UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

Q101. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प
8.13 x 106 के बराबर है?
(A) 831000
(B) 8310000
(C) 813000
(D) 8130000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q102. जब 0.353535… को भिन्न में बदला जाता है, तो परिणाम क्या होगा?
(A) 35/99
(B) 35/100
(C) 15/19
(D) 1/99

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q103. 22 x 32 x 52 x 7, 22 x 32 x 53 x 72 और 23 x 3 x 52 x 73 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात करें?
(A) 210
(B) 420
(C) 1005
(D) 1050

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q104. निम्नलिखित को हल करें।

(A) 4/9
(B) 5/9
(C) 1/9
(D) 2/9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q105. एक संख्या, 55 से उतनी ही बड़ी है जितनी कि वह 79 से छोटी है। संख्या ज्ञात करें।
(A) 59
(B) 63
(C) 65
(D) 67

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q106. लगातार तीन संख्याओं का योग 96 है। इन तीन संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है?
(A) 28
(B) 31
(C) 33
(D) 43

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q107. निम्नलिखित समीकरण में प्रश्नचिह (?) के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आएगा?

(A) 16
(B) 49
(C) 60
(D) 128

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q108. किसी परीक्षा में 1000 लड़के और 600 लड़कियों की परीक्षा ली जाती है। लड़कों में से 43% और लड़कियों में से 35% पास होते हैं। फेल होने वाले छात्रों का कुल प्रतिशत ______ है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 58%
(D) 60%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q109. A किसी काम को 9 दिन में पूरा करता है और B उसी काम को 18 दिन में पूरा करता है। वे दोनों साथ मिल कर उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(A) 3 दिन
(B) 6 दिन
(C) 8 दिन
(D) 9दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q110. यदि प्रीति 30km/hr की गति से दौड़ती है, तो उसे 500 m की दूरी को तय करने में कितना समय लगेगा?
(A) 1 min
(B) 2 min
(C) 5 min
(D) 6min

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q111. नीचे दी गई गति वाली निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी कार सबसे तेज है?
(A) 90km/hr
(B) 25m/sec
(C) 1500 m/min
(D) 100 km/hr

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q112. एक ठोस लंब वृत्तीय बेलन की त्रिज्या 21 cm और ऊंचाई 16 cm है। इसके वक्र सतही (curved surface) क्षेत्रफल को ज्ञात करें।
(A) 2000 cm
(B) 2002 cm
(C) 2010 cm
(D) 2112 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q113. A और B दो पाइप किसी टैंक को 16 घंटे और 48 घंटे, क्रमश में भर सकते है। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाएं तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(A) 10 घंटे
(B) 12 घंटे
(C) 15 घंटे
(D) 16 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q114. वर्तमान में विमल और विनय की आयु का अनुपात 4:5 है। 6 साल बाद विमल की आयु 26 वर्ष हो जाएगी। वर्तमान में विनय की आयु क्या है?
(A) 20 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q115 एक सटीक घड़ी सुबह 9 बजे का समय दिखाती है। जब घड़ी दोपहर के 3 बजे दिखाती है तो घंटे की सुई कितने डिग्री पर घूमेगी?
(A) 150°
(B) 155°
(C) 175°
(D) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q116. यदि किसी त्रिभुज 🛆ABC की भुजा AB और AC को, कोई सीधी रेखा D और E पर क्रमशः काटती है और यह BC के समानांतर है तो AE/AC = ?
(A) AD/EC
(B) AD/DB
(C) AD/AB
(D) DE/BC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q117. दो रेखीय समीकरणों की एक प्रणाली में दो चर असंगत है यदि उनके ग्राफः
(A) x अक्ष काटें
(B) y अक्ष काटें
(C) अनुरूप हो (coincide)
(D) किसी भी बिंदु पर प्रतिच्छेद न करें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q118. यदि θ = 45° हो, तो cos2θ + sec2θ = ?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 2.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q119. यदि प्रणाली 6x – 2y = 3, kx – y = 2 का एक अद्वितीय (यूनिक) हल है तोः
(A) k ≠ 3
(B) k = 3
(C) k ≠ 4
(D) k = 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q120. किसी भी संख्या के वर्ग को 4 से विभाजित करने पर कितना शेष बचता है?
(A) 1
(B) 0
(C) या 1 या तो 0
(D) न 1 और न ही 0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!