111. एक संख्या में पहले 10% की वृद्धि की गयी और फिर 10% की कमी की गयी। शुद्ध परिणाम होगा-
(A) मूल संख्या से अधिक
(B) मूल संख्या से कम
(C) मूल संख्या के समान
(D) शून्य
Answer – (B)
112. A के पास B से 20% अधिक धन है और C के पास B से 20% कम धन है। A के पास C की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक धन है-
(A) 30
(B) 50
(C) 17
(D) 43
Answer – (B)
113. आयतों के क्षेत्रफल की अवधारणा पढ़ाते समय, एक शिक्षक ने अपने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक आयत बनाने के लिए कहा, जिसके किनारों की लम्बाई पूर्णांक में हो और क्षेत्रफल 36 वर्ग इकाई हो। वह चाहता था-
(A) अपने छात्रों को गुणनखंडों को ज्यामिति से जोड़ने देना
(B) ऑकलन करना कि क्या उसके छात्रों ने समस्या की भाषा समझ ली है
(C) अपने छात्रों को हैंड्सऑन गतिविधि के लिए कुछ समय देना
(D) जाँचना कि छात्र निर्देशों के प्रति चौकस थे या नहीं
Answer – (A)
114. 2 अंकों की एक संख्या में दहाई के स्थान का अंक और इकाई के स्थान का अंक क्रमागत अभाज्य संख्याएँ हैं। अंकों का योग 3 और 4 का गुणज है। वह संख्या है –
(A) 57
(B) 23
(C) 35
(D) 13
Answer – (A)
115. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जोर देती है-
(A) पाठ्यक्रम का लचीलापन
(B) पाठ्यक्रम का मानकीकरण
(C) पाठ्यपुस्तकों का डी – संदर्भीकरण
(D) पाठ्यपुस्तकों को रट कर याद करना
Answer – (A)
116. यदि + का अर्थ भाग है, – का अर्थ गुणा है, ÷ का अर्थ घटाना है, × का अर्थ जोड़ है और < का अर्थ कम है, तो निम्नलिखित में से कौन सा गलत है –
(A) (10 + 2) ÷ 7 < (10 ÷ 7) + 2
(B) (10 – 7 ) × 2 < (10 × 2 ) – 7
(C) (10 × 7 ) – 2 < (10 – 2) × 7
(D) (10 ÷ 2) + 7 < (10 + 7) × 2
Answer – (C)
117. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमश: 12 और 72 है। यदि संख्याओं का अंतर 60 है, तो बड़ी संख्या होगी —
(A) 12
(B) 60
(C) 24
(D) 72
Answer – (D)
118. यदि x : y = 2 : 3 है, तो 3x + 2y : 9x + 5y का मान होगा –
(A) 4 : 11
(B) 5 : 14
(C) 11 : 4
(D) 15 : 7
Answer – (A)
119. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यदि दो सरल रेखाओं में एक उभयनिष्ठ बिंदु हो, तो उन्हें प्रतिच्छेदी रेखाएँ कहा जाता है।
(B) दो सरल रेखाएं एक से अधिक बिंदुओं पर प्रतिच्छेद कर सकती हैं।
(C) एक बिन्दु पर दो से अधिक सरल रेखाएं प्रतिच्छेद कर सकती हैं।
(D) किरण एक सरल रेखा का एक भाग है।
Answer – (B)
120. प्रणव एक आयातकार पार्क के चारों ओर दौड़ता है, जिसकी लंबाई उसकी चौड़ाई से 6 गुना है। यदि प्रणव एक पार्क के 12 चक्कर लगाता है और इस प्रकार 3528 मीटर की दूरी तय करता है, तो पार्क की चौड़ाई है –
(A) 18 मीटर
(B) 22 मीटर
(C) 27 मीटर
(D) 21 मीटर
Answer – (D)
121. किसी वस्तु का आकार, क्षमता या मात्रा निर्धारित करने की क्रिया कहलाती है
(A) मात्रक
(B) नाप
(C) घनत्व
(D) गति
Answer – (B)
122. एक पीकोमीटर बराबर होता है —
(A) 10 सेमी.
(B) 10-10 सेमी.
(C) 10-12 सेमी.
(D) 10-15 सेमी.
Answer – (B)
123. किसी चालक तार में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा होती है —
(A) ऋणात्मक से धनात्मक
(B) धनात्मक से ऋणात्मक
(C) कुछ समय धनात्मक एवं कुछ समय ऋणात्मक
(D) कह नहीं सकते
Answer – (B)
124. निम्न में से कौन सा जल का शुद्धतम रूप है?
(A) नदी का जल
(B) वर्षा का जल
(C) भू जल
(D) समुद्री जल
Answer – (B)
125. शीतलपेय में सनसनाहट के लिए कौन सी गैस उत्तरदायी है?
(A) H2
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2
Answer – (C)
126. PET बोतल तथा जार आमतौर पर खाद्य पदार्थों के संग्रहण के लिए उपयोग किए जाते हैं। PET का पूरा नाम है —
(A) पॉली इथाइल टेरीथैलेट
(B) पॉली इथाइलीन टेरीथैलेट
(C) पॉली इथाइल टेट्राथैलेट
(D) पॉली इथाइलीन टेट्राथैलेट
Answer – (B)
127. एक परखनली में भोजन का नमूना लिया जाता है तथा इसमें थोड़ा सा सोडियम हाइड्राक्सॉइड एवं 5 से 6 बूँदे कॉपर सल्फेट विलयन की डाली जाती हैं। परखनली को अच्छी तरह से हिला कर 4 से 5 मिनट तक छोड़ दिया जाता है। यह देखा गया है कि निम्न घटक की उपस्थिति के कारण इसका रंग नीला – बैंगनी हो गया है
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन – E
Answer – (C)
128. 200 ग्राम कच्चे चावल को 100 ग्राम साधारण नमक के साथ मिलाया जाता है। इन दोनों पदार्थों को अलग करने के लिए निम्न में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) अवसादन
(C) छानना
(D) ऊर्ध्वपातन
Answer – (C)
129. विज्ञान में क्षेत्र – भ्रमण का क्या महत्व है?
(A) यह शिक्षार्थियों में हाथ से काम करने की आदत विकसित करता है।
(B) यह विज्ञान की जानकारियाँ एकत्र करता है।
(C) यह शिक्षार्थियों को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करता है।
(D) इसका संचालन करना आसान होता है।
Answer – (C)
130. एक शिक्षक कक्षा VII के विद्यार्थियों से निम्नलिखित प्रश्न पूछता है- “एक फ्रिज से बर्फ के दो समान घनाभ लिए जाते हैं। उनमें से एक को चूर्णित किया जाता है और दूसरे को ऐसा ही छोड़ दिया जाता है। यह देखा गया कि चूर्णित बर्फ जल्दी पिघलती है। इसका क्या कारण हो सकता है?” इस प्रश्न द्वारा किस प्रक्रियात्मक कौशल का बढ़ावा मिलता है?
(A) प्रेक्षण
(B) प्रयोगात्मकता
(C) परिकल्पना करना
(D) चरों पर नियन्त्रण
Answer – (A)
141 rain water is pure