81. यू.पी. रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के बारे में दिए गए कथनों में से कितने सही हैं ?
1. यह हिंसा की शिकार महिलाओं को पुनर्निर्माण सर्जरी सहित आर्थिक और चिकित्सा राहत प्रदान करता है।
2. हिंसा की शिकार महिलाओं के नाबालिग बच्चों को शैक्षिक और चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।
3. यह कोष केवल उन महिलाओं और बच्चों की सहायता करता है जो हिंसा के प्रत्यक्ष शिकार हैं।
4. कोष में सार्वजनिक योगदान किसी जिले में विशिष्ट गतिविधियों के लिए अथवा कोष में सामान्य योगदान के रूप में निर्देशित किया जा सकता है।
विकल्प :
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित अर्जुन पुरस्कार विजेताओं का उनके संबंधित खेलों से मिलान कीजिए:
कॉलम A – कॉलम B
a. मीना शाह i. वॉलीबॉल
b. रणबीर सिंह ii. शतरंज
c. वर्तिका अग्रवाल iii. बैडमिंटन
d. प्रीति पाल iv. पैरा एथलेटिक्स
विकल्प :
(A) a-iii, b-ii, c-iv, d-i
(B) a-i, b-ii, c-iii, d-iv
(C) a-iv, b-iii, c-ii, d-i
(D) a-iii, b-i, c-ii, d-iv
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. बदायूं के ऐतिहासिक विवरण के आधार पर गलत कथन की पहचान कीजिए।
(A) बदायूं के पुराने नामों में से एक ‘बुद्ध मऊ’ था।
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1196 ई. में बदायूं का किला फतह कर लिया।
(C) महात्मा गांधी ने 1942 ई. में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बदायूं का दौरा किया।
(D) बदायूं 1801 ई. में ब्रिटिश नियंत्रण में आया।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020, जिसे 2022 में संशोधित किया गया है, का उद्देश्य स्टार्टअप इंडिया द्वारा “राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग” में उत्तर प्रदेश को शीर्ष तीन राज्यों में स्थान दिलाना है। नीति की वैधता अवधि क्या है ?
(A) अधिसूचना की तिथि से 5 वर्ष
(B) अधिसूचना की तिथि से 10 वर्ष
(C) अधिसूचना की तिथि से 7 वर्ष
(D) अधिसूचना की तिथि से 3 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. वर्तमान उत्तर प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भूगोल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
I. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कुशीनगर में दिया था।
II. कुरु, पांचाल, वत्स और विदेह मध्यदेश के प्रमुख महाजनपदों में से थे, जो राज्य के प्रारंभिक क्षेत्र का गठन करते थे।
III. सम्राट अशोक ने मध्यदेश में कई लोक कल्याणकारी कार्य करवाए।
विकल्प :
(A) केवल II और III
(B) केवल I और II
(C) I, II और III
(D) केवल I और III
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित जिलों को उनके संबंधित ODOP (एक जिला एक उत्पाद) वस्तुओं से सुमेलित कीजिए:
जिला – उत्पाद
a. भदोही i. इत्र
b. कन्नौज ii. कालीन (दरी)
c. लखनऊ iii. चिकनकारी/जरी-जरदोजी
d. मुरादाबाद iv. धातु शिल्प
विकल्प :
(A) a-ii, b-i, c-iii, d-iv
(B) a-iii, b-i, c-ii, d-iv
(C) a-ii, b-iii, c-i, d-iv
(D) a-ii, b-i, c-iv, d-iii
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. उत्तर प्रदेश वन विभाग के अनुसार, कौन-सी दो नदियाँ उत्तर प्रदेश में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा बनाती हैं ?
(A) गंगा और यमुना
(B) गोमती और रामगंगा
(C) शारदा और खाकरा
(D) घाघरा और राप्ती
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. अभिकथन (A) : उत्तर प्रदेश की जनसंख्या सभी भारतीय राज्यों में सबसे अधिक है।
कारण (R) : उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है।
विकल्प :
(A) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, लेकिन कारण (R), अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(B) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है।
(C) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है।
(D) अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, और कारण (R) अभिकथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
89. नीति आयोग द्वारा जारी एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (ABP) की पहली डेल्टा रैंकिंग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के किस जिले के एक ब्लॉक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया?
(A) कौशाम्बी
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) प्रयागराज
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. 1575 ई. में, किस मुगल सम्राट ने संगम के सामरिक महत्त्व से प्रभावित होकर “इलाहाबाद” शहर की स्थापना की, जिसे बाद में इलाहाबाद (और अब प्रयागराज) के नाम से जाना गया?
(A) हुमायूं
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) बाबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide