131. द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना गैस से सीधे ठोस बनने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) संघनन
(B) निक्षेपण
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) अपकेंद्रण
Show Answer/Hide
132. निम्न में से किसे कोशिका की ‘आत्मघाती थैली’ भी कहते हैं
(A) प्लैस्टिड
(B) राइबोसोम
(C) लाइसोसोम
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
Show Answer/Hide
133. कौन सी ग्रंथि ऐसे हार्मोन स्रावित करती है, जो रूधिर में नमक की मात्रा को संतुलित करता है
(A) एड्रिनल
(B) थायरॉइड
(C) थाइमस
(D) अग्न्याशय
Show Answer/Hide
134. हम रसोई में जिस गैस का उपयोग करते हैं, वह द्रवित पेट्रोलियम गैस (LPG) कहलाती है। सिलिंडर में LPG द्रव के रूप में होती है। सिलिंडर से बाहर आते ही यह गैस में परिवर्तित हो जाती है ( परिवर्तन X); फिर यही गैस जलती है ( परिवर्तन Y)। निम्नलिखित कथन इन परिवर्तनों से संबंधित हैं। सही कथन का चयन कीजिए
(A) प्रक्रम – X एक रासायनिक परिवर्तन है।
(B) प्रक्रम- Y एक रासायनिक परिवर्तन है।
(C) प्रक्रम – X और प्रक्रम-Y दोनों ही रासायनिक परिवर्तन हैं।
(D) इनमें से कोई भी प्रक्रम रासायनिक परिवर्तन
Show Answer/Hide
135. आग बुझाने वाले कर्मचारियों के परिधानों पर किस प्लास्टिक की परत चढ़ी होती है जो उसे अग्निरोधक बनाती है?
(A) पॉलिथीन
(B) पीवीसी
(C) मेलामाइन
(D) बैकेलाइट
Show Answer/Hide
136. सोने और चाँदी को पिघलाने के लिए सुनार धातु की फुकनी से ज्वाला के किस क्षेत्र (भाग) का उपयोग करते हैं?
(A) सबसे आंतरिक भाग
(B) मध्य भाग
(C) सबसे बाहरी भाग
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
137. पनीर बनाने के लिए दूध को उबालने से पहले उसमें नींबू का रस मिलाया जाता है। इससे पनीर के ठोस कणों तथा द्रव का मिश्रण प्राप्त होता है। पनीर को इस मिश्रण से कपड़े या छन्नी की सहायता से पृथक किया जाता किया जाता है। पृथक्करण की यह विधि कहलाती है
(A) निष्पावन
(B) अवसादन
(C) निस्तारण
(D) निस्पंदन
Show Answer/Hide
138. घाव भरने में सबसे सहायक विटामिन है
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन D
Show Answer/Hide
139. आप अपने प्रतिबिंब को समतल दर्पण में देख रहे हैं। दर्पण तथा आपके प्रतिबिंब के बीच की दूरी 4 मीटर है। यदि आप दर्पण की ओर 1 मीटर चलते हैं तो आपके और आपके प्रतिबिंब के बीच की दूरी होगी
(A) 2 मीटर
(B) 3 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 6 मीटर
Show Answer/Hide
140. एक सरल रेखा में चल रही वस्तु के वेग (v) में समय (t) के साथ परिवर्तन को v – t ग्राफ द्वारा दर्शाया जा सकता v – t ग्राफ द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल जिस भौतिक राशि को निरूपित करता है, उसका मात्रक है
(A) मीटर
(B) मीटर2
(C) मीटर/सेकण्ड
(D) मीटर/सेकण्ड
Show Answer/Hide
141. निम्न में से किस जंतु में जल में श्वास लेने के लिए गिल (क्लोम) होते हैं
(A) ऑक्टोपस
(B) डॉलफिन
(C) व्हेल
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
142. हमारे परिवेश होने वाले परिवर्तन जिनके प्रति हम अनुक्रिया करते हैं, वे कहलाते हैं
(A) अनुकूलन
(B) उद्दीपन
(C) पर्यनुकूलन
(D) संसूचन
Show Answer/Hide
143. धातु के पतले तार के रूप में खिंचने की क्षमता को तन्यता कहा जाता है। निम्न में सबसे अधिक तन्य धातु है –
(A) एलुमिनियम
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) चाँदी
Show Answer/Hide
144. चित्र में दर्शाए अनुसार कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लंबवत प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है?
(A) दाईं ओर
(B) बाईं ओर
(C) कागज से बाहर की ओर आते हुए
(D) कागज में भीतर की ओर जाते हुए
Show Answer/Hide
145. पित्त रस, भोजन के किस घटक के पाचन में सहायता करता है?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) खनिज लवण
Show Answer/Hide
146. निम्न में से किसका उपयोग खाद्य परिरक्षण के लिए भी किया जाता है
(i) चीनी
(ii) सिरका
(iii) नमक
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (ii) और (iii)
(D) सभी (i), (ii), (iii)
Show Answer/Hide
147. हमारे आमाशय में अम्ल की आवश्यकता से अधिक मात्रा होने पर अपाचन हो जाता है। कभी-कभी अपाचन काफी कष्टदायक होता है। इस अपाचन से मुक्ति पाने में निम्न में से कौन सहायक होगा
(A) नींबू का रस
(B) दूधिया मैग्नीशियम
(C) अम्लराज
(D) सिरका
Show Answer/Hide
148. सूक्ष्मजीवों द्वारा मृत पादपों पर क्रिया करने से बनने वाले उत्पाद का नाम है –
(A) मशरूम
(B) रूक्षांश
(C) ह्यूमस
(D) अपघटक
Show Answer/Hide
149. उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान सीखने का नीचे दिया गया कौन-सा उद्देश्य वांछनीय उद्देश्य नहीं है ?
(A) आवश्यक प्रक्रिया-कौशल अर्जित करना
(B) प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना
(C) वैज्ञानिक साक्षरता अर्जित करना
(D) तार्किक सोच विकसित करना
Show Answer/Hide
150 विज्ञान शिक्षण की किस विधि में छात्र एक अन्वेषक के रूप में कार्य करता है?
(A) ह्यूरिस्टिक विधि
(B) प्रदर्शन विधि
(C) योजना विधि
(D) व्याख्यान विधि
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Kindly give the solution also for mathematics question