UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

Q61. Brah Mos नामक सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल को विकसित करने के लिए भारत किस देश के साथ मिलकर काम कर रहा है?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) जापान
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q62. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रेडियो प्रसारण के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हैं जिसे ‘मन की बात’ कहा जाता है। यह कार्यक्रम पहली बार कब प्रसारित हुआ?
(A) अक्तूबर 2014
(B) अक्तूबर 2015
(C) अक्तूबर 2016
(D) अक्तूबर 2017

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q63. संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा GDP (सकल देशी उत्पाद) वाला देश है। कौन सा देश वैश्विक GDP रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आता है?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q64. ______ के राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुउटफ्लिका ने अप्रैल 2019 में जनता के दबाव के आगे झुकते हुए इस्तीफा दे दिया है।
(A) सूडान
(B) लीबिया
(C) चाड
(D) अल्जीरिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q65. क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए सीईओ का नाम बताइए।
(A) सुनील गावस्कर
(B) शरद पवार
(C) मनु साहनी
(D) राहुल जोहरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q66. अशोक लीलैंड के पूर्व सीईओ और एमडी का क्या नाम है जिन्होंने रॉयल एनफील्ड के सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है?
(A) विनोद के. दसारी
(B) धीरज हिंदुजा
(C) राजीव दुवे
(D) जी.वी. प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q67. मार्च 2019 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर आने वाली क्रिकेट टीम का नाम क्या है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q68. IPL-2019 सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल के कप्तान के रूप में किसे चुना गया है?
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) रविचंद्रन अश्विन
(C) श्रेयस अय्यर
(D) शिखर धवन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q69. 2018 की शुरुआत में किस राज्य में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute (NCI)) स्थापित किया गया है?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q70. भारत में प्रमुख सुपारी उत्पादक राज्य निम्नलिखित में से कौन सा हैं?
(A) केरल
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मणिपुर
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q71. ओडिशा की उस 70 वर्षीय महिला का क्या नाम है जिसे जीवन भर सैकड़ों प्रकार के धान बीजों के संरक्षण के कार्य के लिए पढ़ाश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) एस. थिमक्का
(B) कमला पुजारी
(C) हरिका द्रोणावल्ली
(D) मुक्ताबेन पंकजकुमार दागली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q72. सिरसी सुपारी पहली ऐरेका नट है जिसे भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्राप्त हुआ है। यह सुपारी किस राज्य में उगाई जाती है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) आंध्र प्रदेश
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q73. उत्तर प्रदेश के किस शहर में 11 मंज़िला पागल बाबा मंदिर मिलेगा?
(A) वृन्दावन
(B) वाराणसी
(C) सारनाथ
(D) चित्रकूट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q74. बिहार राज्य के सासाराम शहर में निम्नलिखित किस प्राचीन सम्राट का मकबरा स्थित है?
(A) बहादुर शाह जफर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) कुतुब-उद-दीन ऐबक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q75. बुंदेलखंड नामक क्षेत्र निम्नलिखित किस सीमा के अंतर्गत आता है?
(A) उत्तर प्रदेश – बिहार सीमा
(B) उत्तर प्रदेश – मध्य प्रदेश सीमा
(C) उत्तर प्रदेश – नेपाल सीमा
(D) उत्तर प्रदेश- उत्तराखण्ड सीमा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SECTION – 3
|GENERAL SCIENCE/ARITHMETIC|
50 QUESTIONS

Q76. DRDO द्वारा 27 मार्च 2019 को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप प्रक्षेपण परिसर से. सफलतापूर्वक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण किया गया था. इस मिशन का नाम क्या था?
(A) मिशन पराक्रम
(B) मिशन शक्ति
(C) मिशन विक्रम
(D) मिशन साहस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q77. 6 फरवरी 2019 को भारत द्वारा लॉन्च किए गए GSAT-31 उपग्रह का निम्नलिखित में से कौन सा अनुप्रयोग है?
(A) पृथ्वी का अवलोकन
(B) पथ प्रदर्शन
(C) जलवायु और वातावरण
(D) संचार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q78. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा सतह से सतह पर विकसित परमाणु-सक्षम अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का नाम क्या है?
(A) पृथ्वी II
(B) त्रिशूल
(C) अग्नि 5
(D) बराक-8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q79. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया जल चक्र में शामिल प्रक्रिया का एक हिस्सा है?
(A) वाष्पीकरण
(B) उर्ध्वपातक
(C) हिमीकरण
(D) विगलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q80. निम्नलिखित में से किस खनिज (mineral) की कमी से एनीमिया होता है?
(A) मैग्नीशियम
(B) लोहा
(C) जस्ता
(D) सीसा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!