41. निम्नलिखित में से किस विद्रोह में कोया और कोंडा जनजाति के मुखियों ने एक मनसबदार परिवार के स्थानीय अधिपति (overlord) के विरुद्ध बगावत की ?
(a) रम्पा विद्रोह (Rampa Rebellion), 1879 – 1880
(b) गुडेम विद्रोह (Gudem Uprising ), 1886
(c) रम्पा विद्रोह (Rampa Rebellion), 1922 – 1924
(d) तेलंगाना सशस्त्र संघर्ष (Telangana Armed Struggle), 1946-1951
Show Answer/Hide
42. किस देश ने FIFA विश्व कप (पुरुष) सबसे अधिक बार जीता है?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राज़ील
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
Show Answer/Hide
43. इनमें से कौन प्रसिद्ध उपन्यास, सिटी ऑफ जॉय (City of Joy) का लेखक है?
(a) लैरी कॉलिंस (Larry Collins)
(b) डोमिनिक लैपियर (Dominique Lapierre)
(c) रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling)
(d) मार्क टली (Mark Tully) उद्यमिता दृष्टिकोण श्रेणी (Entrepreneurial Vision category) में
Show Answer/Hide
44. इनमें से किन्हें संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के वर्ष 2022 चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार (Champions of the Earth Award) से सम्मानित किया गया है?
(a) इला भट्ट
(b) अमित दासगुप्ता
(c) पूर्णिमा देवी बर्मन
(d) वंशिका परमार
Show Answer/Hide
45. भारत की G20 अध्यक्षता की विषय-वस्तु ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ या ‘एक पृथ्वी-एक कुटुम्ब एक भविष्य’ कहाँ से ली गई है?
(a) महापुराण
(b) महा-उपनिषद्
(c) ऋग्वेद
(d) स्मृति
Show Answer/Hide
46. जंगल युद्ध और आतंकवाद रोधी ऑपरेशन में भारत-नेपाल वार्षिक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का 16वाँ संस्करण दिसंबर, 2022 में नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (Nepal Army Battle School), सालझंडी में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास का नाम क्या है?
(a) संप्रीति
(b) मित्र शक्ति
(c) युद्ध अभ्यास
(d) सूर्य किरण
Show Answer/Hide
47. यदि ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में 10:00 am है, तो 90° E देशांतर पर क्या समय होगा?
(a) 5:00 a.m.
(b) 4:00 a.m.
(c) 3:00p.m.
(d) 4:00 p.m.
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस ग्रह समूह को ‘गैसीय ग्रह (gas planets)’ कहा जाता है, क्योंकि वे मुख्यतः हल्की बर्फ, द्रव और गैसों से बने हैं?
(a) मंगल, बृहस्पति, नेप्च्यून, यूरेनस
(b) बृहस्पति, यूरेनस, नेप्च्यून, शनि
(c) शनि, मंगल, बृहस्पति, नेप्च्यून
(d) नेप्च्यून, शनि, मंगल, यूरेनस
Show Answer/Hide
49. किसी मृदा के प्रकार की निम्नलिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए:
1. ये मृदाएँ बालू, गाद और मृत्तिका के भिन्न-भिन्न अनुपातों से बनी हैं।
2. इन मृदाओं में पोटाश, फॉस्फोरिक अम्ल और चूना पर्याप्त अनुपात में हैं।
3. इन मृदाओं को उनकी आयु के आधार पर आगे और वर्गीकृत किया जा सकता है।
दी गई विशेषताओं के आधार पर मृदा का प्रकार पहचानिए ।
(a) जलोढ़ (Alluvial)
(b) लैटेराइट (Laterite)
(c) शुष्क (Arid)
(d) काली (Black)
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
1. किसी ताप विद्युत् केन्द्र में तेल, कोयला या प्राकृतिक गैस जैसे ईंधनों का उपयोग विद्युत् उत्पादन के लिए किया जाता है।
2. पानी गर्म करने और इसे भाप में बदलने के लिए ईंधन को दहन किया जाता है, जो टरबाइन से होकर गुजरती है, जिससे प्रचक्रण (spins) और घूर्णन (turns) होता है, तथा विद्युत् का उत्पादन होता है।
कूट :
(a) कथन 1 सही है किन्तु कथन 2 सही नहीं है
(b) कथन 2 सही है किन्तु कथन 1 सही नहीं है
(c) दोनों कथन सही हैं और कथन 2, कथन 1 की व्याख्या करता है
(d) दोनों कथन सही हैं किन्तु कथन 2, कथन 1 की व्याख्या नहीं करता है
Show Answer/Hide
51. सिंधु नदी बेसिन का विस्तार कहाँ तक है?
(a) लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब
(b) लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा
(c) लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
(d) लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
Show Answer/Hide
52. भारत के महान्यायाभिकर्ता (SGI) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) SGI, सरकार का मुख्य विधि सलाहकार होता है।
(b) SGI, देश का द्वितीयक विधि अधिकारी होता है।
(c) SGI का पद एक सांविधानिक पद है।
(d) मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा SGI को नियुक्त किया जाता है।
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से किस समिति में राज्य सभा से सदस्य नहीं होते हैं?
(a) लोक लेखा समिति
(b) सरकारी उपक्रम संबंधी समिति
(c) प्राक्कलन समिति
(d) अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति
Show Answer/Hide
54. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कोई केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र नहीं होगा।
(b) राष्ट्रपति का निर्वाचन संसद और राज्यों एवं संघ राज्य-क्षेत्रों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।
(c) निर्वाचक गण में विधायी परिषद् के निर्वाचित सदस्य शामिल नहीं होते हैं।
(d) एकल संक्रमणीय मत द्वारा आनुपाति प्रतिनिधित्व पद्धति का पालन किया जाता है।
Show Answer/Hide
55. नागरिकता अधिनियम, 1955 किस तारीख को या उसके बाद नागरिकता के निर्धारण से संबंधित है?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 नवंबर, 1949
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 14 अगस्त, 1947
Show Answer/Hide
56. नीति (NITI) आयोग द्वारा निर्मित राष्ट्रीय बहु-आयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के अनुसार, किसी परिवार (household) को वंचित माना जाता है, यदि
1. परिवार (household ) के एक भी सदस्य की पहचान अल्प-पोषित (undernourished) के रूप में की जाती है।
2. 15 वर्ष और 49 वर्ष के बीच की आयु वाली किसी महिला सदस्य का शरीर द्रव्यमान सूचकांक (body mass index) 18.5 kg/m2 से कम है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
57. ‘रायगजकेसरी (Rayagajakesari)’ और ‘’दायगजकेसरी (Dayagajakesari)’ की उपाधियाँ निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबद्ध थीं?
(a) काकतीय
(b) विजयनगर
(c) गजपति
(d) राष्ट्रकूट
Show Answer/Hide
58. सातवीं या आठवीं शताब्दी CE में एक राजा द्वारा अपने शिष्यों के हित के लिए व्यवस्थित किए गए संगीत स्वरों के समूह वाले संगीत शिलालेख के स्थान का नाम बताइए ।
(a) एन्नायिरम (Ennayiram)
(b) उत्तरमेरूर (Uttaramerur)
(c) सियामंगलम ( Siyyamangalam)
(d) कुदुमियामलाई (Kudumiyamalai)
Show Answer/Hide
59. अठारहवीं शताब्दी के भारत के संदर्भ में, ‘दस्तक (Dastak)’ क्या था?
(a) हस्ताक्षर
(b) भूमि दस्तावेज
(c) व्यवसाय परमिट
(d) वस्त्रों (textiles) पर कर
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन-सा, मुख्यतः ‘ददनी’ प्रथा से संबद्ध था?
(a) वस्त्र उत्पादन
(b) युद्ध
(c) पदाधिकारियों (officials) को भुगतान
(d) राजस्व संग्रहण
Show Answer/Hide
Thanku sir for helping us