41. वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(a) अकार
(b) अतिथी
(c) वधू
(d) कूआँ
Show Answer/Hide
Answer – (C)
42. ‘नित्य दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है
(a) सदावर्त
(b) प्रसादी
(c) नित्य भोजनम्
(d) आहार-व्यवस्था
Show Answer/Hide
Answer – (A)
43. ‘जिसे कभी बुढ़ापा न आए’ के लिए प्रयुक्त होने वाला उपयुक्त शब्द होगा
(a) अमर
(b) अविनाशी
(c) अवृद्ध
(d) अजर
Show Answer/Hide
Answer – (D)
44. ‘सन्देह’ का विशेषण होगा —
(a) संदिग्ध
(b) सन्देहास्पद
(c) शंकालु
(d) शक
45. ‘प्रतिबिम्बित’ में विशेष्य होगा –
(a) प्रत्येक बिम्ब
(b) बिम्बित
(c) बिम्ब
(d) प्रतिबिम्ब
Show Answer/Hide
Answer – (D)
46. नीचे दिए गए विकल्पों में तत्सम शब्द चुनिए
(a) गयन्द
(b) सगुन
(c) सकल
(d) मयंक
Show Answer/Hide
Answer – (A)
47. निम्नलिखित शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) अच्छौहिणी
(b) अक्षोहिणी
(c) अक्क्षौहिणी
(d) अक्षौहिणी
Show Answer/Hide
Answer – (D)
48. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है —
(a) कुछ लोग मिष्टान्न के प्रिय होते हैं।
(b) महारानी लक्ष्मीबाई महाराज गंगाधर राव की महिषी थीं ।
(c) व्यवसाय के लिए मुझे आपकी सहायता उपेक्षित है ।
(d) वे ग्राम जनता को जगाने के लिए प्रयासरत हैं।
Show Answer/Hide
Answer – (A)
49. ‘जंगम’ शब्द का सटीक विलोम है।
(a) भयावह
(b) स्थूल
(c) स्थिर
(d) स्थावर
Show Answer/Hide
Answer – (D)
50. निम्नलिखित में से आवृत्तिवाचक विशेषण नहीं है
(a) तिगुना
(b) सब-कुछ
(c) चौगुना
(d) दूना
Show Answer/Hide
Answer – (B)
51. ‘द्रौपदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) पांचाल
(b) सैरन्ध्री
(c) कृष्णा
(d) याज्ञसेनी
Show Answer/Hide
Answer – (A)
52. निम्नलिखित में से ‘अवनि’ का सही पर्यायवाची शब्द है-
(a) अचला
(b) उदधि
(c) अम्बर
(d) अचल
Show Answer/Hide
Answer – (A)
53. ‘विद्युत’ का पर्यायवाची हैं
(a) शर्वरी
(b) दामिनी
(c) तनया
(d) रमणी
Show Answer/Hide
Answer – (B)
54. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘तत्सम-तद्भव’ युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(a) कर्कट – केकड़ा
(b) जगज्जाल – जंजाल
(c) पिप्पल – पीए
(d) फुल्ल – फुड़िया
Show Answer/Hide
Answer – (D)
55. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए –
सूची-I (विशेषण)सूची-II (विशेष्य)
(A) ऐतिहासिक – (1) महिलाएँ
(B) विदुषी – (2) कथा
(C) महती – (3) घटना
(D) रोचक – (4) पुस्तक
कूट –
(a) (A)-1, (B)-2, (C)-3, (D)-4
(b) (A)-1, (B)-2, (C)-4, (D)-3
(c) (A)-3, (B)-2, (C)-1, (D)-4
(d) (A)-3, (B)-1, (C)-2, (D)-4
Show Answer/Hide
Answer – (D)
56. ‘उच्छिष्ट’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है
(a) अभक्ष
(b) अनुच्छिष्ट
(c) अखाद्य
(d) अभुक्त
Show Answer/Hide
Answer – (B)
57. निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दीजिए
(A) संजीव ने मिठाई और पापड़ खाए ।
(B) सीतांशु ने दूध और रोटी खिलाई।
(C) श्याम ने बैल और घोड़ा मोलू लिए।
(D) तुमने रुपये दिया ।
कूट –
(a) केवल A और C शुद्ध वाक्य हैं
(b) A और B शुद्ध वाक्य हैं
(c) A, B, C शुद्ध और D अशुद्ध वाक्य है
(d) C और D शुद्ध वाक्य हैं
Show Answer/Hide
Answer – (C)
58. ‘आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आएं’ – इस अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप होगा
(a) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएं।
(b) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने गए थे।
(c) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आते।
(d) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएंगे।
Show Answer/Hide
Answer – (A)
59. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
सूची-II (पर्याय) सूची-I ( शब्द)
(a) खर – गर्दभ
(b) आँख – लोचन
(c) इंद्र – पुरंदर
(d) गंगा – मृगांक
Show Answer/Hide
Answer – (D)
60. ‘अप्रत्याशित’ शब्द के लिए कौन-सा वाक्य उपयुक्त है?
(a) जिसकी आशा की गई हो ।
(b) जिसकी आशा न की गई हो ।
(c) जिसकी संभावना हो ।
(d) जो अवश्य होने वाला हो ।
Show Answer/Hide
Answer – (B)