उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) 2018 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 18 नवंबर (November ) 2018 को आयोजित किया गया। UP-TET (Uttar Pradesh – Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – संस्कृत की उत्तरकुंजी (Sanskrit Part Answer Key).
UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : संस्कृत (Sanskrit )
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
UPTET Exam Paper 2018
Part – III भाषा-II संस्कृत (Language – II Sanskrit)
1. कौन स्वर ह्रस्व नहीं होता है?
(1) लृ
(2) ऋ
(3) ऊ
(4) ओ
Click To Show Answer/Hide
2. ‘सहयुक्तेऽप्रधाने’ सूत्र किस विभक्ति का बोधक है?
(1) तृतीया विभक्ति
(2) द्वितीया विभक्ति
(3) पञ्चमी विभक्ति
(4) चतुर्थी विभक्ति
Click To Show Answer/Hide
3. ‘बालकावपि’ शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा
(1) बालका + वपि
(2) बालकौ + अपि
(3) बालकः + आवपि
(4) बालकाव + अपि
Click To Show Answer/Hide
4. बगुले को संस्कृत में कहते हैं
(1) कपोतः
(2) चटकः
(3) बकः
(4) काकः
Click To Show Answer/Hide
5. ‘हरये क्रुध्यति’ में ‘हरये’ में कौन-सा कारक है?
(1) सम्प्रदान
(2) करण
(3) अपादान
(4) कर्त्ता
Click To Show Answer/Hide
6. ‘अस्मद्’ शब्द का षष्ठी, बहुवचन रूप है।
(1) मम
(2) युष्माकम्
(3) नः
(4) तव
Click To Show Answer/Hide
7. ‘रमा’ शब्द का चतुर्थी, एकवचन रूप है।
(1) रमायै
(2) रमाय
(3) रमया
(4) रमये
8. ‘पितृ’ शब्द का सप्तमी, एकवचन रूप है
(1) पिते
(2) पित्रे
(3) पितरि
(4) पित्र्याम्
Click To Show Answer/Hide
9. ‘इक्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत वर्ण आते हैं
(1) इ, उ, ऋ, लृ
(2) इ, उ, ण्, लृ
(3) अ, इ, उ, ण्
(4) इ, उ, ऋ, क्
Click To Show Answer/Hide
10. माहेश्वर सूत्रों की संख्या है
(1) बारह
(2) चौदह
(3) चौबीस
(4) अट्ठारह
Click To Show Answer/Hide
11. ‘ड्’ का उच्चारण स्थान है।
(1) नासिका
(2) कण्ठ
(3) तालु
(4) मूर्धा
Click To Show Answer/Hide
12. ‘चौरभयम्’ पद में प्रयुक्त तत्पुरुष समास किस विभक्ति का है?
(1) पञ्चमी
(2) तृतीया
(3) चतुर्थी
(4) द्वितीया
Click To Show Answer/Hide
13. ‘पितृन्’ शब्द में विभक्ति और वचन है
(1) तृतीया, एकवचन
(2) द्वितीया, एकवचन
(3) द्वितीया, बहुवचन
(4) प्रथमा, बहुवचन
Click To Show Answer/Hide
14. ‘नद्यः’ शब्द में विभक्ति और वचन है
(1) प्रथमा, बहुवचन
(2) षष्ठी, बहुवचन
(3) प्रथमा, एकवचन
(4) षष्ठी, एकवचन
Click To Show Answer/Hide
15. ‘षण्णवतिः’ हिन्दी संख्या का बोधक है
(1) सरसठ
(2) छाछठ
(3) छियानवे
(4) छत्तीस
Click To Show Answer/Hide
aap ka bahut bhaut dhanyvad sir ji