21. अशुद्ध वाक्य है :
(A) रमेश की तो अक्ल मारी गई है।
(B) मुझे हिन्दी आती है।
(C) मुझे आपका काम अच्छा लगा।
(D) आकाश में झण्डा लहरा रहा है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. शब्द शक्ति के भेद होते हैं :
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) दो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. ‘देशज’ शब्द की दृष्टि से सही विकल्प है :
(A) फटाफट, खचाखच, डाँडी
(B) सराय, परात, बड़बड़ाना
(C) लोकाट, ढोर, मुक्का
(D) परात, ढोर, मुक्का, काच
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. ‘आदि’ का विलोम ‘अंत’, तो ‘अर्थ’ का विलोम होगा :
(A) उत
(B) इति
(C) इत
(D) अर्थ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. ‘अभ्यागत’ का पर्याय नहीं है :
(A) पाहुन
(B) मेहमान
(C) आतिथ्य
(D) आगंतुक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. ‘पैर से लेकर सिर तक’ वाक्य के लिए एक शब्द है :
(A) नखसिक
(B) शिरोपर
(C) आपादमस्तक
(D) सिरमस्तक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. ‘-o-‘ कौन-सा विरामचिह्न है ?
(A) इतिश्री
(B) तुल्यता
(C) लाघव
(D) लोप
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. ‘जल’ शब्द है :
(A) यौगिक
(B) यौगिक व योगरूढ़ दोनों
(C) योगरूढ़
(D) रूढ़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. असंगत पर्याय है :
(A) चिकुर
(B) सिरोरुह
(C) अलक
(D) कुंतल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. ‘मूक’ का विलोम शब्द है :
(A) वाचाल
(B) अमुक
(C) गूँगा
(D) अबोला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide