UTET 2021 Paper 2 Answer Key

UTET Exam 2021 Paper 2 (Social Studies) (Official Answer Key)

111. विश्व की सबसे पुरानी वलित पर्वत श्रृंखला है :
(A) काराकोरम
(B) सतपुड़ा
(C) अरावली
(D) हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. भारत के साथ कितने देशों की कितने देशों की सीमाएं जुड़ी हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य का चयन करें:
(i) रेगिस्तान केवल गर्म होते हैं।
(ii) रेगिस्तान केवल ठंडे होते हैं।
(ii) लद्दाख एक प्रकार का रेगिस्तान है।
(iv) सहारा एक प्रकार का रेगिस्तान है।
कूट :
(A) केवल (i) और (iv)
(B) केवल (iii) और (iv)
(C) केवल (iv)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. अमेजन नदी के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं हैं?
(A) यह कर्क और मकर रेखा के बीच स्थित है।
(B) यह विश्व की सबसे लम्बी नदी नहीं है।
(C) यह शीतोष्ण कटिबन्ध में स्थित नहीं है।
(D) यह पूर्व से पश्चिम दिशा को प्रवाहित होती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?
(A) वेल्ड-दक्षिण अमेरिका
(B) पंपास-अर्जेन्टीना
(C) डाउंस- आस्ट्रेलिया
(D) स्टेपी-मध्य एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. ज्वार-भाटा का कारण है :
(A) सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(B) सुनामी
(C) चन्द्रमा एवं सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति
(D) केवल चन्द्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. ‘गरजती चालीसा’ का सम्बन्ध है :
(A) पछुवा हवाओं से
(B) उत्तरी गोलार्द्ध की पछुवा हवाओं से
(C) दक्षिण गोलार्द्ध की पूर्वा हवाओं से
(D) दक्षिणी गोलार्द्ध की पछुवा हवाओं से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. ‘जापान का मॉनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) हिरोशिमा
(D) नागासाकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. अभिकथन (A) : ऊँचाई के साथ तापमान में कमी आती है।
तर्क (R) : ऊँचाई के साथ वायुमंडल के घनत्व में भिन्नता आती है।
निम्नलिखित कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) A और R दोनों सही है और R,A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही है R,A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है और R गलत है।
(D) A गलत है और R सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. कौन सा विकल्प जनसख्या घनत्व के सही आरोही क्रम को दर्शाता है?
(A) दक्षिण मध्य एशिया-पूर्वी एशिया-दक्षिण पूर्वी एशिया
(B) पूर्वी एशिया- दक्षिण पूर्वी एशिया-दक्षिण मध्य एशिया
(C) दक्षिण पूर्वी एशिया-पूर्वी एशिया-दक्षिण मध्य एशिया
(D) पूर्वी एशिया-दक्षिण मध्य एशिया-दक्षिण पूर्वी एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

121. इनमें से कौन ‘प्रमुख याम्योत्तर’ है?
(A) 180° पूर्वी देशान्तर
(B) 0° देशान्तर
(C) 0° अक्षांश
(D) 180° पश्चिमी देशान्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. निम्नलिखित में से कौन ‘थिमेटिक मानचित्र’ है?
(A) नदियों को दर्शाने वाले मानचित्र
(B) वर्षा वितरण मानचित्र
(C) गाँवों को दर्शाने वाले मानचित्र
(D) राजधानियों को दर्शाने वाले मानचित्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. इनमें से कौन व्याख्यान विधि का गुण नहीं है?
(A) भाषण सम्बन्धी योग्यता का विकास
(B) अध्यापक के लिए सुविधा जनक
(C) श्रवण कौशल का विकास
(D) बाल केन्द्रित विधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. सामाजिक विज्ञान शिक्षण की किस विधि में छात्र ‘विशिष्ट से सामान्य’ की ओर अग्रसर होते हैं?
(A) आगमन विधि
(B) निगमन विधि
(C) स्रोत विधि
(D) प्रायोजना विधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. ‘हरबर्ट उपागम’ किससे सम्बन्धित है?
(A) प्रोजेक्ट विधि
(B) भ्रमण योजना
(C) पाठ योजना
(D) स्रोत विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. सामाजिक अध्ययन शिक्षण में छात्र व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करता है :
(A) क्षेत्रीय भ्रमण द्वारा
(B) सामाजिक अध्ययन प्रयोगशाला द्वारा
(C) व्याख्यान विधि द्वारा
(D) प्रश्नोत्तर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. सामाजिक विज्ञान किससे संबंधित है?
(A) माल का निर्माण
(B) आजीविका के साधन
(C) आपूर्ति और खपत
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक अध्ययन पढ़ाने का उद्देश्य नहीं है?
(A) अच्छी नागरिकता
(B) चरित्र निर्माण
(C) अच्छी तरह से स्कोरिंग
(D) अवकाश का उचित उपयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. पर्यावरण शिक्षा को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि :
(A) यह पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ायेगा
(B) यह जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है
(C) यह शिक्षकों को नौकरी प्रदान करेगा
(D) हम पर्यावरण से बच नहीं सकते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. प्रारम्भिक स्तर पर इतिहास शिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीका है :
(A) कहानी-कथन पद्धति
(B) व्याख्यान पद्धति
(C) चर्चा पद्धति
(D) प्रश्न उत्तर पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. Sir,

    please upload social science paper of utet 26 nov 2021.

    Social science ka paper missing hai.

    Please upload as soon as possible.

    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!