UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Language I - Hindi) (Answer Key)

UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Language I – Hindi) (Official Answer Key)

September 29, 2023

46. मौखिक भाषा शिक्षण की अप्रत्यक्ष विधियों में कौन-सी विधि नहीं आती है –
(A) अभिनय
(B) गद्य शिक्षण
(C) पद्य शिक्षण
(D) व्याकरण शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. ‘क्ष’ वर्ण का उच्चारण स्थान है-
(A) कंठ्य ओष्ठ्य
(B) कंठ्य मूर्धन्य
(C) दन्त्य मूर्धन्य
(D) दन्त्योष्ठ्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. ‘यह मकान मेरा है।’ वाक्य में ‘यह’ क्या है?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) गुणवाचक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. ‘प्रत्येक’ शब्द में कौन-सी संधि है?
(A) यण संधि
(B) अयादि संधि
(C) गुण संधि
(D) दीर्घ संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. संज्ञा का वह रूप जिससे क्रिया का अलगाव पाया जाता है, उसे कौन सा कारक कहते हैं?
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) सम्प्रदान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. बहुब्रीहि समास का उदाहरण है-
(A) आशातीत
(B) दोपहर
(C) कनफटा
(D) नीलगाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-
(A) अभ्यंतरिक
(B) आभ्यंतरिक
(C) अभ्यांतरिक
(D) आभ्यांतरिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है-
(A) सविता
(B) मार्तंड
(C) अंशुमाली
(D) अर्णव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. ‘निनानवे का फेर’ मुहावरे का सटीक अर्थ है-
(A) अत्यधिक लाभ कमाने की चाहत
(B) धन जोड़ने का बुरा लालच
(C) अंतिम समय में पराजित होना
(D) भारी विपत्ति आना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. ‘जो प्रमाण से सिद्ध न हो’ उसके लिए एक शब्द है-
(A) अपरिमित
(B) अपरिमेय
(C) अप्रमेय
(D) अलौकिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों ( प्रश्न संख्या 56 से 59 तक) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए –

यह निर्विवाद है कि यदि कुटुम्ब का संगठन आदर्श ढंग पर हो जाय तो गृहस्थाश्रम स्वाधीनता के सब अच्छे गुणों की खान बन जाय: तथा अन्य आवश्यक सद्गुणों की शिक्षा भी वहीं से प्राप्त की जा सकती है। कुटुम्बरूपी पाठशाला में बच्चों को माता-पिता की आज्ञा में रहना और माता-पिता को अपनी संतान आज्ञाकारी बनाना आदि विषयों की शिक्षा तो सदा मिलती रहती है: किन्तु इसमें कमी यही है कि स्त्री-पुरुषों को एक दूसरे के साथ समान व्यवहार की शिक्षा नहीं है। कुटुम्बरूपी पाठशाला में इस शिक्षा के होने की आवश्यकता है कि मालिक और मालकिन एक दूसरे के प्रति समान व्यवहार करें, एक दूसरे को प्रेम और सम्मान से स्मरण करें। एक के हाथ में अधिकार रहना और दूसरे का केवल आज्ञापालन करना सर्वथा उठ जाना चाहिए। दंपति में प्रत्यक्ष ऐसा संबंध होना चाहिए। यह संबंध जब गृहस्थाश्रम में स्थान पावेगा तभी बाहर के व्यवहार और संबंधों में इसकी शिक्षा का प्रचार होगा। स्त्री-पुरुषों की एक दूसरे के प्रति पूज्यबुद्धि तथा परस्पर अनुकरणीय बर्ताव होने ही के कारण बच्चे वैसे आचरण वाले बनेंगे। क्योंकि अपनी अज्ञानावस्था तक माता-पिता की देख-रेख में रहने के कारण, माता-पिता के प्रत्यक्ष आचरण को वे अनुकरण करने योग्य समझते हैं और बाद में वे स्वाभाविक रीति से वैसा ही आचरण रखते हैं। मनुष्य जाति में जो अनेक प्रकार के सुधार होने लगे हैं, इनका उद्देश्य मनुष्य को उच्च जीवन के योग्य बनाना है, और यदि यही है तो नैतिक शिक्षा के द्वारा भी इसकी उन्नति ही होनी चाहिए; किन्तु जो नैतिक नियम मनुष्य जाति की प्रारम्भिक स्थिति के लिए ही योग्य थे, उन्हीं नियमों का व्यवहार जब तक कुटुम्ब में प्रचलित रहेगा, तब तक मनुष्य जाति की नैतिक शिक्षा का सुधार सफल हो ही नहीं सकता – यह निर्विवाद सत्य है।

56. कुटुम्बरूपी पाठशाला की एक बड़ी कमी है-
(A) विवाहेत्तर संबंधों में बढ़ोतरी
(B) अनैतिक रिश्तों की उपस्थिति
(C) माता-पिता का एक दूसरे के प्रति समान व्यवहार का न होना
(D) बालकों द्वारा माता-पिता की बात न मानना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. बच्चों को बेहतर आचरण की ओर प्रेरित करने के लिए आवश्यक है-
(A) सदा नैतिक उपदेश देते रहना
(B) माता-पिता का एक दूसरे के प्रति अनुकरणीय आचरण
(C) बच्चों को अनुशासित रखना
(D) आज्ञा-पालन की शिक्षा देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. मनुष्य जाति की नैतिक शिक्षा में सुधार तब तक नहीं हो सकता जब तक –
(A) प्रारम्भिक स्थिति में प्रचलित नियमों का परिवार में व्यवहार होता रहेगा
(B) बालकों को उचित नैतिक शिक्षा नहीं दी जाएगी
(C) मनुष्य जाति पूर्णतया स्वाधीन नहीं होगी
(D) स्त्री-पुरूष में असमानता बनी रहेगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्न में से कौन-सा गुण आदर्श परिवार – व्यवस्था का नहीं है?
(A) परिवार के सभी सदस्य पिता की आज्ञा का पालन करें।
(B) स्त्री-पुरूष एक दूसरे का सम्मान करें ।
(C) परिवार के सभी सदस्य स्वाधीन हों।
(D) स्त्री-पुरुष दोनों के पास समान अधिकार हो।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A) संजना किताब पढ़ती है।
(B) बच्चे खेल रहे हैं।
(C) संजय से चला नहीं जाता।
(D) वह पत्र लिखता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop