21. निम्नलिखित में किस विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची हैं?
(A) सतीश, शंकर, महेश्वर, शिव
(B) चपला, सौदामिनी, चंचला, मेखला
(C) शार्दूल, अयाल, केहरी, व्याघ्र
(D) अच्युत, गरुड़ध्वज, विनायक, भालचंद्र
Show Answer/Hide
22. अकर्मक धातुओं से बनने वाला और सदैव एकवचन पुल्लिंग और अन्य पुरुष की क्रिया वाला वाच्य कौन सा संभव है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) कर्मवाच्य और भाववाच्य
Show Answer/Hide
23. शब्दों के आदि में जुड़कर शब्दों के अर्थ में विशेषता लाने वाले शब्दांश क्या कहलाते हैं ?
(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) क्रिया-विशेषण
(D) निपात
Show Answer/Hide
24. “आज हमारी बारी है।” में ‘आज’ कौन सा पद हैं ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया-विशेषण
(D) क्रिया
Show Answer/Hide
25. रेखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए।
एक ऐसा पत्र लिखो जिसमें विद्यालय की सभी समस्याओं का उल्लेख हो ।
(A) संज्ञा उपवाक्य
(B) विशेषण उपवाक्य
(C) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
(D) प्रधान उपवाक्य
Show Answer/Hide
गद्यांश को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । (प्र. 26 – 30)
मेरा मन कभी-कभी बैठ जाता है। समाचार-पत्रों में ठगी, डकैती, चोरी और भ्रष्टाचार के समाचार भरे रहते हैं। ऐसा लगता है देश में कोई ईमानदार आदमी रह ही नहीं गया है। हर व्यक्ति संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। इस समय सुखी वही है, जो कुछ नहीं करता। जो भी कुछ करेगा, उसमें लोग दोष खोजने लगेंगे। उसके सारे गुण भुला दिये जायेंगे और दोषों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाने लगेगा । दोष किसमें नहीं होते ? यही कारण है कि हर आदमी दोषी अधिक दिख रहा है, गुणी कम या बिलकुल ही नहीं। यह चिंता का विषय है।
तिलक और गांधी के सपनों का भारतवर्ष क्या यही है ? विवेकानंद और रामतीर्थ का आध्यात्मिक ऊंचाई वाला भारतवर्ष कहाँ है ? रवींद्रनाथ ठाकुर और मदनमोहन मालवीय का महान, सुसंस्कृत और सभ्य भारतवर्ष पतन के किस गहन गर्त में जा गिरा है? आर्य और द्रविड़, हिंदू और मुसलमान, यूरोपीय और भारतीय आदर्शों की मिलनभूमि ‘महामानव समुद्र’ क्या सूख ही गया है?
यह सही है कि इन दिनों कुछ ऐसा माहौल बना है कि ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलाने वाले निरीह श्रमजीवी पिस रहे हैं और झूठ और फरेब का रोजगार करने वाले फल-फूल रहे हैं ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय समझा जाने लगा है। सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है। ऐसी स्थिति में जीवन के मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था ही हिलने लगी है, किंतु ऐसी दशा से हमारा उद्धार जीवन मूल्यों में आस्था रखने से ही होगा । ऐसी स्थिति में हताश हो जाना ठीक नहीं है।
26. ‘मेरा मन कभी-कभी बैठ जाता है’ का आशय है क्या है ?
(A) लेखक का हृदय देश की दुर्दशा देखकर चिंतित हो जाता है।
(B) लोग बेईमान हो गए हैं।
(C) सचाई केवल भीरु और बेबस लोगों के हिस्से पड़ी है।
(D) झूठ और फरेब का रोजगार करने वाले फल- फूल रहे हैं।
Show Answer/Hide
27. लेखक ने चिंता का विषय किसे कहा है?
(A) ईमानदारी से मेहनत करके जीविका चलाने वाले निरीह श्रमजीवी पिस रहे हैं।
(B) ऐसी प्रवृत्ति चिंता का विषय है, जिसके कारण लोग हर आदमी को दोषी समझने लगे हैं।
(C) जीवन के मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था ही हिलने लगी है।
(D) समाचार-पत्रों में ठगी, डकैती, चोरी और भ्रष्टाचार के समाचार भरे रहते हैं।
Show Answer/Hide
28. ईमानदारी को मूर्खता का पर्याय कैसे समझा जाने लगा है ?
(A) आज सभी को बेईमानी से कमाना अच्छा लगता है।
(B) पूरे देश में ही बेईमानी बस गई है।
(C) जो ईमानदारीपूर्वक मेहनत की कमाई करते हैं, उन्हें लोग मूर्ख समझते हैं।
(D) देश की सम्पूर्ण व्यवस्था भ्रष्टाचार के दलदल में समा गई है।
Show Answer/Hide
29. “हताश हो जाना ठीक नहीं है ।” इस वाक्य को लिखने का लेखक का क्या तात्पर्य है ?
(A) लेखक देश की दशा से दुःखी है।
(B) लेखक देश की दशा से चिंतित है।
(C) तिलक, गांधी, विवेकानंद, रवींद्रनाथ ठाकुर, मदनमोहन मालवीय आदि के सपने ऐसे भारत के नहीं थे।
(D) जीवन के मूल्यों के बारे में लोगों की आस्था पुनः प्रतिस्थापित हो सकेगी और देश का उद्धार जीवन मूल्यों में आस्था रखनेसे ही होगा ।
Show Answer/Hide
30. ‘निरीह’ शब्द कौन सी व्याकरणिक इकाई है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सम्बन्धबोधक
Show Answer/Hide
भाग – 2 (सामान्य बुद्धि परिक्षण)
31. A, B, C, D, E, F और G एक गोलाकार मेज के चारों ओर एक-दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं। F, C के बायें बगल में है और G, C के बायें से दूसरे स्थान पर है IA, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। B. D और E के बीच में है। B के ठीक दायें कौन बैठा है?
(A) D
(B) A
(C) F
(D) E
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए:
(i) Y@Z का अर्थ है कि Y, Z की माँ है।
(ii) Y$Z का अर्थ है कि Y, Z का पति है।
(iii) Y+Z का अर्थ है कि Y, Z की बहन है।
(iv) Y*Z का अर्थ है कि Y, Z का पुत्र है।
निम्नलिखित में से कौन सा संबंध ‘M, N की बेटी है’ को दर्शाता है?
(A) N @ B + F * M
(B) N @ B + M * F
(C) M + F * B @ N
(D) M + F * B $ N
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित प्रश्न में कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो । निष्कर्षो को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन सा सामान्य ज्ञात तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है,
कथन:
कुछ प्रश्न उत्तर हैं। कुछ उत्तर लेखक हैं। सभी लेखक कवि हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ लेखक उत्तर हैं।
II. कुछ कवि प्रश्न हैं।
III. सभी प्रश्न कवि हैं।
IV. कुछ कवि उत्तर है।
(A) केवल I और II अनुसरण करते हैं ।
(B) केवल I और IV अनुसरण करते हैं।
(C) केवल III और IV अनुसरण करते हैं।
(D) केवल II और III अनुसरण करते हैं।
Show Answer/Hide
34. एक कक्षा में 150 छात्र हैं और लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से दोगुनी है। लड़कों में से एक, कुणाल, शीर्ष से 25वें स्थान पर है और केवल 10 लड़कियाँ कुणाल से आगे हैं। उसके बाद कितने लड़के हैं?
(A) 90
(B) 75
(C) 85
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता ।
Show Answer/Hide
35. यदि किसी निश्चित भाषा में ELECTION को HNHERFMK के रूप में कोडित किया जाता है, तो FLOATING को उसी कोड में कैसे कोडित किया जाएगा ?
(A) INRCRFLD
(B) IMQBRFMD
(C) IMPBPHME
(D) INRCSFMD
Show Answer/Hide
36. समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञांत कीजिए।
18, 24, 84, 294, 798, (?)
(A) 1682
(B) 1788
(C) 1867
(D) 1932
Show Answer/Hide
37. नीचे दिखाए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या गिनें
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
Show Answer/Hide
38. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये ।
4 | 9 | 14 |
17 | 13 | 8 |
68 | 117 | ? |
(A) 108
(B) 110
(C) 112
(D) 114
Show Answer/Hide
39. 8 पुस्तकें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं। ऊपर से गिनती करें तो दूसरी, पाँचवीं और छठी किताबें हिंदी पर हैं। हिंदी की दो किताबें अंग्रेजी की दो किताबों के बीच में हैं। हिंदी की एक किताब संस्कृत की दो किताबों के बीच में है। जबकि गुजराती की किताब के ऊपर वाली किताब अंग्रेजी की किताब है। कौन सी किताब ऊपर से चौथी है ?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) गुजराती
(D) अंग्रेजी
Show Answer/Hide
40. दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित करें जिस में वे शब्दकोष में आते हैं और फिर सही क्रम चुनिए ।
1. Preach
2. Praise
3. Precinct
4. Precept
5. Precede
(A) 2, 1, 3, 5, 4
(B) 2, 1, 3, 4, 5
(C) 2, 1, 5, 3, 4
(D) 2, 1, 5, 4, 3
Show Answer/Hide