UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 29 October 2023 – 1st Shift (Official Answer Key)

41. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान 16 अगस्त, 1946 को “प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस” मनाया था ?
(A) मुस्लिम लीग
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) आज़ाद हिंद फौज़ (INA)
(D) स्वराज पार्टी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. “लेक तुर्काना” दुनिया की सबसे बड़ी रेगिस्तानी झील है, यह दुनिया के निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) तुर्किए
(C) केन्या
(D) ओमान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 1936 में पहली बार भारत के वन प्रकारों का वर्गीकरण किया गया था ?
(A) सर एच. जी. चैंपियन
(B) जादव पायेंग
(C) डिट्रिच ब्रैंडिस
(D) ई.पी. स्टीबिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित नदियों को उन राज्यों के आधार पर सुमेलित करें जिनमें वे बहती हैं :
(i) कामेंग (a) ओडिशा
(ii) बैतरणी (b) महाराष्ट्र
(iii) गिरना (c) छत्तीसगढ़
(iv) हसदेव (d) असम
(A) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(b), (iv)-(a)
(B) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c)
(C) (i) (d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(D) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)-(c), (iv)-(d)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. चबीमुरा, जो कि गोमती नदी के तट पर खड़ी पहाड़ी दीवार पर चट्टान पर की गई नक्काशी के पैनलों के लिए प्रसिद्ध है. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. भारत की पंचवर्षीय योजना के किस संस्करण को “गाडगिल योजना” के नाम से भी जाना जाता था ?
(A) दूसरी
(B) पहली
(C) तीसरी
(D) चौथी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. 1981 के किस अधिनियम के माध्यम से संसद द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के निर्माण को मंजूरी दी गई थी ?
(A) अधिनियम 62
(B) अधिनियम 61
(C) अधिनियम 63
(D) अधिनियम 64

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. भारत में राष्ट्रव्यापी जीएसटी का विचार निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ?
(A) राजा चेलैया समिति
(B) रेखी समिति
(C) केलकर टास्क फोर्स
(D) नरसिम्हम समिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. भारत की दुग्ध क्रांति के चरण I ( 1970-1980) को विश्व खाद्य कार्यक्रम के माध्यम से निम्नलिखित में से किसके द्वारा उपहार में दिए गए स्किम्ड दूध पाउडर और मक्खन तेल (बटर ऑयल) की बिक्री से वित्त पोषित किया गया था ?
(A) यूरोपीय संघ (तब ईईसी)
(B) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
(C) खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ)
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन को किया गया था । उद्घाटन संसद भवन (अब पुराना) में प्रिंसेस के चैंबर में हुआ था ।
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 28 जनवरी, 1950
(C) 25 जनवरी, 1950
(D) 28 जनवरी, 1948

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. राजस्थान पहला राज्य था जहाँ वर्ष 1959 में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी । इसे सबसे पहले राजस्थान के किस जिले में लागू किया गया था ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) सिरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के प्रथम चरण के दौरान किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं किया गया था ?
(A) देना बैंक
(B) केनरा बैंक
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) विजया बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता राज्यसभा विधान परिषद् से अलग करती है ?
(A) सदस्यों का नामांकन
(B) अप्रत्यक्ष चुनाव
(C) सदस्यता का कार्यकाल
(D) महाभियोग की शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ मलेरिया के इलाज के लिए दवा प्रदान करता है ?
(A) बाँस का पेड़
(B) सिनकोना का पेड़
(C) नीलगिरि का पेड़
(D) जिन्कगो का पेड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. तारों के चमकने का कारण क्या है ?
(A) धूल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
(B) बादलों द्वारा प्रकाश का आंतरिक परावर्तन
(C) तारों के प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(D) पानी की बूँदों द्वारा प्रकाश का परिक्षेपण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से अपनाए गए हैं ?
(A) यूक्रेन
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) यू. एस. ए.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा और विधान सभाओं दोनों में एंग्लो-इंडियन के नामांकन को समाप्त कर दिया है ?
(A) 101वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(B) 100वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(C) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2019
(D) 107वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. पूरी दुनिया में सबसे तेजी से घटने वाला संसाधन निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) सूरज की रोशनी
(B) वन
(C) वायु
(D) पानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. चार वर्ष पहले, देव और दिनेश की औसत आयु 20 वर्ष थी। यदि आज देव, दिनेश और चिंतन की औसत आयु 25 वर्ष है, तो 7 वर्ष बाद चिंतन की आयु क्या होगी ?
(A) 34 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 36 वर्ष
(D) 38 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा ?
UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)
(A) 1800
(B) 963
(C) 2400
(D) 2700

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

  1. ग्राम पंचायत पड़ोहरा थाना पैलानी ब्लाक जसपुरा तहसील पैलानीजिला बांदा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!