निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्र.सं. 76 एवं 77 के उत्तर दीजिए।
समाजे सर्वत्र दुर्जना: पीडयन्ति जनान् । यद्यपि सज्जनानां संख्या अधिका अस्ति तथापि दुर्जना एवं प्रबला: इति महदाश्चर्यम् । यतो हि सज्जना: प्राय: तटस्थाः भवन्ति । यदि दुर्जनानां प्रतिपदं विरोधं सज्जना: करिष्यन्ति तर्हि निश्चयेन समाज: निर्भयो भविष्यति ।
76. उपर्युक्त गद्य के अनुसार समाज में किसकी संख्या कम है ?
(1) ‘निर्भयों की
(2) दुर्जनों की
(3) सज्जनों की
(4) शिक्षकों की
Show Answer/Hide
77. उपर्युक्त गद्य के अनुसार दुष्ट लोग समाज में क्यों प्रबल दिखते
(1) क्योंकि उनकी पहुँच होती है।
(2) क्योंकि उनकी संख्या अधिक होती है ।
(3) क्योंकि वे धनी होते हैं।
(4) क्योंकि सज्जन तटस्थ रहते हैं।
Show Answer/Hide
निम्नलिखित श्लोक को पढ़िए तथा इससे सम्बद्ध प्रश्न सं. 78 एवं 79 के उत्तर दीजिए। महान् वृक्षों जायते वर्धते च
तं चैव भूतानि समाश्रयन्ति ।
यदा वृक्षश्छिद्यते दह्यते च
तदाश्रया अनिकेता भवन्ति ।।
78. इस श्लोक का भाव है
(1) वृक्ष को काटना या जलाना नहीं चाहिए ।
(2) प्राणी जो वृक्ष पर आश्रित होते हैं, वृक्ष के नष्ट होने पर वे भी निराश्रित हो जाते हैं ।
(3) वृक्ष महान् होता है।
(4) वृक्ष पर सारे प्राणी आश्रित होते हैं ।
Show Answer/Hide
79. उपर्युक्त श्लोक में भूतानि’ का तात्पर्य है
(1) आश्रय
(2) नाश
(3) वृक्ष
(4) प्राणी
Show Answer/Hide
80. ‘भू’ धातु का लोट् लकार, मध्यम पुरुष, एकवचन रूप है
(1) भवानि
(2) भवतु
(3) भव
(4) भवसि
Show Answer/Hide
81. सर्वनाम शब्द है
(1) स्थूलः
(2) प्रातः
(3) पुत्रः
(4) सर्वः
Show Answer/Hide
82. ‘कुञ्जर’ शब्द का अर्थ है
(1) हिरण
(2) सुअर
(3) सर्प
(4) हाथी
Show Answer/Hide
83. ‘मातृ’ शब्द का तृतीया विभक्ति एकवचन में रूप होता है
(1) मात्रा
(2) माता
(3) मात्रया
(4) मातया
Show Answer/Hide
84. सुबन्धु की रचना है
(1) मेघदूतम्
(2) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(3) स्वप्नवासवदत्तम्
(4) वासवदत्ता
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वर है ?
(1) लृ
(2) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(3) ह्र
(4) वृ
Show Answer/Hide
86. ‘नदीः’ शब्दरूप में प्रयुक्त वचन है
(1) द्विवचन
(2) एकवचन और बहुवचन दोनों
(3) एकवचन
(4) बहुवचन
Show Answer/Hide
87. अकारान्त पुल्लिङ्ग शब्द का उदाहरण है
(1) रामः
(2) फलम्
(3) भानुः
(4) वाच्
Show Answer/Hide
88. ‘प्रेजते’ में सन्धि है
(1) पूर्वरूप
(2) पररूप
(3) गुण
(4) वृद्धि
Show Answer/Hide
89. ‘व’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(1) ओष्ठ
(2) तालु
(3) दन्तोष्ठ
(4) दन्त
Show Answer/Hide
90. घुटने के लिए उपयुक्त संस्कृत शब्द है।
(1) ऊरु
(2) जघन
(3) हनु
(4) जानु
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|