UPSC CDS Exam (II) 2019 - General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC CDS Exam (II) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

41. निम्नलिखित में से कौन-सा वैयक्तिक प्रयोज्य आय के बराबर है?
(a) वैयक्तिक आय-परिवारों द्वारा भुगतान किए गए प्रत्यक्ष कर और विविध शुल्क, अर्थदड, इत्यादि
(b) निजी आय – निजी कंपनी क्षेत्रको की बचत – कंपनी कर
(c) निजी आय – कर
(d) परिवारों का कुल व्यय – आय कर-प्राप्त उपहार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. किसी मक्त बाजार अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र का संचालन निम्नलिखित में से किस एक की ओर संकेत करता है?
(a) माँग और आपूर्ति के दबावों की अन्योन्यक्रिया
(b) अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति दर का निर्धारण
(c) अर्थव्यवस्था की उपभोग प्रवृत्ति का निर्धारण
(d) अर्थव्यवस्था के पूर्ण रोजगार निर्गत का निर्धारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. इंडेक्सैशन (सूचीकरण) एक विधि है जिसके उपयोग को निम्नलिखित में से किस एक के साथ सम्बद्ध किया जा सकता है ?
(a) मुद्रास्फीति नियंत्रण
(b) मौद्रिक (नाममात्र) GDP आकलन
(c) बचत दर का मापन
(d) मजदूरी प्रतिपूर्ति का नियतन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. कोई कार एकसमान वर्तुल गति में गुज़रती है। कार का त्वरण है
(a) शून्य
(b) एक शून्येतर स्थिरांक
(c) एक शून्येतर किन्तु एक स्थिरांक नहीं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. किसी ध्वनि की गूंज उसके उत्पन्न होने के 5 सेकंड पश्चात् सुनाई देती है । ध्वनि की चाल 340 m/s है । गूंज उत्पन्न करने वाले पहाड़ की ध्वनि के स्रोत से दूरी कितनी है ?
(a) 0.085 km
(b) 0.85 km
(c) 0.17 km
(d) 17 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. एक विद्युत् बल्ब जो 100 w का है, एक दिन में 10 घंटे उपयोग में लाया जाता है । 30 दिन में कितने यूनिट ऊर्जा व्यय होगी?
(a) 1
(b) 10
(c) 30
(d) 300

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह राज्यों (असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों को छोड़कर) में कुछ नियत क्षेत्रों के प्रशासन के लिए विशिष्ट उपबन्ध से संबंधित है।
(b) पाँचवीं अनुसूची के अधीन परामर्श देने के लिए जनजाति सलाहकार परिषदें स्थापित की जाएंगी।
(c) अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों द्वारा या उनमें भूमि के अंतरण का प्रतिषेध या निबंधन करने के लिए विनियम बनाने हेतु राज्यपाल अधिकृत नहीं है।
(d) अनुसूचित क्षेत्रों वाले राज्यों के राज्यपालों को इस प्रकार के क्षेत्रों के प्रशासन के सम्बन्ध में राष्ट्रपति को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. नए राज्यों के गठन और विद्यमान राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. संसद किसी राज्य का क्षेत्र बढा सकती है।
2. संसद किसी राज्य का क्षेत्र घटा सकती है ।
3. संसद किसी राज्य की सीमा में परिवर्तन नहीं कर सकती है।
4. संसद किसी राज्य का नाम नहीं बदल सकती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) केवल 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के किसी राज्य का महाधिवक्ता, सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल की सिफारिशों पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
2. जैसा कि सिविल प्रक्रिया संहिता में दिया गया है, राज्य स्तर पर मौलिक अपीली सलाहकार अधिकारिता उच्च न्यायालयों के पास होती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. संविधान के निम्नलिखित में से किस रूप में ऐकिक और परिसंघीय दोनों प्रकार के संविधान की विशेषताएँ अंतर्विष्ट होती हैं ?
(a) एकात्मक
(b) संघात्मक (फेडरल)
(c) अर्ध-संघात्मक (क्वासी-फेडरल)
(d) अर्घ-एकात्मक (क्वासी-यूनिटरी)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की कोई अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं है ?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तराखंड
(d) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय शहर एक नदी के तट पर स्थित नहीं है ?
(a) आगरा
(b) भागलपुर
(c) भोपाल
(d) कानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. झुमरी तिलैया तथा मंदार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. दक्षिण भारत के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
(a) तापमान का दैनिक परास कम है
(b) वार्षिक तापमान परास कम है
(c) पूरे वर्ष के दौरान तापमान उच्च रहता है
(d) अतिविषम जलवायु अवस्थाएँ पाई जाती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. लिंग संयोजन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) कुछ देशों में, स्त्री-पुरुष अनुपात प्रति हजार महिलाओं के लिए पुरुषों की संख्या के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है।
(b) भारत में, स्त्री-पुरुष अनुपात प्रति हजार पुरुषों के लिए महिलाओं की संख्या के रूप में अभिव्यक्त किया जाता है।
(c) विश्व स्तर पर, स्त्री-पुरुष अनुपात प्रति 100 महिलाओं के लिए लगभग 102 पुरुष है।
(d) एशिया में, स्त्री-पुरुष अनुपात उच्च (अधिक) है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किसके द्वारा दी गई है ?
(a) अमर्त्य सेन
(b) महबूब-उल-हक
(c) सुखमोय चक्रवर्ती
(d) जी.एस. चड्ढ़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. निंबू-वंश के फलों का एक महत्त्वपूर्ण प्रदायक निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) विषुवतीय क्षेत्र
(b) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(c) मरुस्थल क्षेत्र
(d) अल्पार्द्र क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. नयनार कौन थे?
(a) वे जो विष्णु की भक्ति में डूबे हुए थे
(b) वे जो बुद्ध के भक्त थे
(c) वे अग्रणी (लीडर) जो शिव के भक्त थे
(d) वे अग्रणी जो बसवेश्वर के भक्त थे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. सूची 1 को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.         सूची I                       सूची II
(नृजाति क्षेत्रीय ढाँचा) (संबंधित व्यावसायिक खंड)

A. मरुत मक्कल             1. पशुचारक
B. कुरवन मक्कल           2. मछली पकड़ने वाले लोग
C. मुल्लई मक्कल           3. हलवाहा
D. नेयतल मक्कल          4. पहाड़ पर रहने वाले लोग (पहाड़ी जन)
कूट :
.   A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(b) 2 1 4 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्नलिखित में से कौन-सा मुगल बादशाह, नक्शबंदिया नेता ख़्वाजा उबैदुल्लाह अहरार का अनुयायी था ?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!