Click Here To Read This Paper in English Language
61. भारत सरकार अधिनियम, 1919 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) इसने साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की प्रथा को आगे बढ़ाया।
(b) इसने केन्द्रीय कार्यपालिका को विधान-मंडल के प्रति उत्तरदायी बनाया ।
(c) इसे माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों के रूप में भी जाना जाता है।
(d) इसने केन्द्र और प्रान्तों के उत्तरदायित्वों को स्पष्टतः पृथक् करते हुए संघवाद का मार्ग प्रशस्त किया ।
Show Answer/Hide
62. भारत के लिए डिस्ट्रिक्ट (जिला) मैजिस्ट्रेसी से स्वतंत्र “फोर पिलर स्टेट” की अवधारणा का सुझाव किसने दिया था ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) राजा राम मोहन राय
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत के संविधान के मूल अधिकारों (भाग III) का अंश नहीं है ?
(a) मानव दुर्व्यापार और बलात् श्रम का प्रतिषेध
(b) कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
(c) उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की सहभागिता
(d) किसी वृत्ति को करना, या किसी व्यवसाय, व्यापार या कारोबार को आगे बढ़ाना
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन-सी, कपास की खेती के लिए एक भौगोलिक आवश्यकता नहीं है ?
(a) ग्रीष्म-बात में तापमान का 25°C या इससे अधिक हो जाना
(b) सामान्य से हल्की वर्षा
(c) सामान्य दुमट मृदा जो अच्छे अपवहन वाली हो
(d) कम-से-कम 100 तुषारहीन दिनों की बढ़वार अवधि
Show Answer/Hide
65. शीतोष्ण शंकुधारी वन बायोम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) बहुत कम अववृद्धि (झाड़-झंखाड़) इनकी विशेषता
(b) एक वर्ष में इनमें 50 से 100 दिनों की बढ़वार अवधि होती है।
(c) इनमें वार्षिक तापमान में कम परिवर्तन होता है।
(d) इनमें वार्षिक वर्षण के स्थानिक वितरण में उच्च परास होता है।
Show Answer/Hide
66. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I (पहाड़ी का नाम) सूची II (शिखर)
A. अनाइमुडी 1. नीलगिरी
B. डोडाबेट्टा 2. सतपुड़ा
C. धूपगढ़ 3. अरावली
D. गुरु शिखर 4. अन्नामलाई
कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 4 1 2 3
(d) 4 2 1 3
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रवाल भित्ति नहीं पाई जाती हैं ?
(a) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(b) कच्छ की खाड़ी
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) कैम्बे की खाड़ी
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में पटसन (जूट) की खेती सार्थक रूप से नहीं की जाती है ?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. महावंसा के अनुसार, अशोक का झुकाव बुद्ध के धम्म की ओर तब हुआ जब उसके भतीजे निग्रोध ने उसे धर्मसिद्धांत का उपदेश दिया
2. दिव्यवदाना का मानना है कि व्यापारी से भिक्षु (सन्यासी) बने समुद्र नाम के एक व्यक्ति के प्रभाव में आकर अशोक बुद्ध की शिक्षाओं की ओर उन्मुख हुआ।
3. दीपवंसा यह बताता है कि अशोक को बौद्ध धम्म के प्रभाव में लाने वाला प्रमुख व्यक्ति समुद्र है, जो एक व्यापारी का 12-वर्षीय पुत्र था ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1 और 3
Show Answer/Hide
70. कोरोमंडल तट पर भारत के समुद्री सपकों के विषय हमें महत्त्वपूर्ण जानकारिया कारियाँ देने वाले स्थल का नाम बताइए।
(a) भरूकच्छ
(b) करूर
(c) अरिकामेडु
(d) अनुराधापुरा
Show Answer/Hide
71. भारत में सबसे अधिक मात्रा में चिचलिड्स (चिचिल्ड मछली) कहाँ पायी जाती हैं ?
(a) केरल के पश्चजल (बैकवाटर्स) में
(b) सुंदरबन में
(c) नर्मदा में
(d) गोदावरी में
Show Answer/Hide
72. तीसरी शती B.C.E. में किस ग्रीक दार्शनिक “जियोग्राफी” शब्द गढ़ा था ?
(a) यूक्लिड
(b) प्लेटो
(c) एरेटोस्थेनेज
(d) क्लियो
Show Answer/Hide
73. सोलहवीं शताब्दी की संस्कृत रचना, ‘ब्रज भक्ति विलास’ जो उत्तर भारत के ब्रज क्षेत्र पर केंद्रित है, का लेखक कौन है ?
(a) टोडर मल
(b) नारायण भट्ट
(c) चैतन्य
(d) रूप गोस्वामी
Show Answer/Hide
74. बोस-आइंस्टाइन संघनित है
(a) द्रव्य की ठोस अवस्था
(b) द्रव्य की पाँचवीं अवस्था
(c) प्लाज्मा
(d) संघनित द्रव्य की अवस्था
Show Answer/Hide
75. किसी द्रव (तरल) के वाष्पन की दर किस पर निर्भर नहीं होती है?
(a) तापमान पर
(b) वायुमंडल में उघड़े हुए उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल पर
(c) उसके द्रव्यमान पर
(d) आर्द्रता (नमी) पर
Show Answer/Hide
76. रदरफोर्ड का पतले स्वर्ण पर्ण पर ऐल्फा-कण प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में से किसकी खोज के लिए उत्तरदायी है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) परमाणु नाभिक
(d) न्यूट्रॉन
Show Answer/Hide
77. खाद्य शृंखला है
(a) स्वपोषित जीवों के बीच संबंध
(b) दो जीवों के बीच आनुवंशिक पदार्थ का विनिमय
(c) एक जीव से दूसरे जीव को खाद्य (और इस प्रकार ऊर्जा) का पारण
(d) खाद्य बिक्री केन्द्र (फूड आऊटलेट) उपलब्ध करवाने वाला आधुनिक उद्यमी प्रतिष्ठान
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन-सा सक्रिय वहन (पारवहन) है ?
(a) यह विसरण प्रवणता के विरुद्ध किसी पदार्थ गति है जो श्वसन से प्राप्त ऊर्जा के उपयोग के कारण होती है।
(b) यह विसरण प्रवणता के विरुद्ध किसी पदार्थ गति है जो ऊर्जा के उपयोग के बिना होती है।
(c) यह विसरण प्रवणता के विरुद्ध किसी पदार्थ ही गति है जो प्रकाश-संश्लेषण से प्राप्त ऊर्जा के उपयोग के कारण होती है।
(d) यह विसरण प्रवणता के साथ-साथ किसी पदार्थ की गति है जो श्वसन से प्राप्त ऊर्जा के उपयोग के कारण होती है।
Show Answer/Hide
79. प्रकाश-संश्लेषी प्रोकैरियोटिक बैक्टीरिया में क्लोरोफिल किससे संबद्ध होता है ?
(a) प्लैस्टिडों से
(b) झिल्लीमय पुटिकाओं से
(c) केन्द्रकाभों से
(d) गुणसूत्रों से
Show Answer/Hide
80. आप जनांकिकीय लाभांश’ से क्या समझते हैं ?
(a) किसी जनसंख्या में कार्यशील वय के लोगों के एक उच्चतर अंश के कारण आर्थिक वृद्धि की दर में उछाल
(b) देश के विभिन्न हिस्सों में शैक्षिक संस्थानों के विकास के कारण साक्षरता की दर में वृद्धि कार
(c) वैकल्पिक आजीविका व्यवहारों की वृद्धि के कारण लोगों के जीवन के स्तर में उत्थान
(d) सरकारी नीतियों के कारण किसी देश के सकल रोजगार अनुपात में वृद्धि
Show Answer/Hide
Nice
Tumne diya tha paper ? Kitne questions kiye the?
Mene 51 questions kiye jisme 15 wrong hai kya me qualify kar jaunga ?