UPSSSC Lower Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

Q41. मुगल शासन के दौरान, एक कोतवाल’ की सही भूमिका क्या थी?
(A) युद्ध के लिए सेना का नेतृत्व करना
(B) राजकोष को बनाए रखना
(C) राजस्व एकत्रित करना
(D) कानून और व्यवस्था बनाए रखना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q42. बाल विवाह अवरोध अधिनियम, 1929 को निम्नलिखित किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(A) शारदा अधिनियम
(B) विजयलक्ष्मी पंडित अधिनियम
(C) नायडू अधिनियम
(D) नानावटी अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q43. स्वामी दयानंद सरस्वती ने किस शहर में पहली बार 1875 में आर्य समाज की स्थापना की थी?
(A) बॉम्बे (अब मुंबई)
(B) अहमदाबाद
(C) पुणे
(D) कलकत्ता (अब कोलकाता)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q44. मेगस्थनीज, जिन्होंने भारत के बारे में प्रसिद्ध ग्रंथ इंडिका लिखी है, वह मूल रूप से किस देश के थे?
(A) पुर्तगाल
(B) ग्रीस
(C) मिन
(D) तुर्की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q45. 14वीं शताब्दी की प्रसिद्ध मस्जिद जिसे अटाला मस्जिद (या Atala Mosque) कहा जाता है, उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
(A) अय्यूबगंज
(B) हैदरगढ़
(C) जौनपुर
(D) फतेहपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q46. ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) ग्लोब पर टाइम ज़ोन की शुरुआत का प्रतीक है, और किसी भी देश में समय GMT के आगे या पीछे देश के घंटो की संख्या को मापने का समय है। ग्रीनविच निम्नलिखित में से किस शहर के पास स्थित है?
(A) लंदन
(B) एम्स्टर्डम
(C) शिकागो
(D) न्यूयॉर्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q47. चोलनाइकन, कुरुम्बा, कुटुनाइकन, कादर और कोरगा भारत के किस भाग के आदिम जनजातीय समूह हैं?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) अंडमान और निकोबार द्वीप
(C) केरल
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q48. हीरो साइकिल दुनिया के सबसे बड़े साइकिल निर्माताओं में से एक है। 1956 में उन्होंने पहली बार किस शहर में अपनी दुकान की स्थापना की थी?
(A) लुधियाना, पंजाब
(B) चेन्नई, तमिलनाडु
(C) सोनीपत, हरियाणा
(D) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q49. ट्राफलगर स्क्वायर विश्व के किस शहर में स्थित है?
(A) बीजिंग
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) पेरिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q50. “राइटर्स बिल्डिंग” भारत की किस राज्य सरकार का सचिवालय भवन है?
(A) तेलंगाना सरकार
(B) कर्नाटक सरकार
(C) पश्चिम बंगाल सरकार
(D) गुजरात सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q51. आंध्र प्रदेश का विजयवाड़ा शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) कावेरी
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q52. अज़रबैजान जो कभी सोवियत संघ (USSR) का एक हिस्सा था, निम्नलिखित में से कौन सी उसकी राजधानी है?
(A) उलानबतोर
(B) कीव
(C) बाकू
(D) ताशकंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q53. निम्नलिखित पुरस्कारों में से कौन सा पुरस्कार नॉर्वे के राजा दवारा प्रस्तुत किया गया है और अक्सर इसे गणित का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है?
(A) फील्ड्स मेडल
(B) एबल प्राइज़
(C) वुल्फ प्राइज
(D) चेर्न मेडल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q54. भारत के किसी राज्य के राज्यपाल के पद का आधिकारिक कार्यकाल कितने दिनों का होता हैं?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q55. भारतीय तिरंगे (तिरंगा) ध्वज में अशोक चक्र का रंग कौन सा है?
(A) बैंगनी
(B) मजेंटा
(C) गहरा नीला
(D) काला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q56. वर्ष 1950 में, निम्नलिखित में से किस फल को भारत के राष्ट्रीय फल’ के रूप में अपनाया गया था?
(A) सेब
(B) आम
(C) अंगूर
(D) केला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q57. भारत के अकॉर्ड ग्रुप और ओमान के तेल और गैस मंत्रालय ने निम्नलिखित में से किस देश में तेल रिफाइनरी बनाने के लिए 53.85 बिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(A) अफगानिस्तान
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q58. राजस्थान की एक स्ट्रिंग कठपुतली कला से बनी गुड़िया ने हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग जीता है। यह गुड़िया निम्नलिखित किस नाम से जानी जाती हैं?
(A) चन्नपटना गुड़िया
(B) कोंडापल्ली गुड़िया
(C) कठपुतली गुड़िया
(D) खुर्जा गुड़िया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q59. लक्ष्मी विलास बैंक (LVB), तमिलनाडु का 93 वर्षीय बैंक, मुंबई की एक वित्तीय इकाई के साथ विलय हुआ है। इस इकाई का नाम क्या हैं?
(A) एचडीएफसी बैंक
(B) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस
(C) दीवान हाउसिंग
(D) रिलांयस होम फाइनेंस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q60. वह कौन सा देश है जिसने अप्रैल 2019 में, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, जायद पदक से सम्मानित किया?
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
(D) मलेशिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!