Read Also –
UPSC EPFO (EO/AO) Exam Paper 05 September 2021 (Answer Key) | English Language |
भाग – B
21. निम्नलिखित में से कौन-सा 21 और 55 के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं का औसत है ?
(a) 35.85
(b) 36.71
(c) 38.00
(d) 39.00
Click to show/hide
22. यदि ‘A’ और ‘B’ की चाल में 5 : 6 का अनुपात है और 1.2 km की एक दौड़ में ‘B’, ‘A’ को 70 मीटर आगे से शुरुआत करने की अनुमति देता है, तो दौड़ में कौन जीतेगा और कितनी दूरी से ?
(a) ‘A’, 30 m से जीतेगा।
(b) ‘B’, 200 m से जीतेगा।
(c) ‘B’, 130 m से जीतेगा ।
(d) दौड़ बराबरी पर समाप्त हो जाएगी ।
Click to show/hide
23. ‘M’ की आयु 60 वर्ष है । ‘R’, ‘M’ से 5 वर्ष छोटा है| और ‘V’ से 4 वर्ष बड़ा है । ‘V’ का सबसे छोटा भाई ‘B’ है और वह ‘V’ से 6 वर्ष छोटा है । ‘M’ और ‘B’ की आयु में कितने वर्ष का अंतर है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 11 वर्ष
Click to show/hide
24. अंग्रेज़ी वर्णमाला को निम्नलिखित तरीके से क्रम बदलकर लिखा जाता है :
पहले 6 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाता है, अगले 6 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाता है और इसी तरह अन्य अक्षरों को भी लिखा जाता है । अंत में, ‘Y’ और ‘Z’ को एक-दूसरे के स्थान पर लिखा जाता है । निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर 13वें अक्षर के दायीं ओर चौथा अक्षर है ?
(a) N
(b) O
(c) M
(d) I
Click to show/hide
25. यदि ‘a’, ‘b’ के साथ परिवर्तित होता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. a2b का nवाँ मूल, a4b2 के (2n)वें मूल के साथ परिवर्तित होता है।
2. a/b2, b के साथ व्युत्क्रमानुपाती रूप से परिवर्तित होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Click to show/hide
26. शेष परीक्षण (ट्रायल बैलेंस) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) यह किसी इकाई के भिन्न-भिन्न लेखाओं से संबंधित बही है।
(b) यह किसी इकाई के देनदारों के शेषों से संबंधित विवरण है।
(c) यह किसी इकाई के देनदारों और लेनदारों के शेषों से संबंधित विवरण है।
(d) यह किसी विशेष तारीख़ को किसी इकाई के विविध खाता-बही शेषों से संबंधित विवरण है ।
Click to show/hide
27. मशीनरी के संस्थापन के लिए प्रदत्त मज़दूरी निम्नलिखित में से किस खाते (लेखा) में नामे डाली जाती है ?
(a) मज़दूरी लेखा
(b) मशीनरी लेखा
(c) संस्थापन लेखा
(d) लाभ-हानि लेखा
Click to show/hide
28. चालू देयताएँ कब देय होती हैं ?
(a) एक वर्ष के भीतर
(b) एक वर्ष के बाद, किंतु पाँच वर्षों के भीतर
(c) पाँच वर्षों के भीतर
(d) किसी आकस्मिकता के अधीन
Click to show/hide
29. क्या शेष परीक्षण (ट्रायल बैलेंस) के नामे और जमा पक्ष (डेबिट और क्रेडिट साइड) का योग समान होता है ?
(a) नहीं, कभी-कभी उनके भिन्न होने का पर्याप्त कारण होता है।
(b) हाँ, हमेशा समान होता है ।
(c) हाँ, सिवाय जहाँ शेष परीक्षण वर्ष के अंत में निकाला जाए।
(d) नहीं, क्योंकि यह तुलन-पत्र (बैलेंस शीट) नहीं|
Click to show/hide
30. निम्नलिखित में से प्रथम बही कौन-सी है, जिसमें किसी व्यावसायिक इकाई के लेनदेन दर्ज किए जाते हैं ?
(a) तुलन-पत्र (बैलेंस शीट)
(b) रोकड़-बही
(c) खाता-बही
(d) जर्नल (रोज़नामचा)
Click to show/hide
31. निम्नलिखित में से कौन भारत में अतिवादी राष्ट्रीय विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते थे ?
(a) अश्विनी कुमार दत्त
(b) विष्णुशास्त्री चिपलूणकर
(c) कृष्ण कुमार मित्र
(d) लाला लाजपत राय
Click to show/hide
32. रैयतवाड़ी क्षेत्रों की स्थिति के बारे में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) अधिकांश भूमि साहूकारों, व्यापारियों और धनी किसानों के हाथों में चली गई थी, जिन्होंने सामान्यतः पट्टेदारों की सेवाओं का उपयोग किया था ।
(b) भूमिहीन श्रमिक भू-स्वामी बन गए थे ।
(c) इससे पट्टेदारों को उच्च मूल्यों पर भूमि पट्टे पर देने की पद्धति पर रोक लग गई थी।
(d) जमींदारी पूरी तरह से विनष्ट हो गई थी।
Click to show/hide
33. वर्ष 1911 में, निम्नलिखित में से किसने बंबई में सोशल सर्विस लीग की स्थापना की थी ?
(a) जी.के. गोखले
(b) एस.ए. डांगे
(c) एन.एम. जोशी
(d) एम.आर. जयकर
Click to show/hide
34. निम्नलिखित में से कौन काँग्रेस पार्टी में ‘अपरिवर्तनवादी’ समूह में शामिल नहीं थे ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) डॉक्टर अंसारी
(c) बाबू राजेन्द्र प्रसाद
(d) मोतीलाल नेहरू
Click to show/hide
35. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) पेथिक-लॉरेंस
(b) स्टैफ़र्ड क्रिप्स
(c) ए.वी. अलेक्जेंडर
(d) लॉर्ड वेवल
Click to show/hide
36. निम्नलिखित में से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, बाएँ हाथ के बल्लेबाजों के विरुद्ध 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं ?
(a) मुथैया मुरलीधरन
(b) जेम्स माइकल एंडरसन
(c) स्टुअर्ट ब्रॉड
(d) रविचंद्रन अश्विन
Click to show/hide
37. लोक सभा के निम्नलिखित अध्यक्षों में से कौन अध्यक्ष के रूप में अपने निर्वाचन के बाद औपचारिक रूप से राजनीतिक दल से अलग हो गए थे ?
(a) जी.वी. मावलंकर
(b) सरदार हुकम सिंह
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) पी.ए. संगमा
Click to show/hide
38. यूनेस्को वर्ष 2000 से 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मना रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने संबंधी विचार की पहल निम्नलिखित में से किस राष्ट्र ने की थी ?
(a) श्रीलंका
(b) बाँग्लादेश
(c) भारत
(d) नेपाल
Click to show/hide
39. हाल ही में, डॉ. न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) की प्रथम महिला महानिदेशक चुनी गई । वे निम्नलिखित में से किस देश की हैं ?
(a) जापान
(b) इथियोपिया
(c) नाइजीरिया
(d) मिस्र
Click to show/hide
40. कलादान मल्टी-मॉडल पारगमन परिवहन परियोजना निम्नलिखित में से किस देश को भारत के साथ जोड़ेगी ?
(a) नेपाल
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) अफ़ग़ानिस्तान
Click to show/hide
Epfo k paper m 35 no. Question ka ans galat de rkhh
Lord wawel ans hoga