UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

Q81. पानी को शुद्ध करने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला रासायनिक तरीका निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) शीतनिष्क्रियता (हाइबरनेशन)
(B) उत्खनन (एक्सकवेशन)
(C) क्लोरीनीकरण
(D) अनाइट्रीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q82. निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी का सबसे अच्छा स्रोत है?
(A) महासागर
(B) सागर
(C) खारा पानी
(D) नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q83. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन A का एक अच्छा स्रोत है?
(A) मछली का तेल
(B) चीनी
(C) केला
(D) नारियल का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q84. ध्वनि निम्नलिखित में से किस माध्यम में यात्रा नहीं कर सकती है?
(A) गैस
(B) निर्वात
(C) द्रव
(D) धातु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q85. माचिस की डिब्बी की सतह से जब माचिस की तीली टकराती है, तो ऊर्जा का कौन सा रूप एक चमकीली लौ में प्रज्वलित होने का कारण बनता है?
(A) स्थितिज ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) वायु ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q86. माप इकाइयों की CGS प्रणाली की निम्नलिखित में से क्या परिभाषा है?
(A) कूलम्ब, गाँस, स्टेरेडियम
(B) सेल्सियस, ग्रेड, सेकंड
(C) सेंटिलिटर, गैलन, सीमेंस
(D) सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q87. इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणालियों में शोर निम्नलिखित में से किसे संदर्भित करता है?
(A) अवांछित सिग्नल्स जो संदेश सिग्नल्स के प्रसारण और प्रसंस्करण में बाधा डालते हैं
(B) कानों को नुकसान पहुंचाने वाला तेज़ संगीत
(C) ऐसी ध्वनि सुनना जो सुनने योग्य नहीं है
(D) अवांछित संवेदनाएं जो संदेशों में बाधा डालती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q88. वाष्पीकरण की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन सही है?
(A) यह नमी के स्तर पर निर्भर नहीं करती है।
(B) यह सतह के क्षेत्र में वृद्धि होने पर बढ़ती है।
(C) यह हवा की गति में वृद्धि होने पर घट जाती है।
(D) यह तापमान में वृद्धि होने पर घट जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q89. प्लास्टर ऑफ पेरिस निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?
(A) मैग्नीशियम
(B) एल्युमिनियम
(C) कैल्शियम
(D) सोडियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q90. प्राकृतिक रबर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) यह एक प्राकृतिक बहुलक है और इसमें लोचदार गुण होते हैं।
(B) यह एक कृत्रिम बहुलक है और इसमें लोचदार गुण होते हैं।
(C) यह एक बहुलक नहीं है, लेकिन इसमें लोचदार गुण हैं।
(D) यह एक प्राकृतिक बहुलक है लेकिन इसमें लोचदार गुण नहीं होते है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q91. निम्नलिखित में से कौन सा कैल्शियम कार्बोनेट का एक रूप है?
(A) वॉशिंग सोडा
(B) बेकिंग सोडा
(C) चूना पत्थर
(D) टेबल सॉल्ट (नमक)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q92. अवटु (थायरॉयड) ग्रंथि के सामान्य कामकाज के लिए आहार में निम्नलिखित में से किसका सेवन करना जरूरी है?
(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) आयोडीन
(D) पोटैशियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q93. पेनिसिलिन किस सूक्ष्मजीव से प्राप्त होता है?
(A) अमीबा
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q94. विटामिन A की कमी से निम्नलिखित में से कौन-सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) स्कर्वी
(C) रतौंधी
(D) पेलाग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q95. विटामिन B1 (थियामिन) की कमी से निम्नलिखित में से कौन सा रोग होता है?
(A) रिकेट्स
(B) बेरीबेरी
(C) रतौंधी
(D) पेलाग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q96. निम्नलिखित में से कौन एक विटामिन की कमी के कारण होने वाला रोग है जिसमें चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर गहरे लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं?
(A) पेलाग्रा
(B) थायरॉयड
(C) एनीमिया
(D) केशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q97. किडनी अर्थात गुर्दे में रक्त निम्नलिखित में से किस माध्यम से प्रवेश करता है?
(A) वृक्क धमनी
(B) बाहरी इलियाक धमनी
(C) कक्षीय (एक्सिलरी) धमनी
(D) अंतः प्रकोष्ठिका (अल्नर) धमनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q98. निम्नति निम्नलिखित अंगों में से कौन सा अंग पित्त रस का स्राव करता है?
(A) हृदय
(B) मस्तिष्क
(C) गुर्दा
(D) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q99. निम्नलिखित में से कौन सा रोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बहुत कम होता है?
(A) निकटदृष्टि दोष (मायोपिया)
(B) किडनी में पथरी
(C) ब्रेन ट्यू मर
(D) वर्णाधता (कलर ब्लाईंडनेस)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q100. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं के अंदर का एक प्रोटीन है और यह निम्नलिखित में किसका वहन करता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ओजोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!