UPSSSC Chakbandi Lekhpal Examination 2015 (General Study) 08 Sep 2015 (First Shift)

UPSSSC चकबन्दी लेखपाल पेपर – 2015 – प्रथम पाली

61. एक धार्मिक आयोजन में स्त्रियों और पुरुषों की संख्याओ का अनुपात 3 : 2 था। 20 और पुरुषों के आने से अनुपात उलट गया। स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(a) 16
(b) 24
(c) 36
(d) 40

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

62. एक आयताकार तालाब 80 डेसामीटर लम्बा तथा 45 – डेसीमीटर चौड़ा है। 3 से. मी. x 3 से. मी. क्रॉस-सेक्शन वाले पाइप से उसमें पानी भरा जा रहा है। यदि 2 घंटे में तालाब के पानी का स्तर 1 डेसामीटर ऊपर उठता है, तो पानी की गति (डेसामीटर/घंटा में क्या है?
(a) 10000
(b) 15000
(c) 20000
(d) 20500

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

63. A, B और C तीन गिलासों में 2 : 3 : 4 के अनुपात में स्पिरिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है। A, B और C में स्पिरिट और पानी क्रमशः 1: 5, 3 : 5 एवं 5 : 7 के अनुपात में है। यदि तीनों गिलासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाए, तो उस मिश्रण में स्पिरिट और पानी का अनुपात होगा।
(a) 7: 19
(b) 1: 2:
(c) 25:47
(d) 67: 91

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

64. एक परीक्षा में 40% छात्र गणित में अनुत्तीर्ण हो गए, 30% अंग्रेज़ी में अनुत्तीर्ण हो गए और 10% दोनों में अनुत्तीर्ण हो गए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत क्या है?
(a) 30%
(b) 40%
(c) 50% .
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

65. यदि प्याज की कीमत 10% कम हो जाए, तो गृहिणी द्वारा इसका उपभोग कितना प्रतिशत अधिक किया जाए ताकि इस मद पर व्यय कम न हो?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 11 1/9%
(d) 9 1/11%

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

66. यदि तो का मान क्या है?
(a) 248/25

(b) 13/144
(c) 48/125
(d) 312/25

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

67. यदि   तो
(a) a= √3, b = 47
(b) a= 27,b = 1
(c) a= 1,=27
(d) a= 47, b= √3

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

68. यदि किसी धनराशि का 5% वार्षिक सरल ब्याज की दर से 3 वर्ष का ब्याज रु. 1,200 है, तो उसी राशि का उसी अवधि का उसी दर से चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(a) रु. 1,265
(b) रु. 1,263
(c) रु. 1,261
(d) रु. 1,260

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

69. एक प्लॉट के क्षेत्रफल का सर्वेक्षण 3.5 एकड़ के रुप में किया गया था। पटवारी ने इसे 1 एकड़ = 0.4 हेक्टेयर के आधार पर मीट्रिक प्रणाली में अंकित किया। यदि एकड़ का उत्तम नाप 0.40467 है, तो उक्त अनुमान में त्रुटि (हेक्टेयर) में कितना है?
(a) 0.016
(b) 0.16
(c) 0.12.
(d) 0.012

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

70. यदि m एक सम संख्या है, तो m2 – 1 गुणनफल है दो क्रमिक?
(a) पूर्ण संख्याओं का
(b) सम संख्याओ का
(c) विषम संख्याओं का
(d) पूर्ण वर्ग संख्याओं का

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

71. दो संख्याओं के वर्गों का योगः 68 है तथा उनके अंतर का वर्ग 36 है। इन दो संख्याओं का गुणनफल है।
(a) 32
(b) 16
(c) 58
(d) 104

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

72. व्यंजक  लगभग किसके बराबर है?
(a) 0.06.
(b) 0.006
(c) 0.0006
(d) 0.6

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

73. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा है?

(a) 3222
(b) 3222
(c) [(32)2]2
(d)

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

74. निम्नलिखित का वर्गमूल क्या होगा?

(a)
(b)
(c)
(d)

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

75. तीन संख्याओं को लघुत्तम समापवर्त्य 23100 तथा महत्तम समापर्वतक 5 है। यदि उनमें से दो संख्याएँ 700 और 770 हैं, तो तीसरी संख्या के संभावित मान होंगे।
(a) 15, 90, 165, 825
(b) 15,75, 180, 825
(c)15, 75, 165, 425
(d) 15,75, 165, 825

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

76. किसी वस्तु के कर में 10% की कमी हो गई तथा उसका उपभोग 8% बढ़ गया। इससे प्राप्त राजस्व में कितने प्रतिशत की वृद्धि/कमी हुई?
(a) तथैव
(b) 2.8% वृद्धि
(c) 2.8% कमी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

77. किसी मिश्रधातु, जिसमें 90% ताँबा तथा 10% जस्ता है, को दूसरी मिश्रधातु, जिसमें 96% ताँबा तथा 4% जस्ता है, के साथ मिलाया जाता है। उन्हे किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण में 9% जस्ता हो?
(a) 1 : 4
(b) 4 : 1
(c) 1 : 5
(d) 5 : 1

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

निर्देश : (प्रश्न सख्या 78 से 80) नीचे दिए गए ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दें।
UPSSSC Lekhpal Solved Paper
78. A से B के बीच कार द्वारा तय की गई दूरी क्या थी?
(a) 100 कि. मी.
(b) 50 कि. मी.
(c) 40 कि. मी.
(d) शून्य

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

79. पूरी यात्रा में कार द्वारा तय की गई दूरी थी?
(a) 100 कि. मी.
(b) 150 कि. मी.
(c) 250 कि. मी.
(d) 300 कि. मी.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

80. C और D के बीच कार की औसत गति थी?
(a) 65 कि. मी./घंटा
(b) 50 कि. मी./घंटा
(c) 45 कि. मी./घंटा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!