121. उस पड़ोसी राष्ट्र की पहचान करें जिसके साथ भारत अपनी सबसे लंबी सीमा साझा करता है।
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश
Show Answer/Hide
122. भारतीय प्रायद्वीप ______ तक फैला हुआ है।
(A) अरब सागर
(B) हिंद महासागर
(C) हिमालय
(D) बंगाल की खाड़ी
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से दुनिया की सबसे तंग घाटी कौन सी है?
(A) कॉपर कैन्यन
(B) कोल्का कैन्यन
(C) फिश रीवर कैन्यन
(D) दि ग्रैन्ड कैन्यन
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से कौन, दुनिया का सबसे बड़ा नदी-द्वीप है?
(A) दिवार द्वीप – गोवा
(B) क्वीबल द्वीप – तमिलनाडु
(C) मुनरो द्वीप – केरल
(D) माजुली – असम
Show Answer/Hide
125. ताजमहल के सुलेखक (कैलिग्राफर) _______ ने, 1648 ईसवी में इसकी रचना की और पूरा किया।
(A) गयासुद्दीन
(B) अल-बुखारी
(C) अमानत खान शिराज़ी
(D) मुहम्मद अब्दुह
Show Answer/Hide
126. स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को ______ में फांसी की सजा दी गई थी।
(A) 1929
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1939
Show Answer/Hide
23 MArch, 1931
127. _______ में, ब्रिटिश सरकार ने भारत में सरकार की संरचना में कुछ सुधारों की घोषणा की, जिन्हें मोर्ले-मिंटो सुधार के रूप में जाना जाता था।
(A) 1903
(B) 1909
(C) 1912
(D) 1939
Show Answer/Hide
128. राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योग बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार का IS/ISO 9001:2008 प्रमाणित ______ स्तरीय निकाय है और यह सभी औद्योगिक अनुमोदनों को समाहित करता है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer/Hide
129. भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश _____ स्थान पर है।
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Show Answer/Hide
130. वर्ष 2018 में राज्य का दौरा करने वाले घरेलू पर्यटकों के मामले में उत्तर प्रदेश _____ स्थान पर है।
(A) प्रथम
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
best
Ye answer sheet 2nd shift ki gain.
1st shift ki nahi
Qns No. 19 ka option A sahi nhi hi kyu ki
आयुष लड़का है और ऋचा लड़की तो गयी कैसे हुआ
Aisa koi question 1st shift me nhi aaya tha…
Total rubbish
Please 🙏 koi btayega BG set ki answers key kab tak ayega
48 wala glt batya usme b hoga