UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

UPSSSC Junior Assistant Exam Paper 2020 Morning Shift (Answer Key)

January 5, 2020

121. उस पड़ोसी राष्ट्र की पहचान करें जिसके साथ भारत अपनी सबसे लंबी सीमा साझा करता है।
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. भारतीय प्रायद्वीप ______ तक फैला हुआ है।
(A) अरब सागर
(B) हिंद महासागर
(C) हिमालय
(D) बंगाल की खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. निम्नलिखित में से दुनिया की सबसे तंग घाटी कौन सी है?
(A) कॉपर कैन्यन

(B) कोल्का कैन्यन
(C) फिश रीवर कैन्यन
(D) दि ग्रैन्ड कैन्यन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. निम्नलिखित में से कौन, दुनिया का सबसे बड़ा नदी-द्वीप है?
(A) दिवार द्वीप – गोवा
(B) क्वीबल द्वीप – तमिलनाडु
(C) मुनरो द्वीप – केरल
(D) माजुली – असम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. ताजमहल के सुलेखक (कैलिग्राफर) _______ ने, 1648 ईसवी में इसकी रचना की और पूरा किया।
(A) गयासुद्दीन
(B) अल-बुखारी
(C) अमानत खान शिराज़ी
(D) मुहम्मद अब्दुह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को ______ में फांसी की सजा दी गई थी।
(A) 1929
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1939

Show Answer/Hide

Answer – (B)
23 MArch, 1931

127. _______ में, ब्रिटिश सरकार ने भारत में सरकार की संरचना में कुछ सुधारों की घोषणा की, जिन्हें मोर्ले-मिंटो सुधार के रूप में जाना जाता था।
(A) 1903
(B) 1909
(C) 1912
(D) 1939

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार का IS/ISO 9001:2008 प्रमाणित ______ स्तरीय निकाय है और यह सभी औद्योगिक अनुमोदनों को समाहित करता है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश _____ स्थान पर है।
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. वर्ष 2018 में राज्य का दौरा करने वाले घरेलू पर्यटकों के मामले में उत्तर प्रदेश _____ स्थान पर है।
(A) प्रथम
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

6 Comments

  1. Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
    आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop