UPSSSC PET Exam October 2023 (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 28 October 2023 – 2nd Shift (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET – Preliminary Eligibility Test) का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर, 2023 को दो पालियों में सम्पन्न कराई गई। यहाँ पर UPSSSC PET 2023 के 28 अक्टूबर, 2023 के द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध कराया गया हैं।

UPSSSC PET Exam – 28 Oct 2023 1st Shift (Official Answer Key)
UPSSSC PET Exam – 28 Oct 2023 2nd Shift (Official Answer Key) 
UPSSSC PET Exam – 29 Oct 2023 1st Shift (Official Answer Key)
UPSSSC PET Exam – 29 Oct 2023 2nd Shift (Official Answer Key)

UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) conducted the Preliminary Eligibility Test (PET) for the recruitment process of government jobs in Uttar Pradesh. This exam was conducted on 28th October, 2023 in two shifts. Here UPSSSC PET 2023, 28 October 2nd shift question paper along with answer key has been provided.

UPSSSC PET Exam – 28 Oct 2023 1st Shift (Answer Key) – English
UPSSSC PET Exam – 28 Oct 2023 2nd Shift (Answer Key) – English
UPSSSC PET Exam – 29 Oct 2023 1st Shift (Answer Key) – English
UPSSSC PET Exam – 29 Oct 2023 2nd Shift (Answer Key) – English
परीक्षा UPSSSC PET Exam Paper 2023
विषय सामान्य अध्ययन (General Knowledge)
परीक्षा तिथि
28 October, 2023 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  KM3
UPSSSC PET Exam – 28 Oct 2023 1st Shift (Answer Key) – Hindi
UPSSSC PET Exam – 28 Oct 2023 2nd Shift (Answer Key) – Hindi
UPSSSC PET Exam – 29 Oct 2023 1st Shift (Answer Key) – Hindi
UPSSSC PET Exam – 29 Oct 2023 2nd Shift (Answer Key) – Hindi

UPSSSC PET Exam 28 Oct 2023 (2nd Shift)
(Answer Key)

(प्र: 1-5) : निम्नलिखित ग्राफ विभिन्न लोगों द्वारा कार्य पूरा करने में लगने वाले समय को दर्शाता है :
UPSSSC PET Exam October 2023 (Answer Key)

1. यदि वे सभी एक साथ कार्य करें तो कार्य को पूरा करने में कुल कितना समय लगेगा ?
(A) 40/29 दिन
(B) 29/80 दिन
(C) 80/29 दिन
(D) 29/40 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन सा समूह कार्य को पूरा करने में न्यूनतम समय लेता है ?
(A) राकेश और अक्षय
(B) चमन और अक्षय
(C) अक्षय और रमेश
(D) चमन और रमेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. स्नेहा, कैलाश से दोगुनी कुशल है और वे दोनों मिलकर उतना ही काम करते हैं जितने समय में चमन और अक्षय मिलकर करते हैं । कैलाश व्यक्तिगत रूप से कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 5 दिन
(B) 20 दिन
(C) 15 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. चमन और अक्षय ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया । कुछ दिनों बाद मिहिर भी उनके साथ शामिल हो गया और इस तरह उन सभी ने 5 दिनों में पूरा काम पूरा कर लिया । इन सभी को कुल मिलाकर ₹3,000 को भुगतान किया गया। मिहिर का हिस्सा कितना है ?
(A) ₹ 500
(B) ₹ 750
(C) ₹ 700
(D) ₹ 600

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. 5 दिनों तक काम करने के बाद राकेश से अक्षय जुड़ जाता है । यदि वे शेष कार्य को 5 और दिनों में पूरा करते हैं, तो अक्षय अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है ?
(A) 5 दिन
(B) 20 दिन
(C) 15 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

(प्र. 6-10) : दिया गया बार ग्राफ विभिन्न वर्षों में खाड़ी (गल्फ) में भारत, अफगानिस्तान और नेपाल के लोगों द्वारा धारित नौकरियों का प्रतिशत दर्शाता है । बार ग्राफ का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :
UPSSSC PET Exam October 2023 (Answer Key)

6. यदि वर्ष 2018 और 2021 में नौकरी करने वाले कुल व्यक्तियों का अनुपात 3:5 है और 2021 में खाड़ी (गल्फ) में कुल भारतीय 4400 हैं, तो वर्ष 2018 में खाड़ी (गल्फ) में नेपाल के कुल लोगों का पता लगाएँ ।
(A) 1525
(B) 1680
(C) 1575
(D) 2250

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यदि 2018 से 2022 तक सभी दिए गए वर्षों में कुल व्यक्तियों का अनुपात 2 : 3 : 3 : 4 : 5 है, तो 2018 से 2022 तक सभी दिए गए वर्षों में खाड़ी (गल्फ) में कुल भारतीयों का अनुपात ज्ञात करें ।
(A) 23 : 27 : 25 : 24 : 30
(B) 24 : 27 : 21 : 23 : 20
(C) 23 : 27 : 21 : 22 : 20
(D) 25 : 23 : 21 : 22 : 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. यदि वर्ष 2019 में खाड़ी (गल्फ) में कुल भारतीयों की संख्या वर्ष 2022 में खाड़ी (गल्फ) में अफगानिस्तान के कुल लोगों के बराबर है, तो संबंधित वर्षों में खाड़ी (गल्फ) में नेपाल के लोगों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 1 : 5
(B) 3 : 5
(C) 2 : 3
(D) 2 : 5
(D) 2 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. यदि 2020 में. कुल व्यक्ति 2021 में कुल नेपाल लोगों के तीन गुना हैं और वर्ष 2020 में कुल भारतीय 5775 हैं, तो ज्ञात करें कि वर्ष 2020 में कुल भारतीय वर्ष 2021 में कुल नेपाल लोगों से कितने प्रतिशत अधिक हैं ।
(A) 0%
(B) 5%
(C) 4%
(D) 2.5%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. यदि वर्ष 2018 में अफगानिस्तान के कुल लोगों की संख्या 2340 है और वर्ष 2018 और 2019 में अफगानिस्तान के लोगों का अनुपात 45 : 88 है, तो वर्ष 2018 और 2019 में मिलाकर खाड़ी (गल्फ) में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 22000
(B) 17500
(C) 16700
(D) 20800

Show Answer/Hide

Answer – (D)

(प्र. 11-15) : डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न के उत्तर दें :
तालिका एक दुकानदार द्वारा बेची गई वस्तुओं और उनकी कीमतों और लाभ को दर्शाती है।

वस्तुएँ लागत मूल्य  लाभ%  छूट 
बैग  230 10% 48
शर्ट  320  15%  96
चश्मे  200  25%  35
पैंट  450  12%  72
पुस्तक  140  20%  14

11. दुकानदार ने एक ग्राहक को 2 शर्ट, 3 चश्मे, और 1 किताब बेची । उसका अनुमानित औसत लाभ क्या है ?
(A) ₹60.12
(B) ₹47.75
(C) ₹52.15
(D) ₹56

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. स्नेहा ने 1 शर्ट, 2 बैग और 1 पैंट खरीदा और दुकानदार ने अंकित मूल्य पर 5% अतिरिक्त छूट दी, दुकानदार का अनुमानित कुल लाभ ज्ञात कीजिए ।
(A) 72.3
(B) 78.45
(C) 65.9
(D) 80.95

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. चश्मे का अंकित मूल्य पुस्तक के अंकित मूल्य से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है ?
(A) 56.59%
(B) 62.19%
(C) 87.15%
(D) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. यदि अँगूठी का लागत मूल्य शर्ट के लागत मूल्य से 30% अधिक है और दुकानदार 35% छूट देकर 25% अर्जित करना चाहता है, तो अंकित मूल्य क्या होगा ?
(A) ₹650
(B) ₹840
(C) ₹800
(D) ₹710

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. दुकानदार द्वारा बेचे गए चश्मे और किताब पर छूट प्रतिशत का अनुपात क्या है ?
(A) 25 : 16
(B) 16 : 25
(C) 57 : 91
(D) 91 : 57

Show Answer/Hide

Answer – (C)

(प्र. 16-20 ) : प्रश्न निम्नलिखित तालिका चार्ट पर आधारित हैं जो एक ट्रेडिंग कंपनी के 2015-16 से 2020-21 तक उसके चार उत्पादों P, Q, R और S पर विज्ञापन व्यय (₹ करोड़ में) को दर्शाता है । ( लाभ – बिक्री – विज्ञापन व्यय)

वर्ष  P Q R S
2015-16 50  75  50  25
2016-17 25  75  50  25
2017-18  50  50  75  25
2018-19  75  25  0 25
2019-20 50  75  50  50
2020-21  75  50  100  25

दिए गए वर्षों के लिए बिक्री इस प्रकार है :

2015-16 ₹ 300 करोड़ 
2016-17 ₹ 450 करोड़ 
2017-18 ₹ 500 करोड़ 
2018-19 ₹ 150 करोड़ 
2019-20 ₹ 600 करोड़ 
2020-21 ₹ 700 करोड़ 

16. किस वर्ष में उत्पाद Q का लाभ सबसे अधिक है, यदि इसकी बिक्री हर साल कुल बिक्री का 20% है ?
(A) 2020-21
(B) 2016-17
(C) 2018-19
(D) 2019-20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. यदि वर्ष 2016-17 में सभी उत्पादों के लिए विज्ञापन व्यय आधा हो जाता है और 2020-21 में दोगुना हो जाता है और अन्य वर्षों के लिए यह समान रहता है, तो किस वर्ष के दौरान लाभ सबसे अधिक है ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2019-20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. दिए गए वर्षों में, उत्पाद S का विज्ञापन व्यय P और R के मिलाकर विज्ञापन व्यय के प्रतिशत के रूप में किस वर्ष में सबसे कम है ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2016-17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. यदि वर्ष 2020-21 में उत्पादों P, Q, R और S की बिक्री का अनुपात 2 : 5 : 1 : 2 है, तो S का लाभ उसी वर्ष Q के लाभ का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 33.33%
(B) 22.85%
(C) 45.38%
(D) 38.33%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. 2021-22 में कंपनी की बिक्री 30% घट गई । 2021-22 के लिए कुल विज्ञापन खर्च उसी दर से बढ़े, जिस दर से 2019-20 से 2020-21 तक कुल विज्ञापन खर्च बढ़े थे । 2021-22 के लिए अनुमानित लाभ क्या है ?
(A) ₹400.12 करोड़
(B) ₹212.225 करोड़
(C) ₹520.122 करोड़
(D) ₹300 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8 Comments

  1. Doing Great work… actually exam dene ke bad analysis ke Liye hum Kuch esa hi chahte Hain ki eksath sb answers mile…so thanks for the exam pillar Team

  2. Sir Question Number
    26
    41
    44
    45
    47
    70
    71
    79
    83
    95
    Ko Ek Bar Si Se Answer Kijiye Shayad Galat Hain Inme Kuch Apke Dwara Bataye Gaye.

  3. Sir jisme gandhi ji lagoti pahni thi uska answer 1913 hai jo option me bhi nhi tha to aap a bataye ki Esme hm logo ki kya galti thi or baccho ke future se khel khelna kaha tk sahi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!