41. मानव के लिए जीवन एक लंबी मृत्यु कब बन जाता है ?
(A) बीमारी में
(B) सुख में
(C) हर्ष में
(D) इच्छाओं के बढ़ने से
Show Answer/Hide
42. ‘लालसा’ शब्द के दो पर्यायवाची हैं
(A) इच्छा, आकांक्षा
(B) इच्छा, बल
(C) बल, आकांक्षा
(D) आकांक्षा, निराशा
Show Answer/Hide
43. ‘जाति’ शब्द का बहुवचन रूप क्या होगा ?
(A) जातिएँ
(B) जातियाँ
(C) जातिओं
(D) जातियां
Show Answer/Hide
48. निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है ?
(A) अग्नि
(B) चतुर्दश
(C) वत्स
(D) फूल
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है –
(A) पहिया
(B) आटा
(C) खटिया
(D) कृपा
Show Answer/Hide
46. निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम शब्द है ?
(A) खीर
(B) घोड़ा
(C) सपत्नी
(D) सत्तू
Show Answer/Hide
47. निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव नहीं है ?
(A) आम
(B) हाथ
(C) दूध
(D) मयूर
Show Answer/Hide
48. ‘स्कन्ध’ का तद्भव रूप है –
(A) कंध
(B) कांध
(C) कन्धा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. निम्न में से ‘हरिद्रा’ का तद्भव रूप है –
(A) हरिद्वार
(B) हल्दी
(C) हलधर
(D) हरिंदर
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है ?
(A) मोहन ने पत्र लिखा ।
(B) हम आँखों से देखते हैं।
(C) बिल्ली छत से कूद पड़ी।
(D) गीता का भाई आया।
Show Answer/Hide
51. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची हैं ?
(A) कनक, कंचन, निनाद
(B) वदन, आनन, आस्य
(C) नियति, विधि, धीवर
(D) आशुग, तीर, प्राज्ञता
Show Answer/Hide
52. ‘चाय’ शब्द का प्रयोग किस वचन में होता है ?
(A) एकवचन
(B) द्विवचन
(C) बहुवचन
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. ‘भारतीय’ शब्द का बहुवचन है-
(A) भारतियों
(B) भारतीयों
(C) भारतिओं
(D) भारितीयों
Show Answer/Hide
54. ‘अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) अधिक बारिश होना।
(B) अधिक धूप निकलना ।
(C) किसी भी बात या वस्तु का अधिक होना ठीक नहीं।
(D) बरसात में धूप निकलना ।
Show Answer/Hide
55. ‘अपनी करनी पार उतरनी’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) अपने अच्छे कर्म से ही व्यक्ति का कल्याण होता है।
(B) बुरे कर्मों का फल बुरा होता है ।
(C) अपना कर्म अपना होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. ‘आटा गीला होना’ मुहावरे का अर्थ है:
(A) अप्रासंगिक बातें करना ।
(B) कठिनाई में पड़ना ।
(C) कठिन परिश्रम करना ।
(D) हर प्रकार का अनुभव होना ।
Show Answer/Hide
57. ‘फूंक-फूंक कर पैर रखना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) धीरे-धीरे चलना।
(B) डर कर कदम रखना।
(C) पैर रखते हुए फूंक मारना।
(D) सोच विचार कर काम करना।
Show Answer/Hide
58. ‘वह चम्मच से चावल खाता है।’ – वाक्य में चम्मच से में कौन सा कारक है ?
(A) करण कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) कर्ता कारक
Show Answer/Hide
59. ‘गहने अलमारी में हैं।’ अलमारी में पद में कारक है
(A) करण कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) संबंध कारक
(D) अपादान कारक
Show Answer/Hide
60. ‘आ बैल मुझे मार’ इस कहावत का सही अर्थ बताइए।
(A) छेड़छाड़ करना।
(B) जानबूझ कर मुसीबत में पड़ना।
(C) बलशाली के सामने वीरता दिखाना।
(D) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना।
Show Answer/Hide
UPSSSC FOREST GAURD VAN VIBAGH 21 AUGEST 2022 KA PAPER
Thanks Sir…..For answer key
Anuj
Arvind