UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

Q21. A,B,C और D कोनों वाले आयताकार मैदान का परिमाप 28 मीटर है। मैदान का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी जो पर्याप्त भी होगा?
(A) विकर्ण AC की लंबाई उतनी है जितनी कि विकर्ण BD की लंबाई है।
(B) आयत के विकर्णों का योग आयत के परिमाप से 8 मीटर कम है।
(C) आयत का परिमाप, आयत के क्षेत्रफल से 50% अधिक है।
(D) आयत के सभी आंतरिक कोणों का योग 360° है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q22. यदि a और b दोनों धनात्मक पूर्णाक हैं, तो निम्नलिखित समीकरणों से हमें ‘a’ का मान ज्ञात करना होगा।
1) 2a + b = 22
2) 34 – 2b = 12
अब, निम्नलिखित विकल्प पढें और उनमें से जो भी विकल्प लागू हो, उसका चयन कीजिए।
(A) ‘a’ का मान ज्ञात करने के लिए केवल समीकरण 1 पर्याप्त है।
(B) ‘a’ का मान ज्ञात करने के लिए केवल समीकरण 2 पर्याप्त है।
(C) ‘a’ का मान ज्ञात करने के लिए न तो अकेला समीकरण 1 पर्याप्त है और न ही अकेला समीकरण 2 पर्याप्त है, परंतु दोनों साथ में आवश्यक हैं।
(D) ‘a’ का मान किसी भी एक समीकरण से नहीं ज्ञात किया जा सकता है. यहां तक कि दोनों समीकरणों से संयुक्त रूप से भी नहीं ज्ञात किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q23. एक कूट भाषा में यदि ‘PEASANT’ को ‘RQYVYHN’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘RANCHER’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) PHFFPDL
(B) PLDPHFF
(C) PHFFLDP
(D) PFFHLDP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q24. निम्नलिखित तालिका को गौर से पढ़ें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
चार कंपनियों द्वारा पिछले कुछ वर्षों में की गई यूनिट्स की बिक्री (करोड़ में)

कं./वर्ष 2015 2016 2017 2018
A 115.8 85.7 58.9 46.6
B 150.1 76.3 37.2 39.1
C 93.3 69.5 53.7 48.9
D 180.6 111.1 21.2 33.4

पिछले कुछ वर्षों में किस कंपनी ने अधिकतम संख्या में यूनिट्स की बिक्री की?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q25. यदि P + Q का अर्थ है P – Q,
P – Q का अर्थ है P x Q,
P x Q का अर्थ है P ÷ Q,
P ÷ Q का अर्थ है P + Q, तो
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) 1 + 2 – 6 x 3 ÷ 8 = 8
(B) 6 + 2 – 3 x 1 ÷ 4 = 12
(C) 25 + 6 – 45 x 9 ÷ 23 = 18
(D) 10 + 4 – 3 x 1 ÷ 2 = 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SECTION – 2
|GENERAL KNOWLEDGE| 50 QUESTIONS 

Q26. कंप्यूटर के टूल्स जैसे कि Word, Excel और Power Point निम्नलिखित में से किस कंपनी के प्रोडक्ट हैं?
(A) Intel
(B) Apple
(C) Microsoft
(D) Google

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q27. टिमोथी डोनाल्ड कुक, जिन्हें टिम कुक के नाम से जाना जाता है, निम्नलिखित में से किस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer (CEO)) है?
(A) Google
(B) Twitter
(C) Amazon
(D) Apple

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q28. Microsoft Word के संदर्भ में ‘गटर मार्जिन’ नामक फीचर को निम्नलिखित में से किसके लिए उपयोग किया जाता है?
(A) ग्राफिक्स और चित्रों की स्पष्टता में सुधार करने के लिए
(B) बेहतर डॉक्यूमेंट बाइंडिंग के प्रबंधन के लिए
(C) प्रिंटेड टेक्स्ट की स्पष्टता में सुधार करने के लिए
(D) पृष्ठ संख्याओं को डालने की सुविधा प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q29. उत्तर प्रदेश राज्य का कौन सा जिला नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?
(A) पीलीभीत
(B) श्रावस्ती
(C) सीतापुर
(D) महाराजगंज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q30. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर स्थित है?
(A) बस्ती
(B) बुलंदशहर
(C) बांदा
(D) बलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q31. वह कौन से राष्ट्रीय नेता हैं जिन्होंने वर्ष 1983 में कन्याकुमारी से लेकर दिल्ली के राजघाट तक पदयात्रा’ नामक मैराथन दूरी पैदल तय की थी? इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय जनता के साथ संबंध को नवीनीकृत करना था।
(A) चन्द्रशेखर
(B) लालकृष्ण आडवाणी
(C) रामविलास पासवान
(D) वी.पी.सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q32. उस भारतीय प्रधानमंत्री का क्या नाम है जिन्होंने संसद में यह घोषणा की थी कि वह मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे? इस घोषणा से भारत में देशव्यापी विरोध शुरू हो गया।
(A) राजीव गाँधी
(B) वी.पी. सिंह
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) चन्द्रशेखर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q33. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ‘सुहाग नगरी’ कहा जाता है, यह शहर कांच की चूड़ियाँ बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) फिरोजाबाद
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) बरेली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q34. निम्नलिखित नेताओं में से कौन से नेता गोरखनाथ मंदिर और मठ के मुख्य पुजारी भी है?
(A) उमा भारती
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) श्री श्री रवि शंकर
(D) महंत परमहंस दास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q35. सारनाथ, वह पवित्र स्थान जहाँ भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था, वह निम्नलिखित किस शहर के बहुत नजदीक स्थित है?
(A) मथुरा
(B) अयोध्या
(C) झाँसी
(D) वाराणसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q36. उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर “चिकनकारी साड़ियां” नामक सुंदर कढ़ाई वाली साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मुरादाबाद
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) प्रयागराज (इलाहाबाद)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q37. वह कौन से कवि और संत हैं जिन्होंने रामायण का एक दूसरा संस्करण रामचरितमानस लिखा था?
(A) रविदास
(B) सूरदास
(C) कालिदास
(D) तुलसीदास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q38. दक्षिण भारत के किस राजा ने वर्ष 1741 में कोलाचेल की लड़ाई में डच ईस्ट इंडिया कंपनी को परास्त किया था?
(A) वीरापाडया कट्टाबोम्मन
(B) राजा राजा चोल
(C) मार्तण्ड वर्मा
(D) हैदर अली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q39. अवध की रियासत से उस प्रसिद्ध योद्धा बेगम का नाम क्या है जिन्होंने 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों के साथ होने वाली लड़ाई में भाग लिया था?
(A) बेगम हजरत महल
(B) बेगम रजिया सुल्तान
(C) बेगम जहाँआरा
(D) बेगम मेहरुन्निसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q40. मुगल वंश के पहले सम्राट बाबर ने अपनी देशीय भाषा चगताई तुर्किक में अपनी आत्मकथा लिखी है। इस पुस्तक का नाम क्या है?
(A) मुगलनामा
(B) बाबरनामा
(C) बाबरमुबारक
(D) बाबरबिहाया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!