101. निम्नलिखित में से किसने जलियांवाला बाग हत्याकांड से दुखी होकर वायसराय की कार्यकारिणी परिषद से इस्तीफा दे दिया था ?
1. चेट्टूर शंकरन नायर
2. ईश्वरी प्रसाद
3. मुहम्मद शफी
4. इकबाल नारायण गुरटू
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 4
(b) केवल 1
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित में से कौन-सा / से जिले उत्तर प्रदेश में देवी पाटन मंडल का हिस्सा है / हैं ?
1. बस्ती
2. बहराइच
3. बलरामपुर
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
103. भारत में निम्नलिखित चुनाव सुधारों पर विचार कीजिए तथा इन्हें सबसे पहले से लेकर आखिरी तक के सही कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
1. मतदाता फोटो पहचान पत्र
2. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
3. वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल
4. नोटा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 1, 2, 3, 4
Show Answer/Hide
104. वैश्विक पर्यावरण सुविधा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है/हैं ?
1. इसकी स्थापना 1991 में हुई थी ।
2. केवल विकसित देश ही इसके दाता (डोनर) हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
105. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचिको नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची – I ( सतत विकास लक्ष्य) – सूची-II (लक्ष्य का क्षेत्र)
A. लक्ष्य 1 – 1. स्वच्छ जल और स्वच्छता
B. लक्ष्य 3 – 2. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
C. लक्ष्य 4 – 3. गरीबी के सभी रूपों में खत्म करना
D. लक्ष्य 6 – 4. अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 3 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वैश्विक वेतन 2024-25 जारी की गई है ?
1. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
2. विश्व बैंक
3. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
107. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सू के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची-I (पत्तन) – सूची-II (राज्य)
A. पारादीप – 1. तमिलनाडु
B. तूतिकोरिन – 2. केरल
C. काकीनाडा – 3. ओडिशा
D. अलप्पुझा – 4. आन्ध्र प्रदेश
कूट :
. A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 1 3 4 2
(c) 1 3 2 4
(d) 3 1 2 4
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हवा से हल्की है/हैं ?
1. हाइड्रोजन क्लोराइड
2. सल्फर डाइऑक्साइड
3. हीलियम
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
109. पूर्वोत्तर के लिए महिला उद्यमिता कार्यक्रम “स्वावलंबिनी”, निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है ?
1. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
2. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 3. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित को उनके शासन के कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर
1. बाजीराव I
2. बालाजी बाजीराव
3. बालाजी विश्वनाथ
4. माधव राव I
कूट :
(a) 3, 1, 4, 2
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 1, 2, 4
Show Answer/Hide