UPSSSC PET Exam October 2023 (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 28 October 2023 – 2nd Shift (Official Answer Key)

61. A person who has an obsessive wish to steal.
(A) kleptomaniac
(B) dipsomaniac
(C) theomaniac
(D) bibliomaniac

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. Fill in the blank with correct preposition :
Virat plays Cricket ________ Football.
(A) beside
(B) besides
(C) after
(D) within

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. Put the correct article:
________ President of the United States will be in Bharat next week.
(A) no article
(B) An
(C) The
(D) A

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read the following paragraph and answer the following questions : (Q.64 and 65)

The State Emblem is an adaptation of the Lion Capital of Asoka at Sarnath. In the original, there are four lions, mounted back-to-back, on a circular abacus, which itself rests on a bell- shaped lotus. The frieze of the abacus has sculptures in high relief of an elephant, a galloping horse, a bull and a lion separated by intervening Dharma Chakras. The profile of the Lion Capital showing three lions mounted on the abacus with a Dharma Chakra in the centre, a bull on the right and agalloping horse on the left, and outlines of Dharma Chakras on the extreme right and left was adopted as the State Emblem of India on January 26, 1950. The bell-shaped lotus was omitted. The motto Satyameva Jayate, which means ‘Truth Alone Triumphs’, written in Devanagari script below the profile of the Lion Capital is part of the State Emblem of India.

64. What is in the centre of national emblem ?
(A) Dharma Chakra
(B) Lotus
(C) Bull
(D) Lion

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. Which of the following animals is not included in national emblem?
(A) Elephant
(B) Bull
(C) Horse
(D) Tiger

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. चेन्नई जयपुर से बड़ा है, सूरत कोलकाता से बड़ा है । रायपुर जयपुर जितना बड़ा नहीं है, लेकिन सूरत से बड़ा है, कोलकाता सूरत जितना बड़ा नहीं है, सबसे छोटा कौन सा है ?
(A) चेन्नई
(B) कोलकाता
(C) सूरत
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. 10:25 बजे घड़ी की सूइयों के बीच प्रतिवर्ती कोण होता हैं
(A) 197 ½
(C) 167 ½
(B) 157 ½
(D) 187 ½

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. इनमें से बेजोड़ को चुनें:
(A) 189, 243, 351, 405
(B) 217, 279, 403, 465
(C) 175, 225, 325, 375
(D) 161, 207, 299, 347

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. पंद्रह बच्चे एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुख करके खड़े हैं । सौरव, राधा के निकटतम बाईं ओर है और बाएँ छोर से आठवें स्थान पर है । बिमल दायें छोर से दूसरे स्थान पर है । निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सत्य नहीं है ?
(A) राधा दाएँ छोर से 7वें स्थान पर हैं ।
(B) बिमल बाएँ छोर से 13वें स्थान पर है ।
(C) सौरव और बिमल के बीच पाँच बच्चे हैं ।
(D) राधा और बिमल के बीच चार बच्चे हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. इस प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं । ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के प्रभाव हो सकते हैं । इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है। दोनों कथनों को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प इन दोनों कथनों के बीच के संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।
कथन :
I. मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर देश के कई हिस्सों में मानसून के दौरान कम बारिश होने का जिक्र किया है ।
II. सरकार ने संशोधित अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर को पहले के अनुमान के स्तर से कम कर दिया है ।
(A) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है ।
(B) यदि दोनों कथन I और II किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं ।
(C) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हैं ।
(D) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. हाल ही में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट के निकट निम्नलिखित में से किस स्थान पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
(A) गाँधी दर्शन
(B) गाँधी बाग
(C) महात्मा मंदिर
(D) कृति मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)O

72. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2023 में UPI पर क्रेडिट लाइन का अनावरण किया है ?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. हाल ही में, अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन भारत सरकार के निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा किया गया था ?
(A) कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में जनता को वास्तविक समय में बाढ़ का पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन “फ्लडवॉच” लॉन्च की है ?
(A) श्री जी. किशन रेड्डी
(B) श्री कुशविंदर वोहरा
(C) श्री अमित शाह
(D) श्री भूपेन्द्र यादव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. हाल ही में, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने पूर्वी लद्दाख के करीब दुनिया की सबसे ऊँची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क का निर्माण शुरू किया है । निम्नलिखित में से वर्तमान में विश्व की सबसे ऊँची मोटर वाहन चलाने योग्य सड़क कौन सी है ?
(A) माना दर्रा
(B) खारदुंग – ला दर्रा
(C) लिकारू – मुंगला – फुकचे रोड
(D) उमलिंगला दर्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में से किस संगठन ने हाल ही में एकलव्य – एक अनुसंधान संबद्ध कार्यक्रम लॉन्च किया है ?
(A) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
(B) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(C) भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद
(D) भारतीय विज्ञान संस्थान, अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में ललितपुर, नेपाल में आयोजित काठमांडू- कलिंग साहित्य महोत्सव में “यशस्वी सम्मान” प्राप्त हुआ है ?
(A) संदुक रुइत
(B) डॉ. माधव प्रसाद पोखरेल
(C) पुष्प कमल दहल
(D) एन.पी. सऊद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. उस दिन का नाम बताएँ जो भारत में स्कूलों / कॉलेजों में छात्रों के बीच बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए हर साल 15 सितंबर को मनाया जाता है ।
(A) संग्रहण दिवस
(B) संचयिका दिवस
(C) संकलन दिवस
(D) किफ़ायती दिवस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्नलिखित में से कौन सा देश हाल ही में ब्रिक्स (BRICS) का नया सदस्य नहीं बना है ?
(A) ईरान
(B) सऊदी अरब
(C) क्यूबा
(D) इथियोपिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)
BRICS में 6 नए देशों को एंट्री मिल गई है। ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, ईरान, यूएई और सऊदी अरब BRICS में शामिल होंगे। जोहान्सबर्ग में चल रहे BRICS के 15वें समिट में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ये ऐलान किया।

80. बैंक ऑफ इंज़राइल हाल ही में ICCR में शामिल हुआ है, ICCR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) इंटरनेशनल काउंसिल फॉर क्रेडिट रिपोर्टिंग
(B) इंटरनेशनल काउंसिल फॉर क्रेडिट रिज़र्व
(C) इंटरनेशनल कमिटी फॉर क्रेडिट रिज़र्व
(D) इंटरनेशनल कमिटी ऑन क्रेडिट रिपोर्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8 Comments

  1. Doing Great work… actually exam dene ke bad analysis ke Liye hum Kuch esa hi chahte Hain ki eksath sb answers mile…so thanks for the exam pillar Team

  2. Sir Question Number
    26
    41
    44
    45
    47
    70
    71
    79
    83
    95
    Ko Ek Bar Si Se Answer Kijiye Shayad Galat Hain Inme Kuch Apke Dwara Bataye Gaye.

  3. Sir jisme gandhi ji lagoti pahni thi uska answer 1913 hai jo option me bhi nhi tha to aap a bataye ki Esme hm logo ki kya galti thi or baccho ke future se khel khelna kaha tk sahi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!