वारा द्विवर्षीय डी. एल. एड. (D. El. Ed. – Diploma in Elementary Education) की परीक्षा 2022-23 का आयोजन दिनांक 30 नवम्बर, 2024 को किया गया। इस परीक्षा उत्तराखंड डी. एल. एड. (Uttarakhand D.El.Ed.) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) organized the Uttarakhand D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) Exam Paper on 30th  November 2024. This Exam Paper Uttarakhand D.El.Ed. 2024 Exam Paper with Official Answer Key available here.

Post Name  उत्तराखंड  डी. एल. एड. (Uttarakhand D. El. Ed.)
Organized by  UBSE (Uttarakhand Board of School Education)
Exam Date  30 November, 2024 
Number of Questions  200
Paper Set  A

Uttarakhand D.El.Ed. Entrance Exam 2022-23
(Answer Key)

1. निम्न में से किस राज्य में अनुसूचित जाति का सबसे अधिक प्रतिशत पाया जाता है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से किस नदी का नदी बेसिन (द्रोणी) भारत में सबसे बड़ा है ?
(A) सिंधु
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. न्यायिक पुनरावलोकन का अधिकार किसे है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) (B) व (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्न में से कौन-सा एक उष्णकटिबन्धीय चक्रवात नहीं है ?
(A) हरिकेन
(B) गरजता चालीसा
(C) टाइफून
(D) विलि-विलीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) विधि आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव ) स्वीकार किया था ?
(A) 1947
(B) 1906
(C) 1931
(D) 1940

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है ?
(A) अनुच्छेद – 19
(B) अनुच्छेद – 21
(C) अनुच्छेद – 29
(D) अनुच्छेद – 51

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया ?
(A) रेमण्ड सैमुअल टॉमलिंसून
(B) मार्टिन कूपर
(C) टिम बर्नर्स ली
(D) स्टीव जॉब्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. एन० ई० पी० 2020 के अध्यक्ष हैं :
(A) के० कस्तूरीरंगन
(B) सी० रंगराजन
(C) एम० जगदेश कुमार
(D) श्री धर्मेन्द्र प्रधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत सरकार अधिनियम 1935 की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं है ?
(A) केन्द्र में द्वैध शासन प्रणाली
(B) अखिल भारतीय संघ
(C) प्रांतीय स्वायत्तता
(D) प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!