41. (⅜, 2/6, 4/7) का लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात कीजिए।
(A) 1/186
(B) 16
(C) 1/168
(D) 12
Show Answer/Hide
42. दो संख्याओं का HCF 11 है और उनके LCM के अन्य दो गुणनखंड 13 और 17 हैं । दो संख्याओं में से छोटी संख्या है,
(A) 187
(B) 286
(C) 143
(D) 121
Show Answer/Hide
43. 3, 4, 4, 3, 6, 7, 7, 4, 3, 3 का बहुलक ज्ञात कीजिए।
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Show Answer/Hide
44. 13, 15, 12, 21, 10, 14, 12 की माध्यिका ज्ञात कीजिए ।
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 10
Show Answer/Hide
45. एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप (सेमी में) ज्ञात कीजिए जिसका आधार 18 सेमी है।
(A) 54
(B) 36
(C) 72
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. 18 + 15 ÷ 3 x 9 = ?
(A) 63
(B) 99
(C) 33/27
(D) 18
Show Answer/Hide
47. 15 संख्याओं का माध्य 30 है । यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाए, तो नया माध्य क्या होगा ?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 36
Show Answer/Hide
48. 2240 के गुणनखंडों का योग ज्ञात कीजिए ।
(A) 10890
(B) 11000
(C) 6096
(D) 8064
Show Answer/Hide
49. एक आयत का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात कीजिए जिसकी लंबाई 12 सेमी और चौड़ाई 11 सेमी है।
(A) 46
(B) 132
(C) 66
(D) 92
Show Answer/Hide
50. एक संचयी बारंबारता बंटन नीचे दिया गया है:
वर्ग | 10-12 | 13-15 | 16-18 | 19-21 | 22-24 |
संचयी बारंबारता | 3 | 8 | 15 | 25 | 33 |
निम्नलिखित में से किस वर्ग की बारंबारता अधिकतम है ?
(A) 10-12
(B) 13-15
(C) 16-18
(D) 19-21
Show Answer/Hide
51. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है जो उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ?
(A) NH4
(B) NH8
(C) NH2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है ?
(A) अगरिया
(B) थारू
(C) बुक्सा
(D) बैगा
Show Answer/Hide
53. उत्तर प्रदेश भारतीय संघ में कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11
Show Answer/Hide
54. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था ______ आधारित है।
(A) मत्स्य पालन
(B) कृषि
(C) कपड़ा
(D) खनन
Show Answer/Hide
55. उत्तर प्रदेश में, I.T. शहर स्थापित किया जा रहा है
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है ?
(A) होर्मुज के जलडमरूमध्य
(B) जिब्राल्टर के जलडमरूमध्य
(C) बोस्पोरस जलडमरूमध्य
(D) डोवर जलडमरूमध्य
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किसे उत्तर प्रदेश में ‘मंदिरों के शहर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) बाराबंकी
(D) भोपाल
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित को मिलाएँ :
बाँध | नदी |
1. गोविंद बल्लभ पंत सागर बाँध | a. जामिनी नदी |
2. परीछा बाँध | b. रिहंद नदी |
3. गोविंद सागर बाँध | c. बेतवा नदी |
4. जामिनी बाँध | d. शहजाद नदी |
(A) b c d a
(B) a b c d
(C) b d a c
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. आप कंप्यूटर वायरस का कैसे पता लगा सकते हैं?
(A) ई-मेल संदेश भेज कर
(B) सर्दियों के दौरान लैपटॉप का उपयोग कर
(C) ई-मेल अटैचमेंट खोल कर
(D) ऑनलाइन खरीदारी कर
Show Answer/Hide
60. नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ईंधन की बढ़ी हुई दक्षता से मनुष्य और पर्यावरण को कैसे लाभ होता है ?
(A) ईंधन का उत्पादन बढ़ेगा।
(B) ईंधन उत्पादन की लागत घट जाएगी ।
(C) रिजर्वायर (संचय) में ईंधन की मात्रा बढ़ेगी।
(D) प्रदूषण और खपत में कमी आएगी।
Show Answer/Hide
Please Provide Q21 Proof.
वाक्य में जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है उसे कर्म कारक कहते हैं। कर्म कारक का कारक चिह्न ‘को’ होता है।
Aayog ne iska answer sampradan karak mana hai