21. ‘सूर्यसुता’ पर्यायवाची है –
(a) नर्मदा का
(b) कावेरी का
(c) संग का
(d) यमुना का
Show Answer/Hide
Answer – (D)
22. ‘नारियल’ शब्द का तत्सम होगा –
(a) नवनीत
(b) निर्वहण
(c) नारिकेल
(d) कठोर
Show Answer/Hide
Answer – (C)
23. ‘खूबसूरत और काला ईरानी घोड़ा मैदान में दौड़ रहा है’ – वाक्य में हैं
(a) तीन विशेषण, एक विशेष्य
(b) तीन विशेषण, दो विशेष्य
(c) दो विशेषण, दो विशेष्य
(d) दो विशेषण, एक विशेष्य
Show Answer/Hide
Answer – (A)
24. निम्नलिखित शब्दों में शुद्ध शब्द है –
(a) महात्म्य
(b) माहात्म्य
(c) महात्म
(d) माहातम्य
Show Answer/Hide
Answer – (C)
25. ‘मसृण’ का विलोम है
(a) मलिन
(b) रूक्ष
(c) रूपाक्ष
(d) स्निग्ध
26. अशुद्ध विलोम युग्म का चयन कीजिए –
(a) ऐश्वर्य – अनैश्वर्य
(b) ऋजु – वक्र
(c) कर्कश – मधुर
(d) ऐहिक – लौकिक
Show Answer/Hide
Answer – (D)
27. ‘परित्यक्ता’ शब्द का प्रयोग होता है –
(a) उस स्त्री के लिए जिसके पुत्र-पति हों।
(b) उस स्त्री के लिए जो पति के द्वारा छोड़ दी गई हो ।
(c) उस स्त्री के लिए जो पर पुरुष से प्रेम करती हो।
(d) उस स्त्री के लिए जिसका पति मर गया हो ।
Show Answer/Hide
Answer – (B)
28. ‘युद्ध लड़ने की उत्सुकता’ के भाव को अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है –
(a) युद्धोन्मुख
(b) जिज्ञासु
(c) युयुत्सा
(d) उत्कंठी
Show Answer/Hide
Answer – (C)
29. विशेषण के द्वारा जिस संज्ञा की व्याप्ति निर्धारित होती है, उसे कहते हैं –
(a) विशेषण
(b) अव्यय
(c) विशेष्य
(d) क्रिया – विशेषण
Show Answer/Hide
Answer – (C)
30. ‘हरीतकी’ का तद्भव शब्द है –
(a) हरड़
(b) हार
(c) हरियाली
(d) हरा
Show Answer/Hide
Answer – (A)
31. ‘अहि’ का पर्यायवाची है :
(a) सर्प
(b) कान
(c) मुख
(d) पृथ्वी
Show Answer/Hide
Answer – (A)
32. ‘प्रशंसा’ का पर्यायवाची है
(a) कृशानु
(b) कुम्भिल
(c) श्लाघा
(d) अमर्ष
Show Answer/Hide
Answer – (C)
33. ‘मूक’ का विलोम शब्द है –
(a) मृदु स्वर
(b) कटुभाषी
(c) बधिर
(d) वाचाल
Show Answer/Hide
Answer – (D)
34. निम्नांकित वाक्यों में एक वाक्य अशुद्ध है, उसे पहचानिए
(a) सब्ज़ी मँहगी है।
(b) उपरोक्त पंक्ति अच्छी नहीं है।
(c) मोहन पौधे सींच रहा है।
(d) गीता ने पत्र लिखा ।
Show Answer/Hide
Answer – (B)
35. ‘स्वेद से उत्पन्न होने वाला’ के लिए एक शब्द है
(a) उष्मज
(b) स्वेदज
(c) अण्डज
(d) द्विज
Show Answer/Hide
Answer – (B)
36. ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है –
(a) युधिष्ठिर
(b) युद्धस्थिर
(c) युद्धाभ्यास
(d) युद्धष्ठिर
Show Answer/Hide
Answer – (A)
37. ‘दृश्य मनोरम था’ इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है
(a) भाववाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) निर्देशक विशेषण
Show Answer/Hide
Answer – (B)
38. ‘औरस’ का विलोम है
(a) प्रापक
(b) विरसं
(c) नीरस
(d) दत्तक
Show Answer/Hide
Answer – (D)
39. ‘कामदेव’ का पर्यायवाची हैं
(a) पुष्पधन्वा
(b) पुरन्दर
(c) भूतेश
(d) जनार्दन
Show Answer/Hide
Answer – (A)
40. ‘बाएँ हाथ से तीर चलाने वाला’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है
(a) सव्यसाची
(b) वामउदग्र
(c) वामहस्ती
(d) वामशर
Show Answer/Hide
Answer – (A)