UPSC CDS Exam (II) 2019 - General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC CDS Exam (II) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

21. निम्नलिखित को उनके लाग किए जाने के कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
1. दि इंडियन फैक्टी ऐक्ट (प्रथम)/भारतीय कारखाना अधिनियम (प्रथम)
2. दि वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट (अधिनियम)
3. दि मॉर्ले-मिंटो रिफॉर्म (सुधार)
4. दि कॉर्नवॉलिस कोड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 1, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भारत के संविधान का अनुच्छेद 371 A किसे असाधारण विशेषाधिकार प्रदान करता है ?
(a) नागालैंड
(b) मिज़ोरम
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के भाग-III के जरिए कितनी आंचलिक परिषदें स्थापित की गई थीं ?
(a) आठ
(b) सात
(c)
(d) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. भारत के संविधान का कौन-सा उपबंध यह व्यवस्था देता है कि भारत के राष्ट्रपति अपने पद की शक्तियों के प्रयोग के लिए भारत के किसी भी न्यायालय के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे?
(a) अनुच्छेद 53
(b) अनुच्छेद 74
(c) अनुच्छेद 361
(d) अनुच्छेद 363

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. कौन-सा कानून यह निर्धारित करता है कि उच्चतम न्यायालय की समस्त कार्यवाही अंग्रेज़ी भाषा में होगी?
(a) भारत के संविधान का अनुच्छेद 145
(b) भारत के संविधान का अनुच्छेद 348
(c) उच्चतम न्यायालय नियमावली, 1966
(d) संसद द्वारा पारित एक अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. भारत में संघीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या, किससे अधिक नहीं हो सकती है?
(a) संसद के सदस्यों की कुल संख्या का 10 प्रतिशत
(b) संसद के सदस्यों की कुल संख्या का 15 प्रतिशत
(c) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या का 10 प्रतिशत
(d) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या का 15 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. भूमध्यसागरीय जलवायु का सर्वाधिक स्पष्ट अभिलक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) परिसीमित भौगोलिक विस्तार
(b) शुष्क ग्रीष्म-त्रातु
(c) शुष्क शीत-ऋतु
(d) मध्यम (सामान्य) तापमान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी नमचा बरखा मीनदी नमचा बरवा में ‘यू’ टर्न 3 लेती है और भारत में प्रविष्ट होती है ?
(a) गंगा
(b) तीस्ता
(c) बराक
(d) ब्रह्मपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. दत्त-ब्रैडले अभिधारणा क्या थी ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्य समिति ने यह निर्णय लिया कि कांग्रेस को भारत की स्वतंत्रता को साकार करने के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए
(b) सोशलिस्ट पार्टी ने साम्राज्यवाद विरोधी संघर्ष में प्रमुख भूमिका निभाने का निर्णय किया
(c) क्रांतिकारी समाजवादी बटुकेश्वर दत्त ने साम्राज्यवाद विरोधी मोर्चे की सफलता हेतु कार्य करने के लिए दस बिंदुओं की एक योजना प्रस्तुत की
(d) यह कम्युनिस्ट पार्टी का एक दस्तावेज़ था, जिसके अनुसार साम्राज्यवाद विरोधी लोगों के मोर्चे को साकार करने में नेशनल (राष्ट्रीय) कांग्रेस एक महती तथा प्रमुख भूमिका निभा सकती थी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ब्रिटिश उपनिवेशी शासन के दौरान भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में खूटकट्टी भूधृति (पट्टा) प्रचलित था ?
(a) बुन्देलखण्ड
(b) कर्नाटक
(c) छोटा नागपुर
(d) मद्रास प्रेसीडेन्सी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. ‘प्लेग्स एंड पीपल्स’ पुस्तक का लेखक कौन था ?
(a) विलियम एच. मैक्नील
(b) डब्ल्यू.आई. थॉमस
(c) रचेल कार्सन
(d) डेविड कैनाडिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. भारतीय कृषि सेवा की शुरुआत निम्नलिखित में से किसने की ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) विलियम बैंटिंक
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड रिपन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. सोलहवीं शती ई. (CE) के दौरान रचित ‘चंडीमंगला’ को निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा गया था ?
(a) संस्कृत
(b) तमिल
(c) बांग्ला (बंगाली)
(d) उड़िया (ओडिया)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. दिसंबर 1962 में, किस सोवियत नेता ने यह घोषणा की थी कि 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के लिए चीन ज़िम्मेदार था ?
(a) खुश्चेव
(b) बुल्गनिन
(c) सुस्लोव
(d) मालेन्कोव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. मेक इन इंडिया’ पहल के संबंध में निम्नलिखित में से 38 कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह वर्ष 2018 में आरम्भ की गई थी।
2. इसका उद्देश्य नवप्रवर्तन को प्रोत्साहित करना है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. SWAYAM क्या है?
(a) स्टडी वेब्स ऑफ ऐक्टिव-लनिंग फॉर यंग ऐस्पाइरिंग माइन्ड्स
(b) स्टडी वेव्स ऑफ ऐक्टिव-लर्निंग फॉर यूथ ऐस्पाइरिंग माइन्ड्स
(c) स्टडी वेब्स ऑफ ऐक्टिव-लर्निंग फॉर यंग ऐस्पीरेशन माइन्ड्स
(d) स्टडी वेव्स ऑफ ऐक्टिव-लर्निंग फॉर यूथ ऑफ ऐस्पीरेशन माइन्ड्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. भारत के संविधान में, भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्य के रूप में निम्नलिखित में से किसकी गणना नहीं की गई है?
(a) सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण करना
(b) प्राकृतिक पर्यावरण का रक्षण और संवर्धन करना
(c) वैज्ञानिक मनोदशा (प्रकृति) तथा जाँच-पड़ताल की भावना का विकास करना
(d) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. निम्नलिखित में से किसने अपनी पुस्तक ‘द मैनेजिरियल रिवोल्युशन’ में यह तर्क दिया है कि प्रबंधकीय वर्ग अपने तकनीकी तथा वैज्ञानिक ज्ञान के बल पर तथा अपने प्रशासनिक कौशलों के कारण सभी औद्योगिक समाजों, पूँजीवादी और साम्यवादी दोनों पर, हावी रहा ?
(a) जेम्स बर्नहम
(b) रॉबर्ट मिशेल्स
(c) गेइटानो मोस्का
(d) विल्फ्रेडो परेटो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. अधिकार-पृच्छा के एक आदेश (रिट ऑफ क्वो-वारंटो) को जारी करने के लिए भारत के संविधान में जो अधिकथित है, उसके अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी शर्त सही नहीं है ?
(a) पद सरकारी हो और उसे विधि द्वारा सृजित किया गया हो
(b) पद अधिष्ठायी (एक मूल पद) होना चाहिए
(c) उस पद के लिए उस व्यक्ति को नियुक्त करने में संविधान या कानून का वहाँ उल्लंघन हुआ हो
(d) नियुक्ति सांविधिक उपबंध के अनुरूप हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!