UPSSSC PET Exam 29 October 2023 (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 29 October 2023 – 1st Shift (Official Answer Key)

(प्र. 21-25) : तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

केंद्र का सकल वित्तीय घाटा और उसका वित्तपोषण (₹ में)

वर्ष  वित्तीय घाटा बाज़ार उधार  अन्य देनदारियाँ  बजट घाटा 
2015-16  68800 31440 43940  1075
2016-17  71350 44200  28155 10925 
2017-18  77845  31110 41660 24315 
2018-19  99050 43500 67360  1025
2019-20  114850 75030 45755  4345 
2020-21  80065 68570  32750 _____

21. किस वर्ष में वित्तीय घाटा पिछले वर्ष की तुलना में सर्वाधिक बढ़ जाता है ?
(A) 2016-17
(B) 2015-16
(C) 2017-18
(D) 2018-19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. विगत वर्षों में बाजार उधार का औसत कुल घाटे का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 9.57%
(B) 8.18%
(C) 9.12%
(D) 7.98%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. 2015-16 से 2019-20 तक औसत बजट घाटा ( करोड़ में) कितना है ?
(A) ₹7,493 करोड़
(B) ₹8,337 करोड़
(C) ₹7,912 करोड़
(D) ₹8,321 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. वित्तीय घाटे के सापेक्ष अन्य देनदारियों का प्रतिशत किस वर्ष में सबसे अधिक है ?
(A) 2017-18
(B) 2015-16
(C) 2018-19
(D) 2020-21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. कितने वर्षों के लिए वित्तीय घाटे और बाजार उधार का अनुपात 2 से अधिक रहा है ?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

(प्र. 26-30) : निम्नलिखित तालिका चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

यह निम्नलिखित तालिका लाभ और हानि से संबंधित है और इसमें कुछ मूल्य लुप्त हैं। सभी छूट अंकित मूल्य (Marked Price) पर हैं और लाभ लागत मूल्य (Cost Price) पर हैं।

वस्तु  लागत मूल्य (₹) लाभ (%) अंकित मूल्य (₹) छूट (%) विक्रय मूल्य (₹)
जींस  2500 3000
शर्ट  30%
टी-शर्ट  2875 14%
सूट  2400 2840
साड़ी  20% 3800

26. यदि सूट का छूट % और लाभ % समान है, सूट का अनुमानित अंकित मूल्य ज्ञात करें ।
(A) ₹3,478
(B) ₹2,215
(D) ₹3,871
(C) ₹2,800

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. टी-शर्ट पर छूट % और लाभ % का अनुपात 7 : 5 है। टी-शर्ट का अनुमानित लागत मूल्य ज्ञात करें
(A) ₹2,248
(B) ₹2,285
(C) ₹2,167
(C) ₹2,192

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. यदि जींस और साड़ी के लागत मूल्य का अनुपात 4 : 5 है, तो साड़ी पर अनुमानित छूट % ज्ञात करें।
(A) 17.76%
(B) 14.23%
(C) 1.32%
(D) 19.87%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. यदि जींस का अंकित मूल्य शर्ट के लागत मूल्य से ₹420 अधिक है और शर्ट के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर ₹ 750 है, शर्ट पर छूट का प्रतिशत ज्ञात करें।
(A) 20.04%
(B) 20.46%
(C) 19.76%
(D) 18.27%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. सूट का लागत मूल्य जीन्स के अंकित मूल्य से कितना प्रतिशत कम है ?
(A) 25%
(B) 20%
(C) 27%
(D) 29%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित मराठा प्रमुखों का उनके क्षेत्रों के संबंध से मिलान करें
(i) सिंधिया          (a) इंदौर
(ii) होलकर        (b) नागपुर
(iii) गायकवाड़   (c) उज्जैन
(iv) भोंसले          (d) बडौदा
(A) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c)
(B) (i)-(c), (ii)-(d), (iii)-(b), (iv)-(a)
(C) (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(D) (i)-(c), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(b)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्नलिखित में से किस बौद्ध स्थल पर महिलाओं को पहली बार संघ में नियुक्त किया गया था ?
(A) सारनाथ
(B) वैशाली
(C) श्रावस्ती
(D) राजगीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. वेद के अंतिम भाग को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) वेदांग
(B) उपनिषद्
(C) आरण्यक
(D) ब्राह्मण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. मुगल सम्राट बाबर ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर राणा सांगा और उनके सहयोगियों को हराया था ?
(A) खानवा
(B) चौसा
(C) चंदेरी
(D) मालवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित में से कौन सा 1892 के सुधारों का विस्तार था ?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) वेवेल योजना 1945
(C) 1909 का परिषद् अधिनियम
(D) भारत सरकार अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. 1920 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में किसान मार्च किसके द्वारा आयोजित किया गया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. बुरहानपुर में स्थित असीरगढ़ किला जिसे “दक्खन का दरवाजा” के नाम से जाना जाता हैं, निम्नलिखित में से किस यदुवंशी अहीर राजा द्वारा बनवाया गया था ?
(A) शिवदत्त अहीर
(B) ईश्वरसेन अहीर
(C) आसा अहीर
(D) रुद्रसिंह अहीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. मोतीलाल तेजावत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन दौरान एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे । वह भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित थे ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. 2021-22 तक भारत में 1319 रिपोर्टेड (प्रतिवेदित) खदानें हैं, इनमें से सबसे अधिक 263 खदानें भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में “मंडी षड्यंत्र” हुआ ?
(A) आज़ाद हिंद फौज़
(B) गदर पार्टी
(C) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन
(D) अभिनव भारत सीक्रेट सोसायटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

  1. ग्राम पंचायत पड़ोहरा थाना पैलानी ब्लाक जसपुरा तहसील पैलानीजिला बांदा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!